इनकम टैक्स अधिकारियों के पास क्या क्या शक्तियाँ होती है ?What are the powers of Income Tax officials?
आयकर अधिकारियों की शक्तियाँ ( Power of Income Tax Officer ) आयकर अधिकारियों के प्रमुख अधिकार एवं शक्तियाँ इस प्रकार है - ( i ) न्यायिक अधिकार :- कर निर्धारण अधिकारी को किसी मामले की कारवाई के विषय में वे सभी अधिकार प्राप्त हैं जो सिविल प्रोसीजर कोड , 1908 के अधीन किसी न्यायालय को प्राप्त हैं । ( 2 ) प्रवेश तथा जाँच करने का अधिकार :- कर निर्धारण अधिकारी को यह अधिकार है कि वह अपने क्षेत्र में किसी भी स्थान पर प्रवेश कर सकता है । ( III ) तलाशी लेने एवं कब्जा करने का अधिकार - निदेशक या आयकर कमिश्नर द्वारा अधिकृत किए जाने पर किसी भी मकान इत्यादि की तलाशी ले सकता है एवं तलाशी हासिल हुई वस्तुओं , दस्तावेजों , बहीखातों को अपने कब्जे में ले सकता है । ( iv ) सूचनाएँ प्राप्त करने का अधिकार - कर - निर्धारण अधिकारी को किसी फर्म अविभाजित परिवार इत्यादि से आवश्यक लेखा पुस्तकें , रिकॉर्ड तथा सूचनाएँ प्राप्त करने का अधिकार है । ( v ) बहीखातों एवं प्रलेखों के निरीक्षण का अधिकार - कर - निर्धारण अधिकारी बहीखाते या अन्य प्रलेखों का निरीक्षण कर सकता...