किशोर अभियुक्त के विचारण के सम्बन्ध में एक आवेदन पत्र की Drafting करो। Drafting करते हुए उन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा करो जोकि बहुत ही जरूरी हैं।
किशोरों के मामले में अधिकारिता से सम्बन्धित यदि आवेदन की Drafting करनी हो तो किन-किन बातों का विशेष ध्यान देना चाहिये। यदि वह अभियुक्त हिरासत में हो। यदि हम Drafting की बात करते तो आप की Drafting सीधी और बहुत ही सरल भाषा में होना बहुत आवश्यक है जिससे मजिस्ट्रेट आप की बात को भलिभाँति पढकर ही समझ जाये। या कहे कि एक नजर में ही पूरा मामला क्या है उसको अवगत करना Drafting होती है। इस बात को हम एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं। उदा०:- A नामक व्यक्ति को किसी ऐसे अपराध में पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है, जोकि मृत्युदण्ड या आजीवन कारावास से दण्डनीय नहीं है जो अपराध A द्वारा किया गया है उस तारीख को जब वह न्यायालय के समक्ष हाजिर हुआ या लाया गया सोलह वर्ष से कम है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय द्वारा या किसी ऐसे न्यायालय द्वारा किया जा सकता है जिसे बालक अधिनियम, 1960 या किशोर अपराधियों के उपचार, प्रशिक्षण और पुनर्वास के लिये उपबन्ध करने वाली तत्समय प्रवृत किसी अन्य विधि के अधीन विशेष रूप से सशक्त किया किया गया है। किशोर अभ...