Income Tax में' Losses एवं उनकी पूर्ति करना ' क्या होता है ? [ What is meant by carry forward and Set off of losses income taxes ?]
( Carry forward and set off of losses terms of incomethe tax) :- जब किसी finace year के उसी वर्ष के विभिन्न sources शीर्षकों के profits में से पूरी नहीं की जा सकती तो ऐसे अपूरित हानि को अगले वर्षों के लाभों में से पूरा करने के लिए आगे से जाया जाता है तथा अगले वर्षों के लाभों में से पूरा किया जाता है । इसी को ' हानियों को आगे ले जाना तथा उनकी पूर्ति करना ' कहते हैं । इस सम्बन्ध में निम्न बातें ध्यान देने योग्य हैं :- ( 1 ) केवल निम्नलिखित हानियों को ही आगे ले जाकर अगले वर्षों में पूरित किया जा सकता है- ( अ ) ' मकान - सम्पति से आय ' शीर्षक की हानि ; ( ब ) ' व्यापार अथवा पेशे से लाभ या प्राप्तियाँ ' शीर्षक की हानियाँ ; ( स ) सट्टे के व्यापार की हानि ; ( द ) ' पूँजो लाभ ' शीर्षक की हानि ; ( य ) घुड़ - दौड़ के घोड़ों के स्वामित्त्व एवं रख - रखाव के कार्य से उत्पन्न ' अन्य साधनों से आय ' शीर्षक की हानि । किसी भी अन्य शीर्षक की हानि को पूर्ति हेतु आगे नहीं ले लाया जा सकता है । ( 2 ) केवल वही करदाता , जिसे हानि हुई है , उसको पूर्...