Skip to main content

Posts

Showing posts with the label RIGHT TO INFORMATION

अग्रिम जमानत याचिका का क्या अर्थ होता है ? What is the meaning of anticipatory bail petition?

सूचना का अधिकार right to Information Act,2005

  भारत एक लोकतांत्रिक गणराज्य है अर्थात भारतीय संविधान के अंतर्गत जिस शासन व्यवस्था की स्थापना की गई है वह जनता में से जनता के द्वारा जनता के लिए चुने गए व्यक्तियों का शासन है लोकतांत्रिक व्यवस्था में आम आदमी ही देश का असली मालिक होता है इसलिए मालिक होने के नाते जनता को यह जानने का हक है कि जो सरकार की सेवा के लिए बनाई गई है वह क्या कहां और कैसे कार्य कर रही है इस संदर्भ म “महात्मा गांधी ने उचित ही कहा है कि वास्तविक स्वराज केवल कुछ लोगों द्वारा सत्ता प्राप्त कर लेने से ही नहीं होता अपितु यह तभी सार्थक होता है जब सत्ता के दुरुपयोग का विरोध करने की शक्ति जनता में निहित हो” अतः भारत सरकार ने सदैव अपने नागरिकों के जीवन को सहस विचारों एवं सुलभ बनाने हेतु बल दिया है इसी लक्ष्य को सामने रखते हुए भारत में लोकतांत्रिक प्रणाली को पारदर्शी हम उत्तरदाई बनाने हेतु सूचना का अधिकार अधिनियम पारित किया गया है.💐                इतना ही नहीं प्रत्येक नागरिक सरकार के संचालन हेतु कार्य का भुगतान करता है इसलिए नागरिकों को यह जानने का पूरा अधिकार है कि उनके द्वारा कर के रूप में दिया गया पैसा कहां एवं कैसे ख

राज्य सूचना आयोग: State information commission

  राज्य सूचना आयोग का गठन -                        प्रत्येक राज्य सरकार राजपत्र में अधिसूचना द्वारा राज्य का नाम सूचना आयोग के नाम से ज्ञात एक निकाय का गठन करेगी जो ऐसी शक्तियों का प्रयोग और ऐसे कृत्य का पालन करेगा जो इस अधिनियम के अधीन  दिए  जाएं       राज्य सूचना आयोग निम्नलिखित से मिलकर बनेगा - राज्य मुख्य सूचना आयुक्त 10 से अनादि कितनी संख्या में राज्य सूचना आयुक्त जितने आवश्यक समझे जाएं राज्य मुख्य सूचना आयुक्त राज्य सूचना आयुक्तों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा निम्नलिखित से मिलकर बनी है किसी समिति की सिफारिश पर की जाएगी - मुख्यमंत्री जो समिति का अध्यक्ष होगा विधानसभा में विपक्ष का नेता मुख्यमंत्री द्वारा नाम निर्देशित किया जाने वाला मंत्रिमंडल का सदस्य स्पष्टीकरण:          शंकाओं को दूर करने के प्रयोजनों के लिए यह घोषित किया जाता है कि जहां विधानसभा में विपक्षी दल के नेता को उस रूप में मान्यता नहीं दी गई है वहां विधानसभा में सरकार की विपक्षी है कल सबसे बड़े समूह के नेता को विपक्षी दल का नेता माना जाएगा.              राज्य सूचना आयोग के कार्यों का साधारण अधीक्षण निर्देशन और प्रबंधन

केंद्रीय सूचना आयोग का गठन: Constitutional of Central information commission

  ( 1) केंद्रीय सरकार राजपत्र में अधिसूचना द्वारा केंद्रीय सूचना आयोग के नाम से ज्ञात एक निकाय का गठन करेगी जो ऐसी शक्तियों का प्रयोग और ऐसे कृतियों का पालन करेगा जो उसे इस अधिनियम के अधीन दिया जाए. ( 2) केंद्रीय सूचना आयोग निम्नलिखित से मिलकर बनेगा -             )) मुख्य सूचना आयुक्त             )) 10 से अधिक उतनी संख्या में केंद्रीय सूचना आयुक्त जितने आवश्यक समझे जाएं ( 3) मुख्य सूचना  आयुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा निम्नलिखित से मिलकर बनी समिति की सिफारिश पर की जाएगी प्रधानमंत्री जो समिति का अध्यक्ष होगा लोकसभा में विपक्ष का नेता प्रधानमंत्री द्वारा निर्दिष्ट संघ मंत्रिमंडल का एक मंत्री स्पष्टीकरण: -             संख्याओं के निवारण के प्रयोजन के लिए यह घोषित किया जाता है कि जहां लोकसभा में विपक्ष के नेता को उस रूप में मान्यता नहीं दी गई है वहां लोकसभा में सरकार के विपक्षी एकल सबसे बड़े समूह के नेता को विपक्ष का नेता समझा जाएगा            केंद्रीय सूचना आयोग के कार्यों का साधारण अधीक्षण निर्देशन और प्रबंधन मुख्य सूचना आयुक्त में निहित होगा जिसकी सहायता सूचनाएं