हवाई युद्ध नियमों के कुछ मौलिक सिद्धांत है जिनका पालन हवाई युद्ध में किया जाता है। प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय विधि शास्त्री ओपेनहाइम (Openheim)के अनुसार यह निम्नलिखित है (1) मानवीयता का सिद्धांत: इसके अंतर्गत आवश्यकता से अधिक क्रूरता और हिंसा का प्रयोग नहीं करना है (2) युद्ध ना करने वाली जनता पर सीधा आक्रमण करने का निषेध। (3) तटस्थ देशों को किसी युद्ध मान देशों के विरुद्ध तैयारी का अथवा लड़ाई का क्षेत्र ना बनाना। हेग सम्मेलन (The Hague coference):- पहले गुब्बारों द्वारा या जहाजों द्वारा विस्फोटक द्रव्य फेंकने का कार्य होता था परंतु सन 1899 से पहले हेग सम्मेलन में इस पर पाबंदी लगाई गई। सन् 1907 के दूसरे हेग सम्मेलन तथा वायुयानों के तथा हवाई लड़ाई से क्षेत्र में नए अविष्कारों के कारण परिस्थिति बदल गई और कई राज्य इस विषय पर पाबंदी नहीं लगाना चाहते थे। इस अधिवेशन में निम्नलिखित नियमों पर आम सहमति हुई- (1)असैनिक जनता को डराने या आतंकित करने के उद्देश्य से इसे हानि पहुंचाने के प्रयोजन से अथवा सैनिक स्वरूप रखने वाली वैधानिक संपत्ति का विध्वंस करने के लिए बम बरसा नहीं की जा सकती। (2
this blog is related LLB LAWS ACTS educational and knowledegeble amendments CRPC,IPC acts.