कंपनी विवरण पत्रिका से आशय एवं परिभाषा( meaning and definition of company prospectus): - कंपनी अधिनियम की धारा 2(70)2013 के अनुसार प्रविवरण पत्रिका का आशय ऐसे प्रपत्र से है जो प्रविवरण की तरह वर्णित या निर्गमित किया जाता है और ऐसे नोटिस परिपत्र विज्ञापन या अन्य प्रपत्रों को शामिल करता है जो जनता से निक्षेप आमंत्रित करते हैं या जो एक समामेलित संस्था के अंशों तथा ऋण पत्रों के क्रय करने के लिए जनता से प्रस्ताव आमंत्रित करता है। इस प्रकार का विवरण या विवरण पत्र एक प्रकार की जनता के प्रति कंपनी के अंश या डिवेंचर खरीदने की अपील है। ऐसा विज्ञापन जिससे जनता के प्रति एनसीआर डिवेंचर प्रस्तावित किए जाते हैं प्रोस्पेक्टस माना जाता है। अंशों और डिबेन्चरों के लिए प्रार्थना पत्र बांटे नहीं जा सकते जब तक कि उनके साथ ऐसा एक दस्तावेज ना दिया जाए जिसमें प्रोस्पेक्टस कि वे मुख्य मुख्य बातें बताई गई हो जो सरकार द्वारा निर्धारित हो। इसका प्रभाव यह है कि अब तो केवल एक ऐसा दस्तावेज प्रार्थना पत्रों के साथ देना होगा जो प्रोस्पेक्टस के मुख्य लक्ष्य दर्शाया करे।कोलकता उच्च न्यायाल
this blog is related LLB LAWS ACTS educational and knowledegeble amendments CRPC,IPC acts.