सरकारी नौकरी और आपराधिक केस एक सरल गाइड→ सरकारी नौकरी पाने या उसे बनाए रखने के लिए व्यक्ति का साफ-सुथरा रिकॉर्ड होना बेहद जरूरी है। अगर किसी व्यक्ति पर कोई आपराधिक केस दर्ज है, तो इससे उसके सरकारी नौकरी में परेशानी खड़ी हो सकती है। सरकारी सेवकों के लिए नियम काफी सख्त होते हैं, और हर राज्य के अपने अलग-अलग नियम हो सकते हैं, पर ज्यादातर मामलों में यह नियम सामान्य होते हैं। इस ब्लॉग में हम यह समझेंगे कि किसी सरकारी कर्मचारी पर अगर आपराधिक केस दर्ज हो जाता है, तो क्या-क्या प्रभाव हो सकते हैं और इससे कैसे निपटा जा सकता है। इसके साथ ही, हम यह भी समझेंगे कि सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे व्यक्ति पर आपराधिक केस का क्या असर पड़ता है। पुलिस केस और सरकारी नौकरी→ जब किसी सरकारी कर्मचारी पर पुलिस केस दर्ज होता है, तो यह उसकी नौकरी के लिए गंभीर चुनौती बन सकता है। आमतौर पर, अगर केस ऐसा हो जो नैतिक अधमता (moral turpitude) से जुड़ा हो या जिसमें तीन साल से ज्यादा की सजा का प्रावधान हो, तो उस कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया जाता है। उदाहरण:→ मान लीजिए कि किसी सरकारी ...