इनकम टैक्स अधिकारियों के पास क्या क्या शक्तियाँ होती है ?What are the powers of Income Tax officials?
आयकर अधिकारियों की शक्तियाँ ( Power of Income Tax Officer )
आयकर अधिकारियों के प्रमुख अधिकार एवं शक्तियाँ इस प्रकार है -
( i ) न्यायिक अधिकार :- कर निर्धारण अधिकारी को किसी मामले की कारवाई के विषय में वे सभी अधिकार प्राप्त हैं जो सिविल प्रोसीजर कोड , 1908 के अधीन किसी न्यायालय को प्राप्त हैं ।
( 2 ) प्रवेश तथा जाँच करने का अधिकार :- कर निर्धारण अधिकारी को यह अधिकार है कि वह अपने क्षेत्र में किसी भी स्थान पर प्रवेश कर सकता है ।
( III ) तलाशी लेने एवं कब्जा करने का अधिकार - निदेशक या आयकर कमिश्नर द्वारा अधिकृत किए जाने पर किसी भी मकान इत्यादि की तलाशी ले सकता है एवं तलाशी हासिल हुई वस्तुओं , दस्तावेजों , बहीखातों को अपने कब्जे में ले सकता है ।
( iv ) सूचनाएँ प्राप्त करने का अधिकार - कर - निर्धारण अधिकारी को किसी फर्म अविभाजित परिवार इत्यादि से आवश्यक लेखा पुस्तकें , रिकॉर्ड तथा सूचनाएँ प्राप्त करने का अधिकार है ।
( v ) बहीखातों एवं प्रलेखों के निरीक्षण का अधिकार - कर - निर्धारण अधिकारी बहीखाते या अन्य प्रलेखों का निरीक्षण कर सकता है , उन पर चिह्न बना सकता है एवं जरूरत पड़ने पर उनकी नकल ले सकता है ।
( vi ) गवाही अथवा बयान लेना- आयकर अधिकारी किसी व्यक्ति से शपथ के आधार पर गवाही या बयान ले सकता है
( vii ) खर्च का विवरण माँगने का अधिकार- किसी करदाता के द्वारा उत्सव अन आयोजन पर किए गए खर्चों का वह विवरण माँग सकता है ।
( viii ) पूछताछ के लिए नोटिस देना - कर - निर्धारण अधिकारी कर निर्धारण करने से पूर्व कोई पूछताछ करने के लिए आयकर अधिनियम की धारा 142 के अंतर्गत नोटिस भेज सकता है ।
( ix ) कर का निर्धारण करना - कर - निर्धारण अधिकारी को अधिकार है कि वह आयकर अधिनियम की धाराएँ 143 , 144 , 147 तथा 148 के अंतर्गत कर - निर्धारण कर सकता है ।
( x ) बंधक के रजिस्टरों का निरीक्षण कर निर्धारण अधिकारी किसी कम्पनी के सदस्यों ऋण पत्र धारियों या बंधक के रजिस्टर ओं का इन्फेक्शन कर सकता है ।
( xi ) फर्म का पंजीकरण ( रजिस्ट्रेशन ) करना तथा निरस्त करना :
आयकर की दृष्टि से कर निरीक्षण अधिकारी को फर्म का पंजीकरण करने तथा निरस्त करने का अधिकार है ।
( xii ) कर वापसी के समायोज न का अधिकार ।
( xiii ) पुन : कर निर्धारण का अधिकार
( xiv ) स्थाई खाता संख्या ( PAN ) का आबटन ।
( xvi ) कर वापसी के लिए आदेश देने का अधिकार
( xv ) अपोलेट ट्रिब्यूनल में अपील में दिए गए निर्णय के खिलाफ अपील करने का अधिकार ।
( xvil ) करदाता को अपने लेखों का अंकेक्षण करवाने के लिए आदेश देने का अधिकार ।
( xvii ) अग्रिम कर माँगने हेतु नोटिस निर्गत करने का अधिकार
( xix ) कर का भुगतान न करने पर दंड लगाने का अधिकार
( xxx ) करदाता को आय की विवरणी जमा करने के लिए नोटिस जारी करना ।
( xxxi ) उद्गम स्थान पर कर की कटौती से मुक्ति का प्रमाण - पत्र जारी करना इत्यादि ।
Power of Income Tax Officer
The main rights and powers of Income Tax officers are as follows -
(i) Judicial Powers:- The Assessing Officer shall have all the powers, which are available to a court under the Civil Procedure Code, 1908, regarding the proceedings of a case.
(2) Right of entry and inspection:- The Assessing Officer has the right to enter any place in his area.
(III) Right to search and seize - When authorized by the Director or Commissioner of Income Tax, can search any house etc. and can take possession of the searched items, documents, ledgers.
(iv) Right to receive information - The Assessing Officer has the right to receive necessary books of account, records and information from any firm, undivided family, etc.
(v) Right to inspect books and documents - The Assessing Officer can inspect books or other documents, make marks on them and take copies of them if necessary.
(vi) Taking of evidence or statement - The Income-tax Officer may take evidence or statement from any person on oath
(vii) Right to ask for details of expenditure- He can ask for the details of the expenses incurred by any taxpayer on the celebration or event.
(viii) Giving notice for inquiry - The Assessing Officer may send a notice under section 142 of the Income-tax Act for making an inquiry before making an assessment.
(ix) Assessment of tax - The Assessing Officer has the right to assess tax under sections 143, 144, 147 and 148 of the Income Tax Act.
(x) By inspecting the registers of mortgagees, the Assessing Officer may infect the registers of members, debenture holders or mortgagees of a company.
(xi) Registration and cancellation of firm:
From the point of view of income tax, the tax inspection officer has the right to register and cancel the registration of the firm.
(xii) Right to set off tax refund.
(xiii) Power of reassessment
(xiv) Allotment of Permanent Account Number (PAN).
(xvi) Power to make orders for refund of tax
(xv) Right to appeal against the decision in appeal to the Appellate Tribunal.
(xvill) Power to order the taxpayer to get his accounts audited.
(xvii) Power to issue notice for demand of advance tax
(xix) Power to impose penalty for non-payment of tax
(xxx) Issue of notice to the taxpayer for submission of return of income.
(xxxi) Issue of certificate of exemption from deduction of tax at source, etc.
Comments
Post a Comment