खतरनाक पशु तथा खतरनाक मार के रखने के संबंध मे दायित्व की प्रकृति और विस्तार का क्या मतलब है ?What is meant by the nature and extent of liability in relation to the keeping of dangerous animals and dangerous kills?
अपनी भूमि पर खतरनाक वस्तुओं को एकत्र करने से उत्पन्न होने वाले खतरे से सम्बन्धित दायित्व (राइलैंड्स बनाम फ्लेचर का नियम) प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सम्पत्ति का उपयोग करने का अधिकार है, किन्तु वह उसका उपयोग अस्वाभाविक ढंग से नहीं कर सकता। राइलैंड्स बनाम फ्लेचर के वाद में यह सिद्धान्त प्रतिपादित किया गया कि जिस वस्तु के छूट निकलने से अन्य व्यक्ति को क्षति पहुँचने की सम्भावना हो, उसे अपनी भूमि पर एकत्र करने का कार्य प्रतिवादी अपने व्यक्तिगत दायित्व पर कर सकता है। इस वाद के तथ्य इस प्रकार थे- राइलॅंड्स ने अपनी भूमि पर एक जलाशय के निर्माण के लिये सक्षम स्वतन्त्र ठेकेदारों को नियोजित किया। काम के दौरान ठेकेदारों ने राइलैंड्स की भूमि पर कुछ पुरानी खान की सुरंगें और मार्ग पाये। इन सुरंगों को सम्बन्ध राइलैंड्स के एक पड़ोसी फ्लेचर की खानों से था, किन्तु किसी को इस बात का सन्देह नहीं हुआ; क्योंकि वे मिट्टी से भरे जान पड़ते थे। बाद में जब जलाशय भर गया तब पानी तलहटी को फोड़कर सुरंगों से होकर नीचे गया और कुछ पुरानी त्यक्त कोयले की खानों से बहता हुआ निकला जिसका किसी को पता नह...