- Get link
- X
- Other Apps
परमिटों की आवश्यकता:- ( 1 ) किसी मोटर यान का स्वामी सार्वजनिक स्थान में उस यान का परिवहन यान के रूप में उपयोग , चाहे उस यान से वास्तव में यात्री या माल का वहन किया जा रहा है , या नहीं , उस परमिट की शर्तों के अनुसार ही करेगा या करने की अनुज्ञा देगा जो उस स्थान में उस रीति से , जिससे उस यान का उपयोग प्राधिकृत करते हुए प्रादेशिक या राज्य परिवहन प्राधिकरण या किसी विहित प्राधिकारी के द्वारा दिया गया है या प्रतिहस्ताक्षरित किया गया है परन्तु मंजिली गाड़ी परमिट ऐसी किन्हीं शर्तों के अधीन रहते हुए , जो परमिट में विनिर्दिष्ट की जाए , उस यान का उपयोग ठेका गाड़ी के रूप में करने के लिए प्राधिकृत करेगा । परन्तु यह और कि मंजिली गाड़ी परमिट से , ऐसी किन्हीं शर्तों के अधीन रहते हुए जो परमिट में विनिर्दिष्ट की जाएँ , उस यान का उपयोग माल वाहन के रूप में करना , भले ही वह यात्रियों का वहन कर रहा हो या नहीं , प्राधिकृत किया जा सकेगा । Requirement of permits.- (1) The owner of a motor vehicle may, whether or not the vehicle is actually carrying passen...