Skip to main content

भारत में दहेज हत्या में क्या सजा का प्रावधान है ? विस्तार से चर्चा करो।

राज्य सरकार की सडक परिवहन को नियत्रण करने की शक्तियाँ और उनके परमिटों की आवश्यकता सम्बंधित जरुरतें

परमिटों की आवश्यकता:- ( 1 ) किसी मोटर यान का स्वामी सार्वजनिक   स्थान में उस यान का परिवहन यान के रूप में उपयोग , चाहे उस यान से वास्तव में यात्री या माल का वहन किया जा रहा है , या नहीं , उस परमिट की शर्तों के अनुसार ही करेगा या करने की अनुज्ञा देगा जो उस स्थान में उस रीति से , जिससे  उस यान का उपयोग प्राधिकृत करते हुए प्रादेशिक या राज्य परिवहन प्राधिकरण या किसी विहित प्राधिकारी के द्वारा दिया गया है या प्रतिहस्ताक्षरित किया गया है 


  परन्तु मंजिली गाड़ी परमिट ऐसी किन्हीं शर्तों के अधीन रहते हुए , जो परमिट में विनिर्दिष्ट की जाए , उस यान का उपयोग ठेका गाड़ी के रूप में करने के लिए प्राधिकृत करेगा ।

   परन्तु यह और कि मंजिली गाड़ी परमिट से , ऐसी किन्हीं शर्तों के अधीन रहते हुए जो परमिट में विनिर्दिष्ट की जाएँ , उस यान का उपयोग माल वाहन के रूप में करना , भले ही वह यात्रियों का वहन कर रहा हो या नहीं , प्राधिकृत किया जा सकेगा  ।
Requirement of permits.- (1) The owner of a motor vehicle may, whether or not the vehicle is actually carrying passengers or goods, use that vehicle as a transport vehicle in a public place subject to the conditions of such permit.  shall do or permit to be done in such place the manner in which it is given or countersigned by the Regional or State Transport Authority or any prescribed authority authorizing the use of such vehicle



 Provided that a stage carriage permit shall, subject to any such conditions as may be specified in the permit, authorize the use of the vehicle as a contract carriage.


 Provided further that a stage carriage permit may, subject to such conditions as may be specified in the permit, authorize the use of the vehicle as a goods carriage, whether carrying passengers or not.  .

        परन्तु यह और भी कि माल - वाहन परमिट ऐसी किन्हीं शर्तों के अधीन रहते हुए जो परमिट में विनिर्दिष्ट की जाएँ , उसके धारक द्वारा चलाए जाने वाले व्यापार या कारोबार के लिए या उसके सम्बन्ध में माल का वहन करने के लिए यान का उपयोग करना प्राधिकृत करेगा ।


 ( 2 ) माल - वाहन परमिट का धारक , यान का उपयोग किसी ट्रेलर या अर्द्ध - ट्रेलर के , जो उसके स्वामित्व के अधीन नहीं है , खींचने के लिए ऐसी शर्तों के अधीन रहते हुए कर सकेगा जो विहित की जाएँ ।


 [ परन्तु किसी संधियुक्त यान का परमिटधारक उस संधियुक्त यान के मूल गति उत्पादक का प्रयोग किसी अन्य अर्द्ध ट्रेलर के लिए कर सकेगा । ] 


( 3 ) उपधारा ( 1 ) के उपबन्ध निम्नलिखित को लागू नहीं होंगे , अर्थात ( क ) कोई ऐसा परिवहन यान जो केन्द्रीय सरकार या किसी राज्य सरकार स्वामित्वाधीन है और ऐसे सरकारी प्रयोजनों के लिए उपयोग में लाया जाता है जिनका किसी वाणिज्यिक उद्यम से कोई सम्बन्ध नहीं है ; 

Provided further that a goods carriage permit shall, subject to any such conditions as may be specified in the permit, authorize the use of the vehicle for carrying goods for or in connection with the trade or business carried on by the holder thereof.  .



 (2) The holder of a goods carriage permit may, subject to such conditions as may be prescribed, use the vehicle for pulling any trailer or semi-trailer not owned by him.



 [Provided that the holder of a permit of an articulated vehicle may use the original speed generator of that articulated vehicle for any other semi-trailer.  ,



 (3) The provisions of sub-section (1) shall not apply to—  Not there ;

( ख ) कोई ऐसा परिवहन यान . जो किसी स्थानीय प्राधिकारी के अथवा स्थानीय प्राधिकारी से की गई संविदा के अधीने कार्य करने वाले किसी व्यक्ति के स्वामित्वधीन और केवल सड़क को साफ करने सड़क पर जल छिड़कने या सफाई के प्रयोजनों लिए उपयोग में लाया जाता है ;


    ( ग ) कोई ऐसा परिवहन यान जो केवल पुलिस , दमकल या रोगी वाहन कार्य के लिये ही उपयोग में लाया जाता है ।


 ( घ ) कोई ऐसा परिवहन यान जो शव और शवों के साथ जाने वाले व्यक्तियों के प्रवहण के लिए ही उपयोग में लाया जाता है ; 

( ङ ) कोई ऐसा परिवहन यान जो किसी बिगड़े हुए यान का अनुकर्षण करने के लिए या किसी बिगड़े हुए यान से माल को निरापद स्थान पर ले जाने के लिए उपयोग में लाया जाता है ; 

( च ) कोई ऐसा परिवहन यान जो किसी ऐसे अन्य सार्वजनिक प्रयोजन के लिए उपयोग में लाया जाता है जो राज्य सरकार इस निमित्त विहित करें । 

( छ ) कोई ऐसा परिवहन यान जो मोटर यानों का विनिर्माण करने वाले या उनमें व्यवहार करने वाले या चेसिस से संलग्न किए जाने के लिए उनकी बाडी बनाने वाले किसी व्यक्ति द्वारा केवल ऐसे प्रयोजनों के लिए हो और ऐसी शर्तों के अनुसार उपयोग में लाया जाता है जो केन्द्रीय सरकार राजपत्र में अधिसूचना द्वारा इस निमित्त विनिर्दिष्ट करे ;

(b) any such transport vehicle.  which is owned by a local authority or by any person working under contract with a local authority and is used solely for the purpose of cleaning the road, sprinkling water on the road or cleaning;



 (c) any transport vehicle used exclusively for police, fire service or ambulance work.



 (d) any transport vehicle used solely for the conveyance of dead bodies and persons accompanying dead bodies;


 (e) any transport vehicle used for towing a broken down vehicle or for moving goods from a broken down vehicle to a place of safety;


 (f) any transport vehicle used for any other public purpose as the State Government may prescribe in this behalf.


 (g) any transport vehicle used by any person manufacturing or dealing in motor vehicles or bodying them for attachment to a chassis solely for such purposes and in accordance with such conditions  the Central Government may, by notification in the Official Gazette, specify in this behalf;


 ( ज ) वर्ष 2000 की अधिनियम की धारा क्रमांक 27 धारा 4 के द्वारा खण्ड 4  विलोपित ।


( झ ) कोई ऐसा माल यान जिसका सकल यान भार 3000 किलोग्राम से अधिक नहीं है । 


( ञ ) ऐसी शर्तों के अधीन रहते हुए जो केन्द्रीय सरकार , राजपत्र में अधिसूचना द्वारा विनिर्दिष्ट करे , कोई ऐसा परिवहन यान जो एक राज्य में खरीदा गया है और किसी यात्री या माल का वहन किए बिना उस राज्य में या किसी अन्य राज्य में स्थित किसी स्थान को जा रहा है ।


 ( ट ) कोई ऐसा परिवहन यान जो धारा 43 के अधीन अस्थायी तौर पर रजिस्ट्रीकृत है , उस समय जब वह यान के रजिस्ट्रीकरण के प्रयोजन से खाली ही किसी स्थान को जा रहा है ।
(h) Clause 4 deleted by the Act of the year 2000, Section No. 27, Section 4.



 (i) any goods vehicle whose gross vehicle weight does not exceed 3000 kilograms.



 (j) subject to such conditions as the Central Government may, by notification in the Official Gazette, specify, any transport vehicle which has been purchased in a State and without carrying any passengers or goods, may  going to the place.



 (k) any transport vehicle which is temporarily registered under section 43, when it is proceeding to any place empty for the purpose of registration of the vehicle.


 ( ठ ) वर्ष 2001 के अधिनियम संख्या 39 की धारा 2 द्वारा ( 27.9.2001 से ) " खण्ड ( ठ ) " लोप किया गया ।


 ( ड ) कोई ऐसा परिवहन यान जिसे बाढ़ , भूकम्प या किसी अन्य प्राकृतिक विपत्ति , सड़क पर बाधा , या अकल्पित परिस्थितियों के कारण अपने मार्ग के बदले किसी अन्य मार्ग से भले ही वह राज्य के अन्दर हो या बाहर , इस दृष्टि से भेजा जाना आवश्यक है कि वह अपने गंतव्य स्थान तक पहुँच सके ।


 ( ढ ) कोई ऐसा परिवहन यान जो ऐसे प्रयोजनों के लिए प्रयोग में लाया जाता है , जिसे केन्द्रीय सरकार या राज्य सरकार , आदेश द्वारा , विनिर्दिष्ट करे ;

 ( ण ) कोई ऐसा परिवहन यान जो अवक्रय , पट्टा या आडमान करार के अधीन है और जिसे स्वामी के व्यतिक्रम के कारण उस व्यक्ति द्वारा या उसकी ओर से , जिसके साथ स्वामी ने ऐसा करार किया है , कब्जे में ले लिया गया है , जिससे कि ऐसा मोटर यान अपने गंतव्य स्थान पर पहुँच सके , या 

(l) “Clause (l)” omitted by Act No. 39 of 2001, section 2 (w.e.f. 27.9.2001).



 (m) any transport vehicle required to be diverted by any other route, whether within or outside the State, on account of flood, earthquake or any other natural calamity, obstruction on the road, or force majeure circumstances, with a view to  that it may reach its destination.



 (n) any such transport vehicle used for such purposes as the Central Government or the State Government may, by order, specify;


 (o) any transport vehicle subject to a hire-purchase, lease or hypothecation agreement and which by reason of the owner's default has been taken into possession by or on behalf of the person with whom the owner has entered into such agreement, so that  to enable such motor vehicle to reach its destination, or


( त ) कोई परिवहन यान उस समय जब यह खाली है मरम्मत के लिए किसी स्थान को जा रही है ।


 ( 4 ) उपधारा ( 3 ) के उपबन्धों के अधीन रहते हुए , उपधारा ( 1 ) किसी ऐसे मोटर यान को , जिसे ड्राइवर के अलावा नौ से अधिक व्यक्तियों का वहन करने के अनुकूल बना लिया गया है , तब लागू होगी जब राज्य सरकार धारा 96 के अधीन बनाए गए नियम द्वारा ऐसा विहित करें ।

 राज्य सरकार की सड़क परिवहन को नियंत्रण करने की शक्ति- ( 1 ) राज्य सरकार 

( 1 ) मोटर परिवहन के विकास से जनता , व्यापार और उद्योग को होने वाले फायदों ;

 ( 2 ) सड़क और रेल परिवहन में समन्वय करने की वांछनीयता ;

 ( 3 ) सड़क प्रणाली का क्षय होने से रोकने की वांछनीयता ;

(p) a transport vehicle while it is empty is proceeding to any place for repairs.



 (4) Subject to the provisions of sub-section (3), sub-section (1) shall apply to any motor vehicle adapted for the carriage of more than nine persons, in addition to the driver, when the State Government, under section 96  so prescribed by rule made under.


 Power of State Government to control road transport.— (1) The State Government


 (1) the benefits to the public, trade and industry from the development of motor transport;


 (2) the desirability of co-ordinating road and rail transport;


 (3) the desirability of preventing the deterioration of the road system;


 ( 4 ) परमिट धारकों के बीच अलाभकर प्रतियोगिता को रोकने की वांछनीयता  को ध्यान में रखते हुए राज्य परिवहन प्राधिकरण और प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण दोनों को राजपत्र में अधिसूचना द्वारा समय - समय पर निम्नलिखित की बाबत निर्देश दे सकेगी 


 ( a ) बहुमंजिली गाड़ियों ठेका गाड़ियों एवं मालवाहन के लिए किराए तथा माल भाड़े को नियत करना , जिनके अधीन अधिकतम एवं न्यूनतम किराए तथा भाड़े नियत कारण भी शामिल है । 


( b ) वर्ष 2001 की अधिनियम संख्या 39 की धारा 3 द्वारा ( 27.9.2001 ) से परन्तुक का लोप कर किया गया है ।

 ( c ) इस तरह की शर्तों पर जो ऐसे निर्दिशों में विनिर्दिष्ट की जाए साधारण , लम्बी दूरी वाले माल यातायात का या विनिर्दिष्ट वर्गों के मालों का माल वाहनों द्वारा प्रवहण किए जाने का प्रतिषेध  ।


 ( d ) कोई इसका अन्य विषय जिसको बाबत राज्य सरकार को यह प्रतीत हो कि वह साधारणतया मोटर परिवहन का विनियमन (Regulatory)करने तथा विशिष्ट तथा उसके परिवहन वाले माल यातायात के प्रवहण संबंधी किसी करार ( Agreement ) को जो केन्द्रीय सरकार या किसी अन्य राज्य सरकार या किसी अन्य देश की सरकार से किया गया हो , प्रभावी करने के लिए जरूरी है ।
may, from time to time, by notification in the Official Gazette, direct both the Transport Authority and the Regional Transport Authority with respect to the following



 (a) Fixation of fares and freight for multi-stage trains, contract trains and freight vehicles, including the reasons for fixing maximum and minimum fares and freight.



 (b) by Act No. 39 of the year 2001, section 3 (27.9.2001) by omitting the proviso.


 (c) the prohibition of the carriage of general, long-distance goods traffic or of specified classes of goods by goods carriages on such conditions as may be specified in such directions.



 (d) any other matter in respect of which it appears to the State Government to enter into an agreement for the regulation of motor transport generally and for the carriage of goods traffic in particular and its transport by the Central Government or any other State Government;  government or the government of any other country, is necessary to give effect.

  लेकिन खण्ड ( i ) या ( ill ) में निर्दिष्ट विषयों की बाबत ऐसी कोई अधिसूचना अब तक नहीई निकाली जायेगी जब तक प्रस्थापित निर्देशों का प्राप्त राजपत्र में वह दिनांक विनिर्दिष्ट करते हुए प्रकाशित नहीं कर लिया जाता जो ऐसे प्रकाशन के कम से कम एक महीने बाद की ऐसी दिनांक होगी जिसको या जिसके बाद उस राज्य पर विचार किया जायेगा और जब तक किसी आपेक्ष या सुझाव पर जो प्राप्त हो उन व्यक्तियों के जिनके हित प्रभावित होते हैं । 


 ( 2 ) प्रतिनिधियों ( Representatives ) को सुनवाई का मौका देने के बाद प्राधिकरण की सलाह से विचार नही कर लिया जाता ।


बहुमंजिला गाडी ठेका गाडी तथा माल वाहन के लिये किराया तथा माल  भाड़ा नियत करने से संबंधित उपधारा ( i ) के अन्तर्गत किसी निर्देश में यह उपबन्ध  किया जा सकेगा कि ऐसे किराए या माल भाड़े में यानी तथा माल पर कर से संबंधित तत्समय प्रवृत्त किसी विधि के अधीन मंजिली गाड़ी ठेका गाड़ी या माल वाहनों के प्रचालकों को यथास्थिति यात्रियों या माल भेजने द्वारा संदेय कर भी शामिल होगा । 

Provided that no such notification in respect of the matters referred to in clause (i) or (ll) shall be issued until the date on which the proposed directions are to be received is published in the Official Gazette specifying a date which shall be at least one month after such publication.  shall be such date on or after which that State shall consider and until any objection or suggestion is received from the persons whose interests are affected.



 (2) The advice of the authority is not taken into consideration after giving the representatives an opportunity of being heard.



 In any direction under sub-section (i) relating to fixing of fare and freight for multi-stage contract vehicle and goods vehicle, provision may be made that such fare or freight i.e. and in accordance with any law for the time being in force relating to tax on goods  Subordinate stage carriage contract shall also include tax payable to the operators of the carriage or goods carriage by sending passengers or goods, as the case may be.

Comments

Popular posts from this blog

असामी कौन है ?असामी के क्या अधिकार है और दायित्व who is Asami ?discuss the right and liabilities of Assami

अधिनियम की नवीन व्यवस्था के अनुसार आसामी तीसरे प्रकार की भूधृति है। जोतदारो की यह तुच्छ किस्म है।आसामी का भूमि पर अधिकार वंशानुगत   होता है ।उसका हक ना तो स्थाई है और ना संकृम्य ।निम्नलिखित  व्यक्ति अधिनियम के अंतर्गत आसामी हो गए (1)सीर या खुदकाश्त भूमि का गुजारेदार  (2)ठेकेदार  की निजी जोत मे सीर या खुदकाश्त  भूमि  (3) जमींदार  की बाग भूमि का गैरदखीलकार काश्तकार  (4)बाग भूमि का का शिकमी कास्तकार  (5)काशतकार भोग बंधकी  (6) पृत्येक व्यक्ति इस अधिनियम के उपबंध के अनुसार भूमिधर या सीरदार के द्वारा जोत में शामिल भूमि के ठेकेदार के रूप में ग्रहण किया जाएगा।           वास्तव में राज्य में सबसे कम भूमि आसामी जोतदार के पास है उनकी संख्या भी नगण्य है आसामी या तो वे लोग हैं जिनका दाखिला द्वारा उस भूमि पर किया गया है जिस पर असंक्रम्य अधिकार वाले भूमिधरी अधिकार प्राप्त नहीं हो सकते हैं अथवा वे लोग हैं जिन्हें अधिनियम के अनुसार भूमिधर ने अपनी जोत गत भूमि लगान पर उठा दिए इस प्रकार कोई व्यक्ति या तो अक्षम भूमिधर का आसामी होता ह...

पार्षद अंतर नियम से आशय एवं परिभाषा( meaning and definition of article of association)

कंपनी के नियमन के लिए दूसरा आवश्यक दस्तावेज( document) इसके पार्षद अंतर नियम( article of association) होते हैं. कंपनी के आंतरिक प्रबंध के लिए बनाई गई नियमावली को ही अंतर नियम( articles of association) कहा जाता है. यह नियम कंपनी तथा उसके साथियों दोनों के लिए ही बंधन कारी होते हैं. कंपनी की संपूर्ण प्रबंध व्यवस्था उसके अंतर नियम के अनुसार होती है. दूसरे शब्दों में अंतर नियमों में उल्लेख रहता है कि कंपनी कौन-कौन से कार्य किस प्रकार किए जाएंगे तथा उसके विभिन्न पदाधिकारियों या प्रबंधकों के क्या अधिकार होंगे?          कंपनी अधिनियम 2013 की धारा2(5) के अनुसार पार्षद अंतर नियम( article of association) का आशय किसी कंपनी की ऐसी नियमावली से है कि पुरानी कंपनी विधियां मूल रूप से बनाई गई हो अथवा संशोधित की गई हो.              लार्ड केयन्स(Lord Cairns) के अनुसार अंतर नियम पार्षद सीमा नियम के अधीन कार्य करते हैं और वे सीमा नियम को चार्टर के रूप में स्वीकार करते हैं. वे उन नीतियों तथा स्वरूपों को स्पष्ट करते हैं जिनके अनुसार कंपनी...

कंपनी के संगम ज्ञापन से क्या आशय है? What is memorandum of association? What are the contents of the memorandum of association? When memorandum can be modified. Explain fully.

संगम ज्ञापन से आशय  meaning of memorandum of association  संगम ज्ञापन को सीमा नियम भी कहा जाता है यह कंपनी का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। हम कंपनी के नींव  का पत्थर भी कह सकते हैं। यही वह दस्तावेज है जिस पर संपूर्ण कंपनी का ढांचा टिका रहता है। यह कह दिया जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि यह कंपनी की संपूर्ण जानकारी देने वाला एक दर्पण है।           संगम  ज्ञापन में कंपनी का नाम, उसका रजिस्ट्री कृत कार्यालय, उसके उद्देश्य, उनमें  विनियोजित पूंजी, कम्पनी  की शक्तियाँ  आदि का उल्लेख समाविष्ट रहता है।         पामर ने ज्ञापन को ही कंपनी का संगम ज्ञापन कहा है। उसके अनुसार संगम ज्ञापन प्रस्तावित कंपनी के संदर्भ में बहुत ही महत्वपूर्ण अभिलेख है। काटमेन बनाम बाथम,1918 ए.सी.514  लार्डपार्कर  के मामले में लार्डपार्कर द्वारा यह कहा गया है कि "संगम ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य अंश धारियों, ऋणदाताओं तथा कंपनी से संव्यवहार करने वाले अन्य व्यक्तियों को कंपनी के उद्देश्य और इसके कार्य क्षेत्र की परिधि के संबंध में अवग...