भारतीय दण्ड संहिता की धारा 375 के बलात्कार के अपराध का वर्णन किया गया है । इस अपराध के निम्नलिखित आवश्यक तत्व हैं-
(1) किसी पुरुष के द्वारा किसी स्त्री के साथ लैंगिक सम्भोग (Sexual intercourse) किया जाना, एवं
(2) ऐसे लैंगिक सम्भोग का निम्नलिखित परिस्थियों में से किसी के अन्तर्गत किया जाना
(i) उस स्त्री की इच्छा के विरुद्ध,
(ii) उस स्त्री की सम्मति (Consent) के बिना,
(iii) उस स्त्री की मृत्यु या चोट का भय बताकर सम्मति प्राप्त करके ।
(iv) उसे अपने को पति बनाकर जबकि वास्तव में वह उसका पति नहीं है।
(v) उसकी सम्मति या. बिना सम्मति के, जबकि उसकी आयु 16 वर्ष से कम है।
(vi) उस स्त्री की सम्मति से, जबकि सम्मति देने के समय वह मन की विकृत चिन्तन मदत्त अथवा किसी मादक या अस्वास्थ्यकर पदार्थ के सेवन के कारण कार्य की प्रकृति एवं परिणाम जान सकने में असमर्थ रही हो ।
The crime of rape is described in Section 375 of the Indian Penal Code. Following are the essential elements of this offence:
(1) Sexual intercourse by a man with a woman, and
(2) Such sexual intercourse taking place under any of the following circumstances:
(i) against the will of the woman,
(ii) Without the consent of the woman,
(iii) After obtaining the consent of the woman by telling her that she is in fear of death or injury.
(iv) By pretending to be her husband when in reality he is not her husband.
(v) his consent or. Without consent, when he is under 16 years of age.
(vi) With the consent of the woman, when at the time of giving consent she was incapable of knowing the nature and consequences of the act due to mental disturbance or consumption of any intoxicating or unhealthy substance.
Comments
Post a Comment