Skip to main content

क्या कोई व्यक्ति पहले से शादीशुदा हैं तो क्या वह दूसरी शादी धर्म बदल कर कर सकता है?If a person is already married, can he change his religion and marry again?

भारतीय दंड संहिता की धारा 19 के अनुसार कौन व्यक्ति न्यायाधीश हो सकता है?Who can be a judge as per section 19 of the Indian Penal Code?r

न्यायाधीश:- न्यायाधीश शब्द न केवल हर ऐसे व्यक्ति का द्योतक  है जो पद के रूप में न्यायाधीश अभिहित हो किंतु उस हर व्यक्ति का भी द्योतक  है   -

या

दूसरे शब्दों में भारतीय दंड संहिता की धारा 19 के अनुसार न्यायाधीश शब्द ना केवल हर ऐसे व्यक्ति का   द्योतक  है   जो पद से न्यायाधीश अभिहित हो किंतु उस हर व्यक्ति का भी द्योतक  है -

          जो किसी विधि कार्यवाही में चाहे वह सिविल हो या दांडिक अंतिम निर्णय ऐसा निर्णय जो उसके विरुद्ध अपील होने पर अंतिम हो जाए या ऐसा निर्णय जो अन्य प्राधिकारी द्वारा पुष्ट  किए जाने पर अंतिम हो जाए देने के लिये  विधि द्वारा सशक्त  किया गया हो अथवा जो उस व्यक्ति निकाय में से एक हो जो व्यक्ति निकाय  ऐसा निर्णय लेने के लिए विधि द्वारा सशक्त  किया गया हो ।


 ( i ) सन् 1859 के अधिनियम 10 के अधीन किसी वाद की अधिकारिता का प्रयोग करने वाला कलेक्टर ( collector ) न्यायाधीश है ।


 ( ii ) किसी आरोप के संबंध में जिसके लिए उसे जुर्माना या कारावास देने की शक्ति प्राप्त हो , चाहे उसकी अपील होती हो या ना होती हो अधिकारिता का प्रयोग करने वाला मजिस्ट्रेट न्यायाधीश है  ।


( ii ) मद्रास संहिता के सन् 1816 के विनियम 7 के अधीन वादों का विचरण करने को और आवधारणा करने की शक्ति रखने वाली पंचायत का सदस्य न्यायाधीश है । 


( iv ) किसी आरोप के सम्बन्ध में , जिसके लिए केवल अन्य न्यायालय को विचारार्थ सुपुर्द करने की शक्ति प्राप्त है , अधिकारिता का प्रयोग करने वाला मजिस्ट्रेट न्यायाधीश नहीं है । 


         धारा 19 के दृष्टांत( ख) के अनुसार किसी आरोप के संबंध में जिसके लिए उसे जुर्माना या कारावास का दंड देने की शक्ति प्राप्त है चाहे उसकी अपील होती हो या ना होती व अधिकारिता का प्रयोग करने वाला मजिस्ट्रेट न्यायाधीश है।


धारा 19 के दृष्टांत (घ) के अनुसार किसी आरोप के संबंध में जिनके लिए उसे केवल अन्य न्यायालय को विचारणार्थ सुपुर्द करने की शक्ति प्राप्त है अधिकारिता का प्रयोग करने वाला मजिस्ट्रेट न्यायाधीश नहीं है।


इस प्रकार इस धारा के अन्तर्गत उच्चतम न्यायालय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश , जिला न्यायाधीश , सहायक न्यायाधीश और अधीनस्थ न्यायाधीश आते हैं । परन्तु संघ बोर्ड का सभापति न्यायाधीश नहीं है क्योंकि उसे विधि कार्यवाही में विधि द्वारा अन्तिम निर्णय देने के लिए सशक्त नहीं किया गया है ।

 अभय नायडू बनाम कनिअप्पा चेट्टियार ए . आई . आर 1929 मद्रास 175 


Judge:- The word Judge denotes not only every person who is designated as a Judge as office, but also every person who -


 Or


 In other words, according to section 19 of the Indian Penal Code, the word judge not only denotes every person designated as a judge, but also every person who -


 Whoever is empowered by law to give final judgment in any legal proceeding, whether civil or criminal, a judgment which shall be final on appeal against him or a judgment which shall be final if it is confirmed by any other authority, or which  Be one of a body of persons empowered by law to take such decision.


(i) The collector exercising jurisdiction over a suit under Act 10 of 1859 is a judge.



 (ii) A Magistrate exercising jurisdiction in respect of a charge for which he has power to award fine or imprisonment, whether an appeal or not, is a Judge.



 (ii) a member of a panchayat with power to try and adjudicate suits under regulation 7 of the Madras Code of 1816, is a judge.



 (iv) in respect of a charge which has power to commit for trial to another Court only, the Magistrate exercising jurisdiction is not a Judge.



 According to illustration (b) of section 19, in respect of a charge for which he has power to punish with fine or imprisonment whether there is an appeal or not, and the Magistrate exercising jurisdiction is a Judge.



 A Magistrate exercising jurisdiction in respect of any charge which he has power to commit for trial to another Court only is not a Judge in accordance with illustration (d) of section 19.



 Thus, under this section, judges of the Supreme Court, High Court, district judges, assistant judges and subordinate judges come.  But the Chairman of the Union Board is not a judge as he is not empowered by law to give final decision in legal proceedings.


 Abhay Naidu Vs Kaniappa Chettiar A.  I .  R 1929 Madras 175

Comments

Popular posts from this blog

मेहर क्या होती है? यह कितने प्रकार की होती है. मेहर का भुगतान न किये जाने पर पत्नी को क्या अधिकार प्राप्त है?What is mercy? How many types are there? What are the rights of the wife if dowry is not paid?

मेहर ( Dowry ) - ' मेहर ' वह धनराशि है जो एक मुस्लिम पत्नी अपने पति से विवाह के प्रतिफलस्वरूप पाने की अधिकारिणी है । मुस्लिम समाज में मेहर की प्रथा इस्लाम पूर्व से चली आ रही है । इस्लाम पूर्व अरब - समाज में स्त्री - पुरुष के बीच कई प्रकार के यौन सम्बन्ध प्रचलित थे । ‘ बीना ढंग ' के विवाह में पुरुष - स्त्री के घर जाया करता था किन्तु उसे अपने घर नहीं लाता था । वह स्त्री उसको ' सदीक ' अर्थात् सखी ( Girl friend ) कही जाती थी और ऐसी स्त्री को पुरुष द्वारा जो उपहार दिया जाता था वह ' सदका ' कहा जाता था किन्तु ' बाल विवाह ' में यह उपहार पत्नी के माता - पिता को कन्या के वियोग में प्रतिकार के रूप में दिया जाता था तथा इसे ' मेहर ' कहते थे । वास्तव में मुस्लिम विवाह में मेहर वह धनराशि है जो पति - पत्नी को इसलिए देता है कि उसे पत्नी के शरीर के उपभोग का एकाधिकार प्राप्त हो जाये मेहर निःसन्देह पत्नी के शरीर का पति द्वारा अकेले उपभोग का प्रतिकूल स्वरूप समझा जाता है तथापि पत्नी के प्रति सम्मान का प्रतीक मुस्लिम विधि द्वारा आरोपित पति के ऊपर यह एक दायित्व है

वाद -पत्र क्या होता है ? वाद पत्र कितने प्रकार के होते हैं ।(what do you understand by a plaint? Defines its essential elements .)

वाद -पत्र किसी दावे का बयान होता है जो वादी द्वारा लिखित रूप से संबंधित न्यायालय में पेश किया जाता है जिसमें वह अपने वाद कारण और समस्त आवश्यक बातों का विवरण देता है ।  यह वादी के दावे का ऐसा कथन होता है जिसके आधार पर वह न्यायालय से अनुतोष(Relief ) की माँग करता है ।   प्रत्येक वाद का प्रारम्भ वाद - पत्र के न्यायालय में दाखिल करने से होता है तथा यह वाद सर्वप्रथम अभिवचन ( Pleading ) होता है । वाद - पत्र के निम्नलिखित तीन मुख्य भाग होते हैं ,  भाग 1 -    वाद- पत्र का शीर्षक और पक्षों के नाम ( Heading and Names of th parties ) ;  भाग 2-      वाद - पत्र का शरीर ( Body of Plaint ) ;  भाग 3 –    दावा किया गया अनुतोष ( Relief Claimed ) ।  भाग 1 -  वाद - पत्र का शीर्षक और नाम ( Heading and Names of the Plaint ) वाद - पत्र का सबसे मुख्य भाग उसका शीर्षक होता है जिसके अन्तर्गत उस न्यायालय का नाम दिया जाता है जिसमें वह वाद दायर किया जाता है ; जैसे- " न्यायालय सिविल जज , (जिला) । " यह पहली लाइन में ही लिखा जाता है । वाद - पत्र में न्यायालय के पीठासीन अधिकारी का नाम लिखना आवश्यक

अंतर्राष्ट्रीय विधि तथा राष्ट्रीय विधि क्या होती है? विवेचना कीजिए.( what is the relation between National and international law?)

अंतर्राष्ट्रीय विधि को उचित प्रकार से समझने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विधि तथा राष्ट्रीय विधि के संबंध को जानना अति आवश्यक है ।बहुधा यह कहा जाता है कि राज्य विधि राज्य के भीतर व्यक्तियों के आचरण को नियंत्रित करती है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय विधि राष्ट्र के संबंध को नियंत्रित करती है। आधुनिक युग में अंतरराष्ट्रीय विधि का यथेष्ट विकास हो जाने के कारण अब यह कहना उचित नहीं है कि अंतर्राष्ट्रीय विधि केवल राज्यों के परस्पर संबंधों को नियंत्रित करती है। वास्तव में अंतर्राष्ट्रीय विधि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों के संबंधों को नियंत्रित करती है। यह न केवल राज्य वरन्  अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, व्यक्तियों तथा कुछ अन्य राज्य इकाइयों पर भी लागू होती है। राष्ट्रीय विधि तथा अंतर्राष्ट्रीय विधि के बीच घनिष्ठ संबंध हैं। दोनों प्रणालियों के संबंध का प्रश्न आधुनिक अंतरराष्ट्रीय विधि में और भी महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि व्यक्तियों के मामले जो राष्ट्रीय न्यायालयों के सम्मुख आते हैं वे भी अंतर्राष्ट्रीय विधि के विषय हो गए हैं तथा इनका वृहत्तर  भाग प्रत्यक्षतः व्यक्तियों के क्रियाकलापों से भी संबंधित हो गया है।