Skip to main content

भारत में दहेज हत्या में क्या सजा का प्रावधान है ? विस्तार से चर्चा करो।

मुस्लिम विधवा स्त्री का भुगतान किए गए मेहर की धनराशि के बदले में मृतक पति की संपत्ति पर कब्जा रखने के अधिकार को उत्तराधिकार में प्राप्त किया जा सकता है या उसे बेचा जा सकता है?

 मुस्लिम विधि के अनुसार जिस मुस्लिम स्त्री का पति मेहर का भुगतान करने से पूर्व मर जाता है तो ऐसी स्त्री ( विधवा ) मृत व्यक्ति की सम्पत्ति पर कब्जा कर सकती है । ऐसा कब्जा उस समय तक रहेगा जब तक कि उक्त मुस्लिम विधवा के मेहर की धनराशि का भुगतान न हो जाये ।


             अतः यदि किसी मामले ' में पत्नी ने कानूनी ढंग से बिना किसी धोखे या दबाव के अपने मेहर का भुगतान न होने के कारण अपने मृत पति की सम्पत्ति पर अधिकार कर लिया है तो वह उसको उत्तराधिकारियों और अन्य महाजनों ( creditors ) के बिना जारी रखने की अधिकारिणी है , परन्तु पत्नी ( विधवा ) के अधिकार किन्हीं दूसरे असुरक्षित महाजनों ( unsecured creditors ) से अधिक नहीं होते । अतः वह उस सम्पत्ति से अन्य उत्तराधिकारी और महाजनों को निष्कासित नहीं कर सकती । वे सब उसके साथ संयुक्त अधिकारी होते हैं । इसी अधिकार को ग्रहणाधिकार या सम्पत्ति में स्वत्व ( Licn in property ) कहा जाता है । इस अधिकार को कानून की दृष्टि से पक्का नहीं कहा जा सकता । 

         पत्नी द्वारा अपने मृत पति की सम्पत्ति पर स्वत्व बनाये रखने का कब्जा ग्रहण किये रखने के सम्बन्ध में कुछ निम्न प्रमुख बातें भी हैं 


( क ) कब्जा बनाये रखने का अधिकार पति के जीवन काल में नहीं होता — यदि पति के जीवन काल में कोई महाजन उस पर ऋण के लिए न्यायालय से डिक्री ले आये तो स्त्री उस सम्पत्ति पर कब्जा नहीं रोक सकती । उसके पति के जीवन काल में पति की सम्पत्ति का विक्रय होकर ऋणदाताओं का ऋण तुष्ट किया जायेगा । पति की सम्पत्ति पर कब्जा बनाये रखने का प्रश्न तो विवाह - विच्छेद होने या पति की मृत्यु होने पर उत्पन्न होता है ।


 इमाम बी . बनाम ख्वाजा हुसैन व अन्य के वाद में कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा यह निर्णीत किया गया है कि मेहर के ऋण के बदले में भूमि का सम्बन्धित विवाहित पत्नी को  अन्तरित किया जाना सर्वथा न्यायोचित है । ऐसी भूमि के अन्तरण को मेहर के भुगतान स्वरूप में पत्नी को अन्तरित किया जाना केवल इसलिए अवैध नहीं माना जायेगा कि अन्तरण हैदराबाद टैनेन्सी एवं कृषि भूमि अधिनियम 1958 की धारा 47 के विरुद्ध था । 


कपूर चन्द बनाम  खदरुन्निसा के वाद में उच्चतम न्यायालय द्वारा यह निर्णीत किया गया  है कि मुस्लिम विधवा अन्य उत्तराधिकारियों की सहमति से अपने मेहर की एवज में अपने मृतक  पति की सम्पत्ति पर कावित हो सकती है , परन्तु इस प्रकार विधवा का अन्य अप्रतिभूत ऋणदाताओं ( unsequred ] [ credaors ) की अपेक्षा प्राथमिकता का अधिकार नहीं होता । 


                    विधवा चूंकि पति को सम्पत्ति में उत्तराधिकारिणी है इस कारण ऋण की अदायगी में उसे भी अंशदान करना पड़ता है । मेहर ऋण की अदायगी में प्रत्येक उत्तराधिकारी अन्य ऋणों की भांति मृतक से प्राप्त होने वाली सम्पत्ति के अनुपात में ही अपना योगदान करेगा । 

( ख ) स्त्री  की सम्पत्ति पर वास्तविक कब्जा हो - मेहर की धनराशि के भुगतान के बदले में विधवा को को सम्पत्ति पर कब्जा वास्तविक रूप में ( Actual Possession ) होना चाहिए किसी दूसरे व्यक्ति के माध्यम से कब्जा किये होने या काल्पनिक कब्जा स्त्री को मेहर के भुगता में सहायता नहीं कर सकता । 


( ग ) अधिग्रहण स्थापित किये रखना तथा बंधक - मुस्लिम विधवा की स्थिति ऐसी  होती है कि वह अपने पति की सम्पत्ति को वास्तविक पूर्ण स्वामिनी न होकर केवल उस न्यासकर्ता होती है जो सम्पत्ति पर कब्जा बिना किसी पहले से किये गये समझौते के आधार करती है । " Two widows holds possession of her husband's property until . she has been paid her dower on estate of interest in the property as she has a mortgage under a ordinary mortgage . " 

 प्रभार ( Charge ) - मुस्लिम स्त्री को सम्पत्ति पर कब्जा रखने का अधिकार उस ( सम्पत्ति  पर कोई प्रभार ( Charge ) उत्पन्न नहीं करता ।

 ( क ) सम्पत्ति पर केवल स्वत्व होना ( Only lien on the property ) विधवा द्वारा मृतक  पति को सम्पत्ति पर केवल स्वत्व ( licn ) ही होता है । अतः वह 

( i ) उस सम्पत्ति में केवल किराया और लाभ ही वसूल कर सकती है । 

( ii ) उस सम्पत्ति पर यह अन्य उत्तराधिकारियों के समान ही अपना स्वत्व ( title ) रखती है और उसका अपना कोई स्वतन्त्र अस्तित्व नहीं होता । 

( ii ) इस सम्पत्ति को बन्धक ( mortgage ) या विक्रय ( sale ) नहीं कर सकती । वह चाहे तो केवल हिस्से का विक्रय कर सकती है 

" “ विधवा का धारणाधिकार कब्जा बनाये रखने का अधिकार है , कब्जा प्राप्त करने का नही।

          ध्यान रखने योग्य बात यह है कि इस विधवा स्त्री को उसके उत्तराधिकारी या अन्य द्वारा बेदखल कर दिया जाता है तब उसे अधिकार होगा कि वह विशिष्ट अनुतोष अधिनियम  की धारा 9 के अन्तर्गत 6 माह के अन्दर कब्जे के लिए वाद प्रस्तुत कर सकती है अन्यथा पुनः  कब्जा करने का उसका यह अधिकार समाप्त माना जायेगा और जहाँ उसे किसी अतिक्रमणकारी  ने बेदखल किया है तो वह भारतीय मर्यादा विधि को अनु . 12 के अन्तर्गत 12 वर्ष के अन्दर वाद दायर कर सकती है ।

 ( ख ) सम्पत्ति के उत्तराधिकारी का दायित्व ( Liability of success or of property ) – इस प्रकार की सम्पत्ति के प्रत्येक उत्तराधिकारी को प्राप्त हिस्से के अनुसार विधवा स्त्री के मेहर की धनराशि का भुगतान करना पड़ता है ।

 ( ग ) वाद दायर करना -यदि किसी मृत मुसलमान की सम्पत्ति के उत्तराधिकारी उसकी सम्पत्ति प्राप्त करने के बाद उसकी विधवा के मेहर की धनराशि का भुगतान नहीं करते हैं तो उक्त विधवा वाद ( suit ) दायर कर सकती है ।

 

क्या मृतक  पति की सम्पत्ति पर कब्जा रखने के अधिकार को उत्तराधिकार:-


                 क्या मृत पति की सम्पत्ति पर कब्जा रखने के अधिकार को उत्तराधिकार में प्राप्त किया जा सकता है या उसे बेचा जा सकता है ? Is the right of a widow to retain possession of her husband's property heritable or alienable ? उत्तर - मृत पति की सम्पत्ति पर मेहर का भुगतान न होने के फलस्वरूप विधवा स्त्री द्वारा किये जाने वाले कब्जे के अधिकार को अन्तरित या ( transfer ) या उत्तराधिकार में प्राप्त किया जा सकता है परन्तु इस सम्बन्ध में भिन्न उच्च न्यायालयों में मतभेद है , परन्तु अधिकांश उच्च न्यायालयों का यह मत है कि कब्जा रखने के अधिकार ( Right to retain possession ) को उत्तराधिकार में प्राप्त किया जा सकता है । 

                 मेहर के ऋण ( dower debt ) को अन्तरित करने मात्र से ही अन्तरकर्त्ता को कब्जा पाने अधिकार प्राप्त नहीं होता । पटना उच्च न्यायालय के अनुसार विधवा स्त्री की सम्पत्ति पर बिना मेहर ऋण प्राप्त किये कब्जे का अधिकार उसका व्यक्तिगत अधिकार ( personal right ) है जिसे वह मेहर ऋण के साथ या विना बेच नहीं सकती । 

 1950 एम . सी . आर . 74 

अब्दुल समद बनाम अलीमुद्दीन ( 1943 ) 22 पटना 750

 A. I. R. 1938 Kant 5 , I.M.M. 81 

हमीरा बोबो बनाम जुबैदा बोबी 8 All . ( P.C. )

Comments

Popular posts from this blog

असामी कौन है ?असामी के क्या अधिकार है और दायित्व who is Asami ?discuss the right and liabilities of Assami

अधिनियम की नवीन व्यवस्था के अनुसार आसामी तीसरे प्रकार की भूधृति है। जोतदारो की यह तुच्छ किस्म है।आसामी का भूमि पर अधिकार वंशानुगत   होता है ।उसका हक ना तो स्थाई है और ना संकृम्य ।निम्नलिखित  व्यक्ति अधिनियम के अंतर्गत आसामी हो गए (1)सीर या खुदकाश्त भूमि का गुजारेदार  (2)ठेकेदार  की निजी जोत मे सीर या खुदकाश्त  भूमि  (3) जमींदार  की बाग भूमि का गैरदखीलकार काश्तकार  (4)बाग भूमि का का शिकमी कास्तकार  (5)काशतकार भोग बंधकी  (6) पृत्येक व्यक्ति इस अधिनियम के उपबंध के अनुसार भूमिधर या सीरदार के द्वारा जोत में शामिल भूमि के ठेकेदार के रूप में ग्रहण किया जाएगा।           वास्तव में राज्य में सबसे कम भूमि आसामी जोतदार के पास है उनकी संख्या भी नगण्य है आसामी या तो वे लोग हैं जिनका दाखिला द्वारा उस भूमि पर किया गया है जिस पर असंक्रम्य अधिकार वाले भूमिधरी अधिकार प्राप्त नहीं हो सकते हैं अथवा वे लोग हैं जिन्हें अधिनियम के अनुसार भूमिधर ने अपनी जोत गत भूमि लगान पर उठा दिए इस प्रकार कोई व्यक्ति या तो अक्षम भूमिधर का आसामी होता ह...

पार्षद अंतर नियम से आशय एवं परिभाषा( meaning and definition of article of association)

कंपनी के नियमन के लिए दूसरा आवश्यक दस्तावेज( document) इसके पार्षद अंतर नियम( article of association) होते हैं. कंपनी के आंतरिक प्रबंध के लिए बनाई गई नियमावली को ही अंतर नियम( articles of association) कहा जाता है. यह नियम कंपनी तथा उसके साथियों दोनों के लिए ही बंधन कारी होते हैं. कंपनी की संपूर्ण प्रबंध व्यवस्था उसके अंतर नियम के अनुसार होती है. दूसरे शब्दों में अंतर नियमों में उल्लेख रहता है कि कंपनी कौन-कौन से कार्य किस प्रकार किए जाएंगे तथा उसके विभिन्न पदाधिकारियों या प्रबंधकों के क्या अधिकार होंगे?          कंपनी अधिनियम 2013 की धारा2(5) के अनुसार पार्षद अंतर नियम( article of association) का आशय किसी कंपनी की ऐसी नियमावली से है कि पुरानी कंपनी विधियां मूल रूप से बनाई गई हो अथवा संशोधित की गई हो.              लार्ड केयन्स(Lord Cairns) के अनुसार अंतर नियम पार्षद सीमा नियम के अधीन कार्य करते हैं और वे सीमा नियम को चार्टर के रूप में स्वीकार करते हैं. वे उन नीतियों तथा स्वरूपों को स्पष्ट करते हैं जिनके अनुसार कंपनी...

कंपनी के संगम ज्ञापन से क्या आशय है? What is memorandum of association? What are the contents of the memorandum of association? When memorandum can be modified. Explain fully.

संगम ज्ञापन से आशय  meaning of memorandum of association  संगम ज्ञापन को सीमा नियम भी कहा जाता है यह कंपनी का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। हम कंपनी के नींव  का पत्थर भी कह सकते हैं। यही वह दस्तावेज है जिस पर संपूर्ण कंपनी का ढांचा टिका रहता है। यह कह दिया जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि यह कंपनी की संपूर्ण जानकारी देने वाला एक दर्पण है।           संगम  ज्ञापन में कंपनी का नाम, उसका रजिस्ट्री कृत कार्यालय, उसके उद्देश्य, उनमें  विनियोजित पूंजी, कम्पनी  की शक्तियाँ  आदि का उल्लेख समाविष्ट रहता है।         पामर ने ज्ञापन को ही कंपनी का संगम ज्ञापन कहा है। उसके अनुसार संगम ज्ञापन प्रस्तावित कंपनी के संदर्भ में बहुत ही महत्वपूर्ण अभिलेख है। काटमेन बनाम बाथम,1918 ए.सी.514  लार्डपार्कर  के मामले में लार्डपार्कर द्वारा यह कहा गया है कि "संगम ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य अंश धारियों, ऋणदाताओं तथा कंपनी से संव्यवहार करने वाले अन्य व्यक्तियों को कंपनी के उद्देश्य और इसके कार्य क्षेत्र की परिधि के संबंध में अवग...