कंपनी का क्या अर्थ है? कंपनी तथा साझेदारी कंपनी में अंतर कीजिए. What is meant by company? Distinguish between company and partnership firm.
कंपनी का अर्थ (meaning of company): - व्यवहारिक रूप में कंपनी ऐसे व्यक्तियों के समूह को कहते हैं जिन्होंने कंपनी अधिनियम के अंतर्गत अपने को कंपनी के रूप में रजिस्ट्री कृत करवाया हो. जो व्यक्ति संयुक्त रूप से कारोबार करना चाहते हैं विधि उन्हें भागीदारी या कंपनी बनाने का विकल्प प्रदान करती है. कंपनी अधिनियम के अनुसार कंपनी शब्द से तात्पर्य ऐसी कंपनी से है जो कंपनी अधिनियम के अंतर्गत रजिस्ट्री कृत हुई हो. धारा 2 (20) विधि के अनुसार कंपनी एक विधिक व्यक्ति है या विधिक संस्था है जो अपने सदस्यों से भिन्न होती है तथा उनके जीवनकाल के पश्चात भी जीवित रह सकती है. किसी लीगल व्यक्ति की तरह कंपनी का भी अपना अस्तित्व होता है यह अपने सदस्यों से भिन्न होती है और अधिकार दायित्व एवं शाश्वत (respectual) उत्तराधिकार के लिए स्वयं सक्षम होती है. लेकिन कंपनी केवल एक विधिक संस्था ही नहीं है. यह किसी भी तरह के सामाजिक एवं आर्थिक उद्देश्यों को संगठित रूप से प्रदान करने का एक तरीका है. कंपनी एक मिश्रित राजनीतिक सामाजिक आर्थिक (economic) एवं विधिक संस्था है. यह किसी उद्योग को चलाने का एक सहकारी (cooperative) तरीका...