Skip to main content

क्या कोई व्यक्ति पहले से शादीशुदा हैं तो क्या वह दूसरी शादी धर्म बदल कर कर सकता है?If a person is already married, can he change his religion and marry again?

अपराध शास्त्र को किस प्रकार से परिभाषित किया जा सकता है?How can criminology be defined?

अपराध शास्त्र जिसका अंग्रेजी भाषा में अर्थ होता है criminology होता है। criminology दो शब्दों से बना है। पहले शब्द को यदि हम अलग करे तो crime+logy अर्थात crime का पूरा गुच्छे को हम criminology कहते है।

 Defining criminology:→ The scientific of the causation correction Study and prevention of crime called criminology. The social science approach to the study of crime as an individual and social Phenomenon.

      इसका शाब्दिक अर्थ हमको बताता है कि आपराधिक आचरण की प्रकृति ,विस्तार तथा कारणों तथा उन पर नियत्रण का अध्ययन करना ही criminology की श्रेणी में आता है। 

According to डोनाल्ड टेक्ट ने अपराध एवं अपराधियों के वैज्ञानिक विश्लेषण एवं अवलोकन से सम्बन्धित विषय है जबकि दण्ड शास्त्र अपराधियो के दंड एवं उनके उपचार के विषय में विश्लेषण तथा अध्ययन का विषय है। उनका मानना है कि  अपराध शास्त्र का जन्म दण्डशास्त्र के पश्चात हुआ है क्योंकि प्राचीन  समय में अपराधियों को दण्डित करने पर ही जोर दिया जाता था बजाये इसके किं अपराध  के कारणों के बारे में पता किया जाये। अर्थात कि  किसी व्यक्ति द्वारा  अपराध क्यों किया गया है?
उसके अपराध करने के कारण या ऐसी कौन सी परिस्थितियाँ उसके साथ घटित हुई जिसके कारण उसके द्वारा अपराध हुआ।


अपराध विज्ञान के शोध क्षेत्रों में अपराध की घटनाएं और रूप तथा इसके कारण और परिणाम शामिल हैं। इनमें सामाजिक और सरकारी विनियमन और अपराध के प्रति प्रतिक्रिया भी शामिल है। अपराध विज्ञान व्यवहार विज्ञान में एक अंतःविषय क्षेत्र है जो विशेष रूप से समाजशास्त्रियों और मनोवैज्ञानिकों के शोध के साथ-साथ कानून में लेखन पर आधारित है। डेटा का विश्लेषण करने का एक महत्वपूर्ण तरीका अपराध विज्ञान में मात्रात्मक तरीकों को देखना है। 1885 में इतालवी कानून के प्रोफेसर राफेल गारोफालो ने अपराध विज्ञान शब्द गढ़ा। फ्रांसीसी ज्योतिषी मानवविज्ञानी पॉल टोपिनार्ड ने लगभग उसी समय फ्रांसीसी अपराध विज्ञान में पहली बार इसका इस्तेमाल किया था।

      . अपराधशास्त्र एवं दण्ड शास्त्र में सम्बन्ध: अपराध शास्त्र अपराध विज्ञान की वह शाखा है जो अपराध तथा आपराधिक आचरणों से सम्बन्धित है । इसके अन्तर्गत अपराध के कारणों तथा उनके निवारण की विवेचना की जाती है। दण्डशास्त्र के अन्तर्गत अपराधियों की अभिरक्षा उनके उपचार तथा उन पर नियन्त्रण की विभिन्न पद्धतियों का अध्ययन किया जाता है। अपराध शास्त्र तथा दण्ड शास्त्र इन दोनों शाखाओं द्वारा निर्धारित दण्ड नीतियों को दण्ड विधि के माध्यम से लागू किया जाता है।  दूसरे शब्दों में दण्डनीति को दण्ड विधि द्वारा कार्यान्वित किया जाता है। उत्पीडनशास्त्र या विक्टिमोलॉजी के अन्तर्गत यह अध्ययन किया जाता है कि कतिपय व्यक्ति अपराध के शिकार क्यों होते हैं और उनकी जीवन शैली उन्हें अपराध का शिकार बनाने में किस सीमा तक कारक होती है। यद्यपि विक्टिममोलाजी की अपराध‌शास्त्र की एक शाखा के रूप में मान्यता दिया जाना बीसवीं शताब्दी के मध्य से प्रारम्भ हुआ है। 


     अपराध विज्ञान के सामाजिक-संरचनात्मक दृष्टिकोण इस बात की जांच करते हैं कि सामाजिक परिस्थितियाँ और संरचनाएँ किस तरह से आपराधिक व्यवहार को प्रभावित करती हैं या उससे संबंधित होती हैं। इस दृष्टिकोण का एक प्रारंभिक उदाहरण अपराध विज्ञान का पारिस्थितिक विद्यालय है जिसे 1920 और 1930 में शिकागो विश्वविद्यालय में विकसित किया गया था। यह सामाजिक और पर्यावरणीय परिवर्तन के साथ अपराध के संबंध को समझाने का प्रयास करता है। यह वर्णन करने का प्रयास करता है कि किसी शहर के कुछ क्षेत्रों में अपराध को आकर्षित करने की प्रवृत्ति क्यों होगी और साथ ही वहाँ पुलिस प्रवर्तन भी कम होगा। शोधकर्ताओं ने पाया है कि आवासीय से व्यावसायिक उपयोग में परिवर्तन के दौरान शहरी क्षेत्रों को अक्सर अपराधियों द्वारा निशाना बनाया जाता है। ऐसे समुदायों में अक्सर अव्यवस्थित सामाजिक नेटवर्क होता है जो सामाजिक मानकों की कमज़ोर भावना को बढ़ावा देता है।

      एक और सामाजिक संरचनात्मक दृष्टिकोण अपराध विज्ञान का संघर्ष स्कूल है। यह मार्क्सवादी सिद्धांतों में अपनी जड़ें तलाशता है जो अपराध को अंततः पूंजीवादी अपराध विज्ञान की प्रणाली के तहत विभिन्न वर्गों के बीच संघर्ष का एक उत्पाद मानते हैं, संघर्ष सिद्धांत बताता है कि समाज के कानून आम सहमति के बजाय संघर्ष से निकलते हैं।

यह मानता है कि कानून उस समूह द्वारा बनाए जाते हैं जो सत्ता में है ताकि उन लोगों को नियंत्रित किया जा सके जो सत्ता में नहीं हैं संघर्ष सिद्धांतकार अन्य सिद्धांतकारों की तरह प्रस्ताव करते हैं कि जो लोग अपराध करते हैं वे बाकी आबादी से मौलिक रूप से अलग नहीं होते हैं। वे इस विचार को द्वैतवादी भ्रांति या एक गुमराह धारणा कहते हैं। इसके बजाय ये सिद्धांतकार मानते हैं कि किसी व्यक्ति के अपराधी होने या न होने का निर्धारण अक्सर इस बात पर निर्भर करता है कि समाज उन लोगों के प्रति किस तरह प्रतिक्रिया करता है जो स्वीकृत मानदंडों से विचलित होते हैं। कई संघर्ष सिद्धांतकारों और अन्य लोगों का तर्क है कि अल्पसंख्यकों और गरीब लोगों को बहुसंख्यकों और धनी व्यक्तियों की तुलना में अधिक जल्दी अपराधी करार दे दिया जाता है।



 According to प्रोफेसर बेचेस्लर ने बताया है कि अपराध समाज द्वारा निषिद्ध माना गया है एक ऐसा आचरण है जिससे रोकने के लिये उसे करने वाले को दण्डित किये जाने की व्यवस्था है। इसीलिये वर्तमान अपराध शास्त्रियों के सामने तीन प्रमुख समस्यायें हैं जिनके समाधान के लिये वे सतत प्रमत्लशील हैं- 


[a] मानव के कौन-कौन से आचरणों को अपराध मानकर प्रतिबन्धित किया जाये एवं इन आचरणों पर परिस्थितियों का क्या प्रभाव पड़ेगा। 


[b] इन आचरणों के लिये भर्त्सना के रूप में क्या उपाय उचित होगें ।


 [c] इन अपराधों के निवारण के लिये कौन-सी शक्तियाँ उचित होगी। 

       अतः इसमें सन्देह नहीं कि अपराध शास्त्र, दण्ड शास्त्र तथा दण्ड विधि में इतना घनिष्ठ सम्बन्ध है कि इन्हें एक दूसरे से पृथक नही रखा जा सकता है। दण्ड के निर्धारण का आधार मुख्यता अपराधों की प्रकृति तथा कारणों पर निर्भर करता है जिसका प्रवर्तन दण्ड विधि द्वारा किया जाता है।



Criminology in English means criminology. Criminology is made up of two words. If we separate the first word, then crime+logy means the whole bunch of crime is called criminology.

Defining criminology:→ The scientific of the causation correction Study and prevention of crime called criminology. The social science approach to the study of crime as an individual and social phenomenon.

Its literal meaning tells us that studying the nature, extent and causes of criminal behavior and their control comes under the category of criminology.

According to Donald Tect, criminology is a subject related to scientific analysis and observation of crime and criminals, whereas penology is a subject of analysis and study about the punishment of criminals and their treatment. He believes that criminology was born after penology because in ancient times, emphasis was laid on punishing the criminals instead of finding out the reasons for the crime. That is, why has a crime been committed by a person?  The reasons for his committing the crime or what circumstances occurred to him which led to his committing the crime.



The research areas of criminology include the incidence and forms of crime as well as its causes and consequences. They also include social and government regulation and response to crime. Criminology is an interdisciplinary field in behavioral science that is particularly based on research by sociologists and psychologists as well as writings in law. An important way to analyze data is to look at quantitative methods in criminology. In 1885, Italian law professor Rafael Garofalo coined the term criminology. French astrophysicist-anthropologist Paul Topinard first used it in French criminology at about the same time.

. Relationship between criminology and penology: Criminology is the branch of criminology that deals with crime and criminal behavior. Under this, the causes of crime and their prevention are discussed. Under penology, the custody of criminals, their treatment and various methods of controlling them are studied. The penal policies determined by both these branches of criminology and penology are implemented through the penal law.  In other words, the penal policy is implemented through the penal law. Under victimology, it is studied why certain people become victims of crime and to what extent their lifestyle is a factor in making them victims of crime. Although the recognition of victimology as a branch of criminology started from the middle of the twentieth century.



Social-structural approaches to criminology examine how social conditions and structures influence or relate to criminal behavior. An early example of this approach is the ecological school of criminology which was developed at the University of Chicago in the 1920s and 1930s. It attempts to explain the relationship of crime with social and environmental change. It attempts to describe why certain areas of a city will tend to attract crime and at the same time have less police enforcement. Researchers have found that urban areas are often targeted by criminals during the transition from residential to commercial use. Such communities often have disorganized social networks which foster a weak sense of social norms.

Another social structural approach is the conflict school of criminology. It finds its roots in Marxist theories which view crime as ultimately a product of conflict between different classes under the system of capitalist criminology, conflict theory states that the laws of society emerge from conflict rather than consensus.

 It holds that laws are made by the group that is in power in order to control those who are not in power. Conflict theorists, like other theorists, propose that people who commit crimes are not fundamentally different from the rest of the population. They call this idea the dualistic fallacy or a misguided assumption. Instead these theorists hold that determining whether or not a person is a criminal often depends on how society reacts to those who deviate from accepted norms. Many conflict theorists and others argue that minorities and poor people are more likely to be labeled criminals than are majorities and wealthy individuals.


According to Professor Bechsler, crime is considered prohibited by the society and it is such a conduct which is prevented by punishing the person who commits it. That is why, there are three main problems before the present criminologists for whose solution they are constantly striving-

[a] Which human conducts should be considered as crimes and banned and what will be the effect of circumstances on these conducts.

[b] What measures will be appropriate in the form of reprimand for these conducts.

[c] What powers will be appropriate for the prevention of these crimes.

Therefore, there is no doubt that there is such a close relationship between criminology, penology and penal law that they cannot be kept separate from each other. The basis of determining punishment mainly depends on the nature and reasons of the crimes which is enforced by the penal law.

Comments

Popular posts from this blog

मेहर क्या होती है? यह कितने प्रकार की होती है. मेहर का भुगतान न किये जाने पर पत्नी को क्या अधिकार प्राप्त है?What is mercy? How many types are there? What are the rights of the wife if dowry is not paid?

मेहर ( Dowry ) - ' मेहर ' वह धनराशि है जो एक मुस्लिम पत्नी अपने पति से विवाह के प्रतिफलस्वरूप पाने की अधिकारिणी है । मुस्लिम समाज में मेहर की प्रथा इस्लाम पूर्व से चली आ रही है । इस्लाम पूर्व अरब - समाज में स्त्री - पुरुष के बीच कई प्रकार के यौन सम्बन्ध प्रचलित थे । ‘ बीना ढंग ' के विवाह में पुरुष - स्त्री के घर जाया करता था किन्तु उसे अपने घर नहीं लाता था । वह स्त्री उसको ' सदीक ' अर्थात् सखी ( Girl friend ) कही जाती थी और ऐसी स्त्री को पुरुष द्वारा जो उपहार दिया जाता था वह ' सदका ' कहा जाता था किन्तु ' बाल विवाह ' में यह उपहार पत्नी के माता - पिता को कन्या के वियोग में प्रतिकार के रूप में दिया जाता था तथा इसे ' मेहर ' कहते थे । वास्तव में मुस्लिम विवाह में मेहर वह धनराशि है जो पति - पत्नी को इसलिए देता है कि उसे पत्नी के शरीर के उपभोग का एकाधिकार प्राप्त हो जाये मेहर निःसन्देह पत्नी के शरीर का पति द्वारा अकेले उपभोग का प्रतिकूल स्वरूप समझा जाता है तथापि पत्नी के प्रति सम्मान का प्रतीक मुस्लिम विधि द्वारा आरोपित पति के ऊपर यह एक दायित्व है

वाद -पत्र क्या होता है ? वाद पत्र कितने प्रकार के होते हैं ।(what do you understand by a plaint? Defines its essential elements .)

वाद -पत्र किसी दावे का बयान होता है जो वादी द्वारा लिखित रूप से संबंधित न्यायालय में पेश किया जाता है जिसमें वह अपने वाद कारण और समस्त आवश्यक बातों का विवरण देता है ।  यह वादी के दावे का ऐसा कथन होता है जिसके आधार पर वह न्यायालय से अनुतोष(Relief ) की माँग करता है ।   प्रत्येक वाद का प्रारम्भ वाद - पत्र के न्यायालय में दाखिल करने से होता है तथा यह वाद सर्वप्रथम अभिवचन ( Pleading ) होता है । वाद - पत्र के निम्नलिखित तीन मुख्य भाग होते हैं ,  भाग 1 -    वाद- पत्र का शीर्षक और पक्षों के नाम ( Heading and Names of th parties ) ;  भाग 2-      वाद - पत्र का शरीर ( Body of Plaint ) ;  भाग 3 –    दावा किया गया अनुतोष ( Relief Claimed ) ।  भाग 1 -  वाद - पत्र का शीर्षक और नाम ( Heading and Names of the Plaint ) वाद - पत्र का सबसे मुख्य भाग उसका शीर्षक होता है जिसके अन्तर्गत उस न्यायालय का नाम दिया जाता है जिसमें वह वाद दायर किया जाता है ; जैसे- " न्यायालय सिविल जज , (जिला) । " यह पहली लाइन में ही लिखा जाता है । वाद - पत्र में न्यायालय के पीठासीन अधिकारी का नाम लिखना आवश्यक

अंतर्राष्ट्रीय विधि तथा राष्ट्रीय विधि क्या होती है? विवेचना कीजिए.( what is the relation between National and international law?)

अंतर्राष्ट्रीय विधि को उचित प्रकार से समझने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विधि तथा राष्ट्रीय विधि के संबंध को जानना अति आवश्यक है ।बहुधा यह कहा जाता है कि राज्य विधि राज्य के भीतर व्यक्तियों के आचरण को नियंत्रित करती है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय विधि राष्ट्र के संबंध को नियंत्रित करती है। आधुनिक युग में अंतरराष्ट्रीय विधि का यथेष्ट विकास हो जाने के कारण अब यह कहना उचित नहीं है कि अंतर्राष्ट्रीय विधि केवल राज्यों के परस्पर संबंधों को नियंत्रित करती है। वास्तव में अंतर्राष्ट्रीय विधि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों के संबंधों को नियंत्रित करती है। यह न केवल राज्य वरन्  अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, व्यक्तियों तथा कुछ अन्य राज्य इकाइयों पर भी लागू होती है। राष्ट्रीय विधि तथा अंतर्राष्ट्रीय विधि के बीच घनिष्ठ संबंध हैं। दोनों प्रणालियों के संबंध का प्रश्न आधुनिक अंतरराष्ट्रीय विधि में और भी महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि व्यक्तियों के मामले जो राष्ट्रीय न्यायालयों के सम्मुख आते हैं वे भी अंतर्राष्ट्रीय विधि के विषय हो गए हैं तथा इनका वृहत्तर  भाग प्रत्यक्षतः व्यक्तियों के क्रियाकलापों से भी संबंधित हो गया है।