Skip to main content

क्या कोई व्यक्ति पहले से शादीशुदा हैं तो क्या वह दूसरी शादी धर्म बदल कर कर सकता है?If a person is already married, can he change his religion and marry again?

आवेदन पत्र अन्तर्गत आदेश 22 नियम 3 सहपठित धारा 151 सिविल प्रक्रिया संहिता के तहत एक drafting Drafting an application under Order 22 Rule 3 read with Section 151 Code of Civil Procedure

 CPC आदेश २२ नियम 3 (Order 22 Rule3); का आवेदन पत्र न्यायालय में कब पेश किया जाता है? आसान भाषा में कहा जाये तो जब किसी सिविल केस में वादी की मृत्यु हो जाती है और उसके कानूनी प्रतिनिधि या उत्तराधिकारियों को उस मृत वादी ने, स्थान पर उस केस में पार्टी बनाने के लिये जिस प्रक्रिया का प्रयोग किया जाता है, वह आदेश 22 नियम 3 के तहत किया जाता है। 


        दूसरे शब्दों में कहे तो जब वादी या प्रतिवादी मे से किसी एक मृत्यु हो जाती है। इस आवेदन का उद्देश्य न्यायालय को यह बताना है कि मृतक पक्ष के कानूनी प्रतिनिधि को मुकदमें में शामिल किया जाये । 


आवेदन  कब पेश किया जा सकता है: 

मृत्यु के बाद 90दिनों के भीतर

 • यदि 90 दिनों की अवधि समाप्त हो गयी है तो न्यायालय को उचित कारण बताते हुये विलम्ब के लिये माफी मांगनी होगी।


 आवेदन में क्या शामिल होना चाहिये:- 

• मृतक पक्ष का नाम  और मृत्यु की तारीख

 कानूनी प्रतिनिधि का नाम और पता 

• मुकदमें का विवरण

 • अन्य आवश्यक दस्तावेज

 न्यायालय द्वारा आवेदन  पर विचार करते समय:-

न्यायालय यह सुनिश्चित करेगा कि आवेदन समय पर पेश किया गया है।

 न्यायालय  यह भी सुनिश्चित करेगा कि कानूनी प्रतिनिधि मृतक पक्ष का प्रतिनिधित्व करने के लिये योग्य है। 


यदि न्यायालय आवेदन से सन्तुष्ट है तो यह कानूनी प्रतिनिधि को मुकदमें में   शामिल करेगा।  

महत्वपूर्ण बिन्दु :-

 यदि आवेदन समय पर पेश नही, किया जाता है तो न्यायालय इसे खारिज कर सकता है ।

यदि न्यायालय के यह मानता है कि कानूनी प्रतिनिधि मृतक पक्ष का प्रतिनिधित्व करने के लिये योग्य नहीं है तो यह आवेदन को खारिज कर सकता है। 

यदि कानूनी प्रतिनिधि मुकदमें में. शामिल होने से इनकार करता है तो न्यायालय मुकदमे को खारिज कर सकता है। 


यदि किसी Case में एक से अधिक वादी है तो ऐसी परिस्थिति में दोनों में से किसी एक वादी की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे Case को चलाने का अधिकार बचा 
रहता है तो कोर्ट द्वारा मृत वादी के कानूनी प्रातनिधि को पक्षकार बनाया जाता है और Case को उसी प्रकार हो continous स्थिति में आगे चलाया जाता है।


 आदेश 22 नियम ३ का प्रार्थना पत्र : जब किसी case में वादी की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी  परिस्थिति से वादी के उत्तराधिकारी द्वारा C.PC आदेश 22 नियम 3 के तहत आवेदन पत्र कोर्ट में उसके वकील द्वारा दिया जाता है। जिसमे कोर्ट को यह बताया जाता है कि वादी की मृत्यु हो गयी है और उसके उत्तराधिकारी को उसका पक्षकार बनाया जाए ।

Some Judgment:- 

मूंगादिवी और अन्य बनाम कमला देवी (झारखण्ड उच्च न्यायालय] मह एक महत्वपूर्ण मामला है जो सीपीसी आदेश 22 नियम 3 के तहत पारित आदेशो की अपील योग्यता से संबंधित है- 

मामले का सार :- 

मूल वादी परशुराम प्रसाद ने बेदखली का मुकदमा दायर किया था। 

• मुकदमें के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी । 

उनकी पत्नी और बेटों ने CPC की धारा 151 के साथ पठित अदिश 22 नियम ३ वे तहत आवेदन दायर किया ताकि उन्हे मुकदमें में मृतक के स्थान पर प्रतिस्थापित किया जा सके।


• निचली अदालत ने उसके आवेदन  को खारिज कर दिया।

 • झारखण्ड उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के फैसले की पलट दिया ।

 • अदालत ने माना कि सीपीसी आदेश 22 नियम 3 के तहत पारित आदेश अपील योग्य नहीं है बल्कि यह एक पुनरीक्षण योग्य आदेश है।

 निर्णय का महत्व :- 

• यह निर्णय स्पष्ट करता है कि मृतक पक्ष के कानूनी प्रतिनिधि की मुकदमें में शामिल करने के आदेश के खिलाफ सीधे अपील दायर नहीं की जा सकती ।

 ऐसे आदेशों के खिलाफ पूर्व पुनर्विचार आवेदन दायर किया जा सकता  है।

② रमेश्वर प्रसाद बनाम रामकुमार (सुप्रीम कोर्ट ]:- इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्णय दिया कि CPC आदेश 22 नियम 3 के तहत आवेदन मृतक पक्ष के कानूनी प्रतिनिधियों द्वारा दायर किया जाना चाहिये।


③ राजकुमार बनाम श्याम लाल [  दिल्ली उच्च न्यायालय ने माना कि CPC आदेश 22 नियम  3 के तहत आवेदन  समय पर दायर किया जाना चाहिये। यदि आवेदन विलम्ब से दायर किया जाता है तो न्यायालय इसे खारिज कर सकता है।

 ④ मोहम्मद इब्राहिम बनाम मोहम्मद अयूब (इलाहाबाद उच्च न्यायालय 7 इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने यह निर्णय दिया कि CPC आदेश 22 नियम 3 के तहत आवेदन में मृतक पक्ष के कानूनी प्रतिनिधियो के नाम और पते का उल्लेख होना चाहिये ।

 ⑤ गोविंद राम बनाम् राम सिंह (पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय) ने माना कि CPC आदेश 22 नियम 3 के  तहत आवेदन मृतक पक्ष के कानूनी प्रतिनिधियों द्वारा दायर किया जाना चाहिये भले ही वे मुकदमे में पहले से ही पक्षकार हों।


 6 सुरेश कुमार बनाम रमेश कुमार(  बम्बई उच्च न्यायालय )ने माना कि CPC आदेश 22 नियम 3 के तहत आवेदन मृतक पक्ष के कानूनी प्रतिनिधियों द्वारा दायर किया जाना चाहिये भले ही वे मृतक पक्ष के भाई बहन हो ।

( 7) मोहनलाल बनाम राम लाल (आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने यह निर्णय दिया कि CPC आदेश 22 नियम 3 के तहत आवेदन मृतक पक्ष के कानूनी प्रतिनिधियों द्वारा दायर किया जाना चाहिये भले ही वे मृतक पक्ष के लेनदार है।



न्यायालय श्रीमान विशेष न्यायाधीश महोदय जिला 


            वादी का नाम बनाम प्रतिवादी 


आवेदन पत्र अन्तर्गत अदिश 22 नियम 3 सहपठित धारा 151 सिविल प्रक्रिया संहिता वादी के विधिक उत्तराधिकारियों की ओर से निम्न निवेदन है- 

[1] यह कि वादी xxxx ने प्रतिवादी के विरुद्ध उक्त वाद वास्ते वसूली रुपये Xxxx का किया था जोकि माननीय न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है।

 [२] यह कि उक्त वाद के एकमात्र वादी xxxxx का निधन दिनांक XXXX को जिला xxxx में हो गया है, जिसका मृत्यु प्रमाणपत्र इस आवेदन के साथ संलग्न है।


[3] यह कि मृतक वादी, xxxx के  निम्नलिखित वारिसान एवं उत्तराधिकार हैं जिन्हे इस वाद में अग्रिम कार्यवाही करने का अधिकार प्राप्त है और उनके द्वारा इस वाद को चलाये जाने का हक है, जोकि निम्न प्रकार है-


 [1] X Xxx वेबा श्री xxxx (पत्नी)

 [2] XXXX पुत्र श्री xxxx [पुत्र] 

[3] x x x पुत्री श्री xxxx( पुत्री )



[4] यह कि मृतक वादी xxxx के उपरोक्त वारिसानो, के अलावा अन्य कोई वारिस एवं उत्तराधिकारी नहीं है।

 [5] यह कि मृतक वादी xxxx के उपरोक्त वारिसान का वकालतनामा संलग्न प्रस्तुत है तथा मृतक वादी पुत्र XXX X द्वारा इस आवेदन पत्र के समर्थन में शपथ पत्र भी संलग्न है।

 [6] यदि कि वादी xxxx की मृत्यु दिनांक XXX को शहर XXXX में हुई थी। तदनुसार यह आवेदन पत्र 90 दिनों की निर्धारित परिसीमा अवधि में प्रस्तुत किया जा रहा है। 

        अतः माननीय न्यायालय से निवेदन है कि न्याय हित में मृतक वादी xxxx के उपरोक्त वारिसानों को मृतक वादी की जगह वादीगण बनाया जाकर वाद की अग्रिम कार्यवाही जारी रखी जावे तथा मृतक वादी का नाम वादी के शीर्षक से हटाया जा कर उसके वारिसान एवं उत्तराधिकारी का नाम  बहैसियत वादी प्रति स्थापित किये जाने की आज्ञा प्रदान की जावे ।

 दिनांक xxxx 

स्थान xxxx
                                         आवेदक गण




द्वारा अधिवक्ता



 Note - यह केवल एक नमूना है, और यह सभी परिस्थितियों में लागू नहीं होगा। यदि आपको  CPC आदेश २२ नियम 3 (Order 22 Rule3) के तहत याचिका दायर करने में  सहायता की आवश्यकता है तो आप एक वकील से संपर्क करें । 
    



When is the application under Order 22 Rule 3 of CPC filed in the court? In simple words, when the plaintiff in a civil case dies and his legal representative or heirs are made a party in place of the deceased plaintiff, the process followed for making them a party in the case is done under Order 22 Rule 3. In other words, when either the plaintiff or the defendant dies. The purpose of this application is to tell the court that the legal representative of the deceased party should be included in the case.


When can the application be filed:

Within 90 days after the death

• If the 90 days period has expired, the court must be asked to condone the delay by giving proper reasons.

What should be included in the application:-

• Name of the deceased party and date of death

• Name and address of the legal representative

• Details of the case

• Other necessary documents


While considering the application by the court:-

The court will ensure that the application is presented on time.

The court will also ensure that the legal representative is eligible to represent the deceased party.

If the court is satisfied with the application, it will include the legal representative in the case.

Important points:-

If the application is not presented on time, the court can reject it.

If the court believes that the legal representative is not eligible to represent the deceased party, it can reject the application.

If the legal representative refuses to join the case, the court can dismiss the case.

If there is more than one plaintiff in a case, in such a situation, if one of the two plaintiffs dies, then the right to pursue such a case remains, then the legal representative of the deceased plaintiff is made a party by the court and the case is carried forward in a continuous manner.


Application under Order 22 Rule 3: When the plaintiff dies in a case, in such a situation, an application under Order 22 Rule 3 of C.P.C. is given by the heir of the plaintiff to the court through his lawyer. In which the court is informed that the plaintiff has died and his heir should be made a party to the case.

 Some Judgment:-

Mungadivi and others vs. Kamla Devi (Jharkhand High Court] is an important case dealing with the appealability of orders passed under Order 22 Rule 3 CPC-

Gist of the case:-

The original plaintiff Parshuram Prasad filed an eviction suit.

• He died during the trial.

His wife and sons filed an application under Section 151 of the CPC read with Order 22 Rule 3 to be substituted in the suit in place of the deceased.

• The trial court dismissed their application.

• The Jharkhand High Court reversed the trial court's decision.

• The court held that the order passed under Order 22 Rule 3 of the CPC is not appealable but a revisionable order.

Importance of the decision :-

• This decision clarifies that a direct appeal cannot be filed against the order to implead the legal representative of the deceased party.

A pre-review application can be filed against such orders.

 ② Rameshwar Prasad vs Ramkumar (Supreme Court) :- In this case, the Supreme Court held that the application under CPC Order 22 Rule 3 should be filed by the legal representatives of the deceased party.

③ Rajkumar vs Shyam Lal [Delhi High Court held that the application under CPC Order 22 Rule 3 should be filed on time. If the application is filed late, the court can dismiss it.

④ Mohammad Ibrahim vs Mohammad Ayub (Allahabad High Court 7 Allahabad High Court held that the application under CPC Order 22 Rule 3 should mention the name and address of the legal representatives of the deceased party.

⑤ Govind Ram vs Ram Singh (Punjab and Haryana High Court) held that the application under CPC Order 22 Rule 3 should be filed by the legal representatives of the deceased party even if they are already parties to the suit.

6 Suresh Kumar vs Ramesh Kumar (Bombay High Court) held that CPC Order  Application under Order 22 Rule 3 must be filed by the legal representatives of the deceased party even if they are siblings of the deceased party.

(7) Mohanlal v. Ram Lal (Andhra Pradesh High Court held that application under Order 22 Rule 3 CPC must be filed by the legal representatives of the deceased party even if they are creditors of the deceased party.


      Court Hon'ble Special Judge, District

            Name of Plaintiff Versus Defendant

Under the application, under Section 22 Rule 3 read with Section 151 of the Code of Civil Procedure, the following submissions are made on behalf of the legal heirs of the plaintiff:

[1] That the plaintiff xxxx had filed a recovery suit of Rs. XXXX against the defendant for the said suit, which is pending before this Hon'ble Court.

[2] That the sole plaintiff xxxxx of the said suit died on XXXX in District xxxx, whose death certificate is enclosed with this application.

 [3] That the deceased plaintiff xxxx has the following heirs and successors who have the right to take further action in this suit and they have the right to pursue this suit, which are as follows-

[1] X Xxx widow mr. xxxx (wife)

[2] XXXX son mr. xxxx [son]

[3] x x x Daughter mr. xxxx (daughter)

[4] That the deceased plaintiff xxxx has no other heirs and successors except the above mentioned heirs.

[5] That the Vakalatnama of the above mentioned heirs of the deceased plaintiff xxxx is enclosed and an affidavit in support of this application by the deceased plaintiff son XXX X is also enclosed.


[6] If the plaintiff xxxx died on XXX in the city of XXXX. Accordingly this application is being presented within the prescribed period of limitation of 90 days. 

      Therefore, it is requested to this Hon’ble Court that in the interest of justice the above-mentioned heirs of the deceased plaintiff xxxx be made plaintiffs in place of the deceased plaintiff and further proceedings of the suit be continued and the name of the deceased plaintiff be removed from the title of plaintiff and the name of his heirs and successors be established as plaintiffs.

  Date xxxx 

Place xxxx

                                       Applicants

By Advocate

Note - This is a sample only and will not apply in all circumstances. If you need assistance in filing a petition under Order 22 Rule 3 of the CPC, please contact an advocate.

Comments

Popular posts from this blog

मेहर क्या होती है? यह कितने प्रकार की होती है. मेहर का भुगतान न किये जाने पर पत्नी को क्या अधिकार प्राप्त है?What is mercy? How many types are there? What are the rights of the wife if dowry is not paid?

मेहर ( Dowry ) - ' मेहर ' वह धनराशि है जो एक मुस्लिम पत्नी अपने पति से विवाह के प्रतिफलस्वरूप पाने की अधिकारिणी है । मुस्लिम समाज में मेहर की प्रथा इस्लाम पूर्व से चली आ रही है । इस्लाम पूर्व अरब - समाज में स्त्री - पुरुष के बीच कई प्रकार के यौन सम्बन्ध प्रचलित थे । ‘ बीना ढंग ' के विवाह में पुरुष - स्त्री के घर जाया करता था किन्तु उसे अपने घर नहीं लाता था । वह स्त्री उसको ' सदीक ' अर्थात् सखी ( Girl friend ) कही जाती थी और ऐसी स्त्री को पुरुष द्वारा जो उपहार दिया जाता था वह ' सदका ' कहा जाता था किन्तु ' बाल विवाह ' में यह उपहार पत्नी के माता - पिता को कन्या के वियोग में प्रतिकार के रूप में दिया जाता था तथा इसे ' मेहर ' कहते थे । वास्तव में मुस्लिम विवाह में मेहर वह धनराशि है जो पति - पत्नी को इसलिए देता है कि उसे पत्नी के शरीर के उपभोग का एकाधिकार प्राप्त हो जाये मेहर निःसन्देह पत्नी के शरीर का पति द्वारा अकेले उपभोग का प्रतिकूल स्वरूप समझा जाता है तथापि पत्नी के प्रति सम्मान का प्रतीक मुस्लिम विधि द्वारा आरोपित पति के ऊपर यह एक दायित्व है

वाद -पत्र क्या होता है ? वाद पत्र कितने प्रकार के होते हैं ।(what do you understand by a plaint? Defines its essential elements .)

वाद -पत्र किसी दावे का बयान होता है जो वादी द्वारा लिखित रूप से संबंधित न्यायालय में पेश किया जाता है जिसमें वह अपने वाद कारण और समस्त आवश्यक बातों का विवरण देता है ।  यह वादी के दावे का ऐसा कथन होता है जिसके आधार पर वह न्यायालय से अनुतोष(Relief ) की माँग करता है ।   प्रत्येक वाद का प्रारम्भ वाद - पत्र के न्यायालय में दाखिल करने से होता है तथा यह वाद सर्वप्रथम अभिवचन ( Pleading ) होता है । वाद - पत्र के निम्नलिखित तीन मुख्य भाग होते हैं ,  भाग 1 -    वाद- पत्र का शीर्षक और पक्षों के नाम ( Heading and Names of th parties ) ;  भाग 2-      वाद - पत्र का शरीर ( Body of Plaint ) ;  भाग 3 –    दावा किया गया अनुतोष ( Relief Claimed ) ।  भाग 1 -  वाद - पत्र का शीर्षक और नाम ( Heading and Names of the Plaint ) वाद - पत्र का सबसे मुख्य भाग उसका शीर्षक होता है जिसके अन्तर्गत उस न्यायालय का नाम दिया जाता है जिसमें वह वाद दायर किया जाता है ; जैसे- " न्यायालय सिविल जज , (जिला) । " यह पहली लाइन में ही लिखा जाता है । वाद - पत्र में न्यायालय के पीठासीन अधिकारी का नाम लिखना आवश्यक

अंतर्राष्ट्रीय विधि तथा राष्ट्रीय विधि क्या होती है? विवेचना कीजिए.( what is the relation between National and international law?)

अंतर्राष्ट्रीय विधि को उचित प्रकार से समझने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विधि तथा राष्ट्रीय विधि के संबंध को जानना अति आवश्यक है ।बहुधा यह कहा जाता है कि राज्य विधि राज्य के भीतर व्यक्तियों के आचरण को नियंत्रित करती है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय विधि राष्ट्र के संबंध को नियंत्रित करती है। आधुनिक युग में अंतरराष्ट्रीय विधि का यथेष्ट विकास हो जाने के कारण अब यह कहना उचित नहीं है कि अंतर्राष्ट्रीय विधि केवल राज्यों के परस्पर संबंधों को नियंत्रित करती है। वास्तव में अंतर्राष्ट्रीय विधि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों के संबंधों को नियंत्रित करती है। यह न केवल राज्य वरन्  अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, व्यक्तियों तथा कुछ अन्य राज्य इकाइयों पर भी लागू होती है। राष्ट्रीय विधि तथा अंतर्राष्ट्रीय विधि के बीच घनिष्ठ संबंध हैं। दोनों प्रणालियों के संबंध का प्रश्न आधुनिक अंतरराष्ट्रीय विधि में और भी महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि व्यक्तियों के मामले जो राष्ट्रीय न्यायालयों के सम्मुख आते हैं वे भी अंतर्राष्ट्रीय विधि के विषय हो गए हैं तथा इनका वृहत्तर  भाग प्रत्यक्षतः व्यक्तियों के क्रियाकलापों से भी संबंधित हो गया है।