Skip to main content

क्या कोई व्यक्ति पहले से शादीशुदा हैं तो क्या वह दूसरी शादी धर्म बदल कर कर सकता है?If a person is already married, can he change his religion and marry again?

what is the contents of a copyright.which types of work does copyright subsist and does not subsist?

Reproducing a work in any substantial form, including its reproduction in any medium by electronic means.


  (ii) To release to the public copies of a work which are not copies already in circulation.


  (iii) Performing any work in public, or communicating it to the public.

 (iv) To do any translation of any work or composition.

 (v) Making any adaptation of the work.


  (vi) To do any work in relation to sub-sections (i) to (vi) in relation to the translation or adaptation of the work.


 (b) in the case of a computer programme-


  (i) To do any of the things mentioned in clause (a).


  (ii) Selling or hiring or offering to sell or hire any copy of a computer program.


  (c) in the case of an artistic work, reproducing the work in any substantial form, including a depiction of a two-dimensional work, a three-dimensional work, or a two-dimensional representation of a two-dimensional work.


Works in which copyright subsists according to section 13.


  1. Subject to the provisions of this section and the other provisions of this Act, copyright in the following classes of works shall subsist throughout India, namely:-


 (a) original literary, dramatic, musical and artistic works;

  (b) Cinematograph films and sound recordings.


  2. Copyright shall not subsist in any work described in sub-section (1), other than a work to which the provisions of section 40 or 41 apply, unless—


  (i) in the case of a published work, not first published in India or, where the work is first published outside India, the author thereof on the date of such publication or, in case the author is dead, on that date  Must not have been a citizen of India at the time of his death.


 (ii) in the case of an unpublished work, other than a work of architecture, the author thereof is not a citizen of India or is domiciled in India on the date of creation of the work, and


  (ii) In the case of architectural work, the work is situated in India.  yes.


Explanation: In the case of a work created by joint authors, the conditions for granting copyright described in this sub-section will have to be fulfilled by all the authors of that work.


 3. Copyright shall not subsist in - (a) a cinema film, if any substantial part of that film is an infringement of copyright in any other work.


 (b) any sound recording made in respect of any literary, dramatic or musical work, if the copyright in such work has been infringed in the making of that record.


  4. The copyright in a cinematographic film or sound recording shall not affect a separate copyright in any work in respect of which, or a substantial part of, the film or, as the case may be, the sound recording has been made.


  5. In the case of a work of architectural art, copyright shall not subsist only in respect of the artistic form and design and shall not extend to processes or methods of construction.


According to section 15, (1) Copyright under this Act shall not subsist in any design which is registered under the Designs Act, 1911.



  2. The copyright in any design which is capable of being registered under the Designs Act, 1911, but which has not been so registered, shall cease immediately when any article on which the design is used is sold by the owner of the copyright.  or has been reproduced more than fifty times in any industrial process by any other person under its license.


  According to section 16, no person shall be entitled to any copyright or similar right in any work, whether published or unpublished, except in accordance with the provisions of this Act or any other law for the time being in force, but  Nothing shall be construed to abrogate any right or jurisdiction to restrain a breach of any trust or confidence.

Comments

Popular posts from this blog

मेहर क्या होती है? यह कितने प्रकार की होती है. मेहर का भुगतान न किये जाने पर पत्नी को क्या अधिकार प्राप्त है?What is mercy? How many types are there? What are the rights of the wife if dowry is not paid?

मेहर ( Dowry ) - ' मेहर ' वह धनराशि है जो एक मुस्लिम पत्नी अपने पति से विवाह के प्रतिफलस्वरूप पाने की अधिकारिणी है । मुस्लिम समाज में मेहर की प्रथा इस्लाम पूर्व से चली आ रही है । इस्लाम पूर्व अरब - समाज में स्त्री - पुरुष के बीच कई प्रकार के यौन सम्बन्ध प्रचलित थे । ‘ बीना ढंग ' के विवाह में पुरुष - स्त्री के घर जाया करता था किन्तु उसे अपने घर नहीं लाता था । वह स्त्री उसको ' सदीक ' अर्थात् सखी ( Girl friend ) कही जाती थी और ऐसी स्त्री को पुरुष द्वारा जो उपहार दिया जाता था वह ' सदका ' कहा जाता था किन्तु ' बाल विवाह ' में यह उपहार पत्नी के माता - पिता को कन्या के वियोग में प्रतिकार के रूप में दिया जाता था तथा इसे ' मेहर ' कहते थे । वास्तव में मुस्लिम विवाह में मेहर वह धनराशि है जो पति - पत्नी को इसलिए देता है कि उसे पत्नी के शरीर के उपभोग का एकाधिकार प्राप्त हो जाये मेहर निःसन्देह पत्नी के शरीर का पति द्वारा अकेले उपभोग का प्रतिकूल स्वरूप समझा जाता है तथापि पत्नी के प्रति सम्मान का प्रतीक मुस्लिम विधि द्वारा आरोपित पति के ऊपर यह एक दायित्व है

वाद -पत्र क्या होता है ? वाद पत्र कितने प्रकार के होते हैं ।(what do you understand by a plaint? Defines its essential elements .)

वाद -पत्र किसी दावे का बयान होता है जो वादी द्वारा लिखित रूप से संबंधित न्यायालय में पेश किया जाता है जिसमें वह अपने वाद कारण और समस्त आवश्यक बातों का विवरण देता है ।  यह वादी के दावे का ऐसा कथन होता है जिसके आधार पर वह न्यायालय से अनुतोष(Relief ) की माँग करता है ।   प्रत्येक वाद का प्रारम्भ वाद - पत्र के न्यायालय में दाखिल करने से होता है तथा यह वाद सर्वप्रथम अभिवचन ( Pleading ) होता है । वाद - पत्र के निम्नलिखित तीन मुख्य भाग होते हैं ,  भाग 1 -    वाद- पत्र का शीर्षक और पक्षों के नाम ( Heading and Names of th parties ) ;  भाग 2-      वाद - पत्र का शरीर ( Body of Plaint ) ;  भाग 3 –    दावा किया गया अनुतोष ( Relief Claimed ) ।  भाग 1 -  वाद - पत्र का शीर्षक और नाम ( Heading and Names of the Plaint ) वाद - पत्र का सबसे मुख्य भाग उसका शीर्षक होता है जिसके अन्तर्गत उस न्यायालय का नाम दिया जाता है जिसमें वह वाद दायर किया जाता है ; जैसे- " न्यायालय सिविल जज , (जिला) । " यह पहली लाइन में ही लिखा जाता है । वाद - पत्र में न्यायालय के पीठासीन अधिकारी का नाम लिखना आवश्यक

अंतर्राष्ट्रीय विधि तथा राष्ट्रीय विधि क्या होती है? विवेचना कीजिए.( what is the relation between National and international law?)

अंतर्राष्ट्रीय विधि को उचित प्रकार से समझने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विधि तथा राष्ट्रीय विधि के संबंध को जानना अति आवश्यक है ।बहुधा यह कहा जाता है कि राज्य विधि राज्य के भीतर व्यक्तियों के आचरण को नियंत्रित करती है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय विधि राष्ट्र के संबंध को नियंत्रित करती है। आधुनिक युग में अंतरराष्ट्रीय विधि का यथेष्ट विकास हो जाने के कारण अब यह कहना उचित नहीं है कि अंतर्राष्ट्रीय विधि केवल राज्यों के परस्पर संबंधों को नियंत्रित करती है। वास्तव में अंतर्राष्ट्रीय विधि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों के संबंधों को नियंत्रित करती है। यह न केवल राज्य वरन्  अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, व्यक्तियों तथा कुछ अन्य राज्य इकाइयों पर भी लागू होती है। राष्ट्रीय विधि तथा अंतर्राष्ट्रीय विधि के बीच घनिष्ठ संबंध हैं। दोनों प्रणालियों के संबंध का प्रश्न आधुनिक अंतरराष्ट्रीय विधि में और भी महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि व्यक्तियों के मामले जो राष्ट्रीय न्यायालयों के सम्मुख आते हैं वे भी अंतर्राष्ट्रीय विधि के विषय हो गए हैं तथा इनका वृहत्तर  भाग प्रत्यक्षतः व्यक्तियों के क्रियाकलापों से भी संबंधित हो गया है।