Skip to main content

क्या कोई व्यक्ति पहले से शादीशुदा हैं तो क्या वह दूसरी शादी धर्म बदल कर कर सकता है?If a person is already married, can he change his religion and marry again?

ठेका गाड़ियों को परमिट देने की प्रमुख शर्तें कौन सी है?( What is the main conditions for grant of contract carriage permit . ]

 ठेका गाड़ियों को परमिट दिए जाने की प्रमुख शर्तें


 अगर प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण यह विनिश्चय करता है की ठेका गाड़ियों को परमिट दिया जाए तो वह इस तरह के किन्हीं नियमों के अन्तर्गत बनाए जाएँ . परमिट के साथ नीचे दी गई शर्तों में से कोई भी शर्तें लगा सकता है , जो शर्तें इस प्रकार हैं -

( i ) मोटरयानों का इस्तेमाल विनिर्दिष्ट क्षेत्र में या विनिर्दिष्ट मार्गों पर ही किया जाए । 

( ii ) किसी अस्तित्वशील संविदा के विस्तारण या उपांतरण से भिन्न भाड़े की कोई भी संविदा विनिर्दिष्ट क्षेत्र के बाहर विनिर्दिष्ट शर्तों के अनुसार ही की जा सकेगी , अन्यथा नहीं । . 

( iii ) यात्रियों की अधिकतम संख्या और सामान का अधिकतम वजन जो यानों में या तो साधारणतया या विनिर्दिष्ट अवसरों पर या विनिर्दिष्ट समयों और मौसमों में ले जाया जा सकेगा ।



( iv ) वे शर्तें जिनके अधीन रहते हुए किसी ठेका गाड़ी में यात्रियों के साथ - साथ अथवा यात्रियों के बिना माल ले जाया जा सकेगा ।

 ( v ) मोटर टैक्सियों की दशा में विनिर्दिष्ट यात्री किराये या विनिर्दिष्ट पर यात्री किराए लिए जाएँगे और यात्री किराया सारणी की एक प्रति यान पर प्रदर्शित की जाएगी ।

 ( Main Conditions of Grant of Contract Carriage Permit )

If the Regional Transport Authority decides that permits should be given to contract carriages, they should be made under any such rules.  The permit may be accompanied by any of the following conditions, which are as follows -


 (i) Motor vehicles shall be used only in specified areas or on specified routes.


 (ii) No contract of hire, other than an extension or modification of an existing contract, shall be entered into outside the specified area except on such terms as may be specified.  ,


 (iii) the maximum number of passengers and the maximum weight of luggage that may be carried in vehicles either generally or on specified occasions or at specified times and seasons.



 (iv) the conditions subject to which goods may be carried in a contract carriage with or without passengers.


 (v) in the case of motor taxis, the specified passenger fare or the specified passenger fare shall be charged and a copy of the passenger fare schedule shall be displayed on the vehicle.


 ( vi ) मोटर टैक्सियों से भिन्न यानों की दशा में , विनिर्दिष्ट अधिकतम दरों में अनधिक , विनिर्दिष्ट दरों पर किराया लिया जाएगा ।


 ( vii ) मोटर टैक्सियों की दशा में यात्रियों के सामान का विनिर्दिष्ट वजन निःशुल्क ले जाया जाएगा और यदि उससे अधिक सामान के लिए कोई प्रभार है । तो वह विनिर्दिष्ट दर पर होगा ।


 ( viii ) मोटर टैक्सियों की दशा में , यदि कोई टैक्सी - मीटर विहित किया गया है तो , वह ठीक चालू हालत में लगाया जाएगा और बनाए रखा जाएगा ।


 ( ix ) प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण कम से कम एक मास की सूचना देने के पश्चात् -


 ( क ) परमिट की शर्तों में परिवर्तन कर सकेगा ।

 ( ख ) परमिट के साथ अतिरिक्त शर्ते लगा सकेगा ।

(vi) in the case of vehicles other than motor taxis, the fare shall be charged at specified rates, not exceeding the specified maximum rates.



 (vii) In the case of motor taxis, the specified weight of luggage of passengers shall be carried free of charge and if there is any charge for luggage in excess.  So it will be at the specified rate.



 (viii) in the case of motor taxis, a taxi-meter, if prescribed, shall be installed and maintained in good working order.



 (ix) the Regional Transport Authority after giving notice of at least one month,-



 (a) vary the conditions of the permit.


 (b) attach additional conditions to the permit.


( x ) परमिट की शर्तों से विचलन प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के अनुमोदन से ही किया जाएगा , अन्यथा नहीं । 


( xi ) यानों में आराम और सफाई के विनिर्दिष्ट स्तरमान बनाए रखे जाएँगे ।

 ( xii ) असाधारण प्रकृति की परिस्थितियों के सिवाय यान के चलाने या यात्रियों को ले जाने से इंकार नहीं किया जाएगा ।


 ( xiii ) कोई अन्य शर्तें जो विहित् की जाएँ । 


 ( 3 ) ( क ) राज्य सरकार , यदि उसे केन्द्रीय सरकार द्वारा यानों की संख्या , सड़क की दशा और अन्य सुसंगत विषयों को ध्यान में रखते हुए , इस प्रकार निर्दिष्ट किया जाए तो वह राजपत्र में अधिसूचना द्वारा , राज्य परिवहन प्राधिकरण और प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण को यह निर्देश देगी कि वह पाँच लाख से अन्यून जनसंख्या वाले शहरों में नगर मार्ग प्रचलित होने वाली साधारणतया ठेका गाड़ी या किसी विनिर्दिष्ट किस्म की ठेका गाड़ी की संख्या को , जो अधिसूचना में नियत और विनिर्दिष्ट को जाए , सीमित करे । 

(x) The conditions of the permit shall not be varied except with the approval of the Regional Transport Authority.



 (xi) The specified standards of comfort and cleanliness shall be maintained in the vehicles.


 (xii) There shall be no refusal to ply the vehicle or to carry passengers except in circumstances of exceptional nature.



 (xiii) any other conditions which may be prescribed.



 (3) (a) The State Government may, if it is so directed by the Central Government having regard to the number of vehicles, the condition of the road and other relevant matters, by notification in the Official Gazette, appoint a State Transport Authority and a Regional Transport Authority  shall direct the State Government to limit the number of contract vehicles generally or any specified type of contract vehicles plying on city routes in cities with a population of less than five lakhs, as may be fixed and specified in the notification.

 ( ख ) जहाँ खण्ड ( क ) के अधीन ठेका गाड़ियों की संख्या नियत की जाती परिवहन प्राधिकरण , ऐसी किसी ठेका गाड़ी के परमिट की मंजूरी के लिए आवेदन पर विचार करने में , निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखेगा , अर्थात् -


( i ) आवेदक का वित्तीय स्थायित्व 

( ii ) ठेका गाड़ी प्रचालक के रूप में समाधानप्रद कार्यपालन , जिसके अन्तर्गत कर का संदाय भी है यदि आवेदक ठेका गाडी सेवा का प्रचालक है या रहा है और

 ( iii ) ऐसे अन्य विषय जो राज्य सरकार द्वारा विहित किए जाएँ ।


परन्तु अन्य शर्तें समान रहने पर , परमिटों के लिए अधिमान निम्नलिखित से  प्राप्त आवेदनों को दिया जाएगा -


  ( i ) भारतीय पर्यटन विकास निगम 

 ( ii ) राज्य पर्यटन विकास निगम 

( iii ) राज्य पर्यटन विभाग ;

 ( iv ) राज्य परिवहन उपक्रम ; रजिस्ट्रीकृत हैं या रजिस्ट्रीकृत की गई समझी गई हैं ; 

( v ) सहकारी सोसाइटियाँ जो तत्समय प्रवृत्त किसी अधिनियमिति के अधीन 

( vi ) भूतपूर्व सैनिक 

(b) Where the number of contract carriages is fixed under clause (a), the Transport Authority shall, in considering an application for the grant of a permit for any such contract carriage, have regard to the following factors, namely:—



 (i) Financial stability of the applicant


 (ii) satisfactory performance as a contract carriage operator including payment of tax if the applicant is or has been an operator of contract carriage service, and


 (iii) such other matters as may be prescribed by the State Government.



 Provided that other conditions being equal, preference for permits shall be given to applications received from—



 (i) India Tourism Development Corporation


 (ii) State Tourism Development Corporation


 (iii) the State Tourism Department;


 (iv) State Transport Undertakings;  is registered or deemed to be registered;


 (v) co-operative societies established under any enactment for the time being in force


 (vi) Ex-servicemen

 टिप्पणी 

ठेका गाड़ी परमिट के निर्गम पर निर्बंन्धन का अधिरोपण का विस्तार - अलित कुमार सरकार बनाम राज्य , 2010 ए.आई.आर. 58 पेज 60 ( कल . ) पर , के मामले में न्यायालय ने यह अवधारित किया कि निर्बन्धन केवल उन ठेका गाड़ी अनुज्ञापत्र में अधिरोपित किये जा सकते हैं जिन्हें कस्बे में शहरी मार्ग पर शर्तों के अनुसार चलाया जाता है । उसके प्रतिकूल  सांविधिक प्रावधानों कोई भी कार्यवाई में उल्लिखित सांविधिक प्रावधान को चालाकी से निकाल देना गठित करता है ।ऐसा कृत्य विधि में बनाए रखने योग्य नहीं हो सकता है । 


मोटर कैब को किराये पर देने की योजना- ( 1 ) केन्द्रीय सरकार शासकीय राजपत्र में अधिसूचना द्वारा , किराये के व्यापार ( मोटर कैब या मोटर साइकिल को व्यक्तियों को जो स्वयं ड्राइविंग या ड्राइवर के द्वारा ड्राइविंग हेतु वांछा रखते हैं , मोटर कैब या मोटर साइकिल ) के विनियमन के प्रयोजनार्थ उनके स्वयं प्रयोग और उससे सम्बद्ध मामलों के लिये एक योजना बना सकेगी । 


( 2 ) उपधारा ( 1 ) के अधीन बनायी गई एक योजना निम्नलिखित में से समस्त या किन्ही मामलों में उपबन्ध कर सकेगी , अर्थात् 


( क ) योजना के अधीन ऐसे लाइसेन्सों के दिये जाने , नवीकरण , और प्रतिसंहरण को शामिल करता हुआ संचालकों की लाइसेन्सकरण हेतु ।

 ( ख ) आवेदन और लाइसेन्स का प्ररूप और उसमें समाविष्ट की जाने वाली विशिष्टियाँ 

( ग ) ऐसे लाइसेन्स हेतु आवेदन के साथ संदेय शुल्क

 ( घ ) प्राधिकारियों जिन्हें आवेदन किया जायेगा । 

 ( ङ ) शर्ते जिसके अध्यधीन ऐसे लाइसेन्स अनुदत्त , नवीकृत या प्रतिसंहृत को शामिल करता हुआ संचालकों की लाइसेंसकरण हेतु ।


( च ) शर्तें जिसके अध्यधीन ऐसी अनुज्ञप्तियाँ अनुदत्त या नवीकरण से इन्कार करने वाले आदेशों और ऐसी लाइसेन्सों को प्रतिसंहृत करने वाले आदेशों के विरुद्ध अपीलें ।

 ( छ ) शर्तें जिसके अध्यधीन मोटर कैब किराये पर दी जा सकेगी ।


 ( ज ) अभिलेखों का अनुरक्षण और ऐसे अभिलेखों का निरीक्षण । 

( झ ) ऐसे अन्य मामले जो इस धारा के प्रयोजनों में निर्वहन हेतु आवश्यक हो की आवश्यकता सकेंगे । 


Extension of Imposition of Restrictions on Issue of Contract Carriage Permits - Alit Kumar Govt v. State, 2010 AIR  58 at page 60 (col.), the Court held that restrictions can be imposed only in those contract carriage permits which are plying on city routes in accordance with the conditions in the town.  Any act contrary to that statutory provision constitutes circumvention of the said statutory provision. Such an act may not be maintainable in law.



 Scheme for hiring of motor cabs.- (1) The Central Government may, by notification in the Official Gazette, permit the business of hiring of motor cabs or motor cycles to persons desiring for self driving or chauffeur driven motor cabs or motor cycles  for the purpose of regulation of ) make a scheme for their own use and for matters connected therewith.



 (2) A scheme framed under sub-section (1) may provide for all or any of the following matters, namely:



 (a) for licensing of operators including grant, renewal, and revocation of such licenses under the scheme.


 (b) the form and particulars to be contained in the application and licence;


 (c) the fee to be accompanied with the application for such licence;


 (d) the authorities to whom the application shall be made.


 (e) for the licensing of operators including the conditions subject to which such license is granted, renewed or revoked.



 (f) the conditions subject to which appeals against orders refusing to grant or renew such licenses and orders revoking such licences.


 (g) the conditions subject to which motor cabs may be given on hire.



 (h) the maintenance of records and the inspection of such records.


 (i) such other matters as may be necessary for the discharge of the purposes of this section.

Comments

Popular posts from this blog

मेहर क्या होती है? यह कितने प्रकार की होती है. मेहर का भुगतान न किये जाने पर पत्नी को क्या अधिकार प्राप्त है?What is mercy? How many types are there? What are the rights of the wife if dowry is not paid?

मेहर ( Dowry ) - ' मेहर ' वह धनराशि है जो एक मुस्लिम पत्नी अपने पति से विवाह के प्रतिफलस्वरूप पाने की अधिकारिणी है । मुस्लिम समाज में मेहर की प्रथा इस्लाम पूर्व से चली आ रही है । इस्लाम पूर्व अरब - समाज में स्त्री - पुरुष के बीच कई प्रकार के यौन सम्बन्ध प्रचलित थे । ‘ बीना ढंग ' के विवाह में पुरुष - स्त्री के घर जाया करता था किन्तु उसे अपने घर नहीं लाता था । वह स्त्री उसको ' सदीक ' अर्थात् सखी ( Girl friend ) कही जाती थी और ऐसी स्त्री को पुरुष द्वारा जो उपहार दिया जाता था वह ' सदका ' कहा जाता था किन्तु ' बाल विवाह ' में यह उपहार पत्नी के माता - पिता को कन्या के वियोग में प्रतिकार के रूप में दिया जाता था तथा इसे ' मेहर ' कहते थे । वास्तव में मुस्लिम विवाह में मेहर वह धनराशि है जो पति - पत्नी को इसलिए देता है कि उसे पत्नी के शरीर के उपभोग का एकाधिकार प्राप्त हो जाये मेहर निःसन्देह पत्नी के शरीर का पति द्वारा अकेले उपभोग का प्रतिकूल स्वरूप समझा जाता है तथापि पत्नी के प्रति सम्मान का प्रतीक मुस्लिम विधि द्वारा आरोपित पति के ऊपर यह एक दायित्व है

वाद -पत्र क्या होता है ? वाद पत्र कितने प्रकार के होते हैं ।(what do you understand by a plaint? Defines its essential elements .)

वाद -पत्र किसी दावे का बयान होता है जो वादी द्वारा लिखित रूप से संबंधित न्यायालय में पेश किया जाता है जिसमें वह अपने वाद कारण और समस्त आवश्यक बातों का विवरण देता है ।  यह वादी के दावे का ऐसा कथन होता है जिसके आधार पर वह न्यायालय से अनुतोष(Relief ) की माँग करता है ।   प्रत्येक वाद का प्रारम्भ वाद - पत्र के न्यायालय में दाखिल करने से होता है तथा यह वाद सर्वप्रथम अभिवचन ( Pleading ) होता है । वाद - पत्र के निम्नलिखित तीन मुख्य भाग होते हैं ,  भाग 1 -    वाद- पत्र का शीर्षक और पक्षों के नाम ( Heading and Names of th parties ) ;  भाग 2-      वाद - पत्र का शरीर ( Body of Plaint ) ;  भाग 3 –    दावा किया गया अनुतोष ( Relief Claimed ) ।  भाग 1 -  वाद - पत्र का शीर्षक और नाम ( Heading and Names of the Plaint ) वाद - पत्र का सबसे मुख्य भाग उसका शीर्षक होता है जिसके अन्तर्गत उस न्यायालय का नाम दिया जाता है जिसमें वह वाद दायर किया जाता है ; जैसे- " न्यायालय सिविल जज , (जिला) । " यह पहली लाइन में ही लिखा जाता है । वाद - पत्र में न्यायालय के पीठासीन अधिकारी का नाम लिखना आवश्यक

अंतर्राष्ट्रीय विधि तथा राष्ट्रीय विधि क्या होती है? विवेचना कीजिए.( what is the relation between National and international law?)

अंतर्राष्ट्रीय विधि को उचित प्रकार से समझने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विधि तथा राष्ट्रीय विधि के संबंध को जानना अति आवश्यक है ।बहुधा यह कहा जाता है कि राज्य विधि राज्य के भीतर व्यक्तियों के आचरण को नियंत्रित करती है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय विधि राष्ट्र के संबंध को नियंत्रित करती है। आधुनिक युग में अंतरराष्ट्रीय विधि का यथेष्ट विकास हो जाने के कारण अब यह कहना उचित नहीं है कि अंतर्राष्ट्रीय विधि केवल राज्यों के परस्पर संबंधों को नियंत्रित करती है। वास्तव में अंतर्राष्ट्रीय विधि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों के संबंधों को नियंत्रित करती है। यह न केवल राज्य वरन्  अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, व्यक्तियों तथा कुछ अन्य राज्य इकाइयों पर भी लागू होती है। राष्ट्रीय विधि तथा अंतर्राष्ट्रीय विधि के बीच घनिष्ठ संबंध हैं। दोनों प्रणालियों के संबंध का प्रश्न आधुनिक अंतरराष्ट्रीय विधि में और भी महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि व्यक्तियों के मामले जो राष्ट्रीय न्यायालयों के सम्मुख आते हैं वे भी अंतर्राष्ट्रीय विधि के विषय हो गए हैं तथा इनका वृहत्तर  भाग प्रत्यक्षतः व्यक्तियों के क्रियाकलापों से भी संबंधित हो गया है।