कोई भी कार्य अपराध नही है जो किसी आपराधिक आशय या ज्ञान के बिना कानूनी ढंग और कानून के अनुसार पूर्ण असवाधानी द्वारा किये जाने पर भी ककिसी दुर्घटना या दुर्भाग्य के कारण हो जाये ।
भारतीय दण्ड संहिता की धारा 80 में यह उपबन्धित किया गया है कि वह कोई भी कार्य अपराध नहीं है जो किसी कानूनी काम ( lawful act ) को करते समय किसी दुर्घटना ( accident ) या दुर्भाग्य ( misfortune ) से हो परन्तु उसके लिए निम्नलिखित शर्त होगी -
( अ ) वह कार्य दुर्घटना या दुर्भाग्यवश हुआ हो ।
( ब ) वह किसी विधियुक्त ( lawful act ) कार्य करने में हो ।
( स ) वह किसी आपराधिक आशय या ज्ञान के बिना हुआ हो ।
( द ) कानूनी ढंग से किया गया हो ।
( य ) कानूनी साधनों से हुआ हो ।
Any act is an offence is not done without any criminal intention or knowledge, in a lawful manner and in accordance with law, but by sheer negligence, which may result in an accident or misfortune.
Section 80 of the Indian Penal Code provides that it is not an offense to do any act which results from an accident or misfortune in the doing of a lawful act, provided that -
(a) that the act was done by accident or misfortune.
(b) that he is in the doing of a lawful act.
(c) that it is done without any criminal intention or knowledge.
(d) done in a lawful manner.
(e) by legal means.
(r) that utmost care and caution has been exercised in carrying out the work.
उदाहरण-
( 1 ) ' अ ' किसी पेड़ पर कुल्हाड़ी से लकड़ी काट रहा होता है , तभी उस कुल्हाड़ी का फल निकलकर गिरता है जिससे पेड़ के नीचे बैठे व्यक्ति के सिर में भयंकर चोट लगने के कारण मृत्यु हो जाती है । उसका कार्य दण्डनीय नहीं है ।
( 2 ) ' अ ' के पास बन्दूक का लाइसेन्स है और वह घने जंगल में हिरन का शिकार करने जाता है । जंगल में खड़खड़ाहट की आवाज होने पर वह हिरन समझ कर गोली चला देता है । जिससे वहाँ छिपे ' ब ' की मृत्यु हो जाती है । ' अ ' ने अपराध नहीं किया ।
( 3 ) ' क ' , ' ख ' के घर में एक चिड़िया को उसे चुरा लेने के लिए गोली चलाता है और उससे ' ख ' की मृत्यु हो जाती है । ' क ' का कार्य विधि के विरुद्ध है क्योंकि उसका आशय चोरी करने का था और वह इस धारा के अन्तर्गत क्षम्य नहीं है ।
( 4 ) ' क ' और ' ख ' लड़ रहे हैं । ' ग ' उन्हें अलग करने के लिए बीच में पड़ता है और ऐसा करने में ' क ' के हाथ से फरसा लगने से चोट खाता है । ' क ' ' ग ' को फरसा मारना विधि के विरुद्ध है और यह कार्य विधिपूर्वक है ।
( 5 ) अभियुक्त और उसके यह कुछ अन्य साथी सुअर का शिकार करने गए । उसने अपना निशाना साध लिया जबकि अन्य साथी सुअर को ढोल बजाकर उसकी ओर लाने में लग गये । एक जंगली सुअर को उस ओर दौड़ाया गया और उसने उस पर गोली चला दी । गोली पशु को न लग कर ढोल बजाने वाले को लगी जिससे उसकी मृत्यु हो गयी । अभिनिर्धारित किया गया कि इन परिस्थितियों में यह धारा लागू होती है और अभियुक्त धारा 304 - क के अन्तर्गत दोषी नहीं है । '
Example-
(1) 'A' is chopping wood with an ax on a tree, when the fruit of that ax falls out and the person sitting under the tree dies due to severe head injury. His act is not punishable.
(2) 'A' has a license for a gun and goes deer hunting in a dense forest. When there is a sound of rattle in the forest, he fires a bullet mistaking it for a deer. Due to which 'B' hiding there dies. 'A' did not commit the offence.
(3) A shoots a bird in B's house in order to steal it, and B dies as a result. A's act is against the law because it was intended to commit theft, and is not excused under this section.
(4) 'A' and 'B' are fighting. 'C' intervenes to separate them, and in doing so is hurt by the ax from 'A's hand. It is against the law to hit 'A' 'C' with an ax and it is a lawful act.
(5) The accused and some of his other companions went to hunt a pig. He hit his target while the other companions began to bring the pig towards him by beating the drum. A wild boar was chased towards it and he fired at it. The bullet did not hit the animal and hit the drummer, due to which he died. It was held that in these circumstances the section is applicable and the accused is not guilty under section 304-A. ,
( 6 ) दो भाई एक " दाओं " को अपने पास रखकर सो रहे थे । उनमें से एक ने अर्ध - निद्रा की अवस्था में यह महसूस किया कि कोई उसका गला दबा रहा है । उसने पास से दाओं ' को उठाकर उसने गला दबाने वाले पर वार कर दिया जो सोते हुये भाई पर पडा जिससे उसकी मृत्यु हो गयी ।अभियुक्त को अपने कार्य से इतना क्षोभ हुआ कि उसने आत्महत्या का भी प्रयास किया।यह अभिनिर्धारित किया गया कि वह धारा 80 के अन्तर्गत दोषमुक्त का हकदार था।
' अ ' कुल्हाड़ी से ऐसी जगह लकड़ी काट रही है जहां बच्चे खेल रहे हैं । कुल्हाड़ी उछल जाती है और पास में खड़े एक बच्चे को जान से मार देती है । ' अ ' दोषी है:-
" भारतीय दण्ड संहिता की धारा 80 के अनुसार , " कोई बात अपराध नहीं है जो दुर्घटना या दुर्भाग्य से और किसी आपराधिक आशय या ज्ञान के बिना विधिपूर्ण ढंग से तथा विधिपूर्ण साधनों द्वारा उचित सतर्कता एवं सावधानी के साथ की जाती है । " प्रश्न में प्रस्तुत समस्या में ' अ ' को धारा 80 की विधिपूर्ण कार्य करने में दुर्घटना की प्रतिरक्षा नहीं प्राप्त होगी । लकड़ी काटे जाने के स्थान पर ही खेल रहे बच्चों के प्रति उचित सतर्कता एवं सावधानी न बरतने के कारण ' अ ' उपेक्षा द्वारा मृत्यु कारित करने की दोषी होगी ।
( 7 ) किसी व्यक्ति ने अभियुक्त पर आक्रमण किया । अभियुक्त ने स्वयं को बचाने के लिये आक्रमणकारी पर गोली चला दी जिससे आक्रमणकर्ता तो बच गया पर चार अन्य को दुर्घटनावश गोली लगी जिनमें से बाद में एक की मृत्यु हो गयी । अभियुक्त को उसकी प्राइवेट प्रतिरक्षा के अधिकार के साथ - साथ इस धारा का लाभ भी दिया गया ।
( 8 ) एक वाद में अभियुक्त कांस्टेबल ने , जिसने एक हेड कांस्टेबल की मृत्यु कारित कर दी थी यह तर्क दिया गया कि मृतक की मृत्यु अभियुक्त के द्वारा अपने कर्तव्य पालन के दौरान हुई थी । यह बात सिद्ध हो गई कि अभियुक्त ने मृतक की पहचान किये बिना ही बहुत निकट से गोली चलाई थी । उच्चतम न्यायालय ने यह अभिनिर्धारित किया कि मामले के तथ्य से यह स्पष्ट होता है कि यह कार्य बिना किसी सतर्कता और सावधानी के किया गया था और अभियुक्त को धारा 80 का लाभ प्राप्त करने का अधिकार नहीं था ।
(6) Two brothers were sleeping keeping a "daon" near them. One of them, in a state of semi-sleep, felt that someone was strangling him. He picked up the Daon' from nearby and struck the choker which fell on the sleeping brother causing his death. The accused was so enraged by his act that he even attempted suicide. It was held that the section Was entitled to acquittal under 80.
'A' is chopping wood with an ax at a place where children are playing. The ax bounces off and kills a child standing nearby. 'A' is guilty of:-
According to section 80 of the Indian Penal Code, "Nothing is an offense which is done by accident or misfortune and without any criminal intention or knowledge, in a lawful manner and by lawful means, with due care and caution." "In the problem presented in the question, 'A' will not get the immunity of accident in the lawful act of section 80. 'A' died by negligence due to not taking due care and caution towards the children playing at the place where the wood was cut. shall be guilty of commission.
(7) Any person assaults the accused. The accused fired at the assailant to save himself, as a result of which the assailant survived but four others were accidentally shot, out of which one died later. The accused was given the benefit of this section along with his right of private defence.
(8) In a suit, the accused constable, who had caused the death of a head constable, contended that the deceased had died in the discharge of his duty. It was established that the accused fired at very close range without identifying the deceased. The Supreme Court held that the facts of the case show that the act was done without any care and caution and the accused was not entitled to the benefit of section 80.
Comments
Post a Comment