Skip to main content

भारत में दहेज हत्या में क्या सजा का प्रावधान है ? विस्तार से चर्चा करो।

विशिष्टयाँ क्या हैं ? अभिवचनों में किन विशिष्टियों का दिया जान आवश्यक है ? विशिष्टियों एवं सारभूत तथ्यों में प्रभेद कीजिए । ( What are particulars ? What particulars are required to be given in the particulars ? Distinguish between particulars and material facts . )

 विशिष्टियों से आशय ( Meaning of Particulars ) 


               विशिष्टियों से तात्पर्य पक्षों द्वारा वाद - पत्र में उठाई गई घटनाओं के स्पष्ट और निश्चित वर्णन से है । विशिष्टियों के अन्तर्गत दावों के विभिन्न कथन शामिल हैं जो वादी या प्रतिवादी अपने वाद - पत्र या लिखित कथन या मौखिक ब्यान में देते हैं । किसी वाद में किसी घटना का कितनी मात्रा में विवरण दिया जाना चाहिये , इसका कोई निश्चित नियम नहीं है । किन्तु उतनी निश्चितता और विवरण पर जोर दिया जाना चाहिये जितना जरूरी समझा जाये । उदाहरणार्थ- किसी बेनामी लेन देन सम्बन्धी वाद में उन तथ्यों की विशिष्टियाँ ( विवरण ) दिये जाने चाहिये जिनसे यह ज्ञात हो सके कि अभिवचन का पक्ष या विपक्ष किस प्रकार बेनामी हुआ ; जैसे - वादी ने प्रतिफल दिया और बयनामा प्रतिवादी के नाम लिखाया गया ।


                सामान्यत : विवरण के दो मुख्य उद्देश्य होते हैं- पहला यह कि वादी द्वारा प्रतिवादी को इस बात की जानकारी देना कि यह किन - किन बातों पर अपना वाद पेश करके न्यायालय से अनुतोष पाना चाहता है ; दूसरे अभिवचनों की व्यापकता को सीमित करना ताकि पूछ ताछ के समय पक्षों को उन्हीं तथ्यों तक सीमित रख . जा सके क्योंकि किसी भी पक्ष को विवरण में दिये गये तथ्यों के अलावा अन्य तथ्यों के उठाने का अधिकार नहीं है ।


 अभिवचनों में किन किन विशिष्टियों का दिया जाना आवश्यक है ? ( What Particulars are required to be given in the Pleadings ? ) –अभिवचनों में दी जाने वाली आवश्यक विशिष्टियों के सम्बन्ध में दीवानी सहिता के आदेश 6 नियम 4 में यह कहा गया है कि सब परिस्थितियों में जिनमें कि अभिवचनकर्त्ता पक्ष किसी मिथ्या व्यपदेशन ( Misrepre sentation ) , कपट न्यास भंग , गलती या अनुचित प्रभाव का सहारा लेता है तो उनका आवश्यक विवरण दिया जाना चाहिये तथा दूसरी ओर अन्य समस्त अवस्थाओं में जिनमें की उक्त प्रारूपों के उदाहरण स्वरूप दिखलाई गई विशिष्टियों से भी अधिक विशिष्टियाँ ( विवरण ) आवयक हों तो उन विशिष्टियों का अभिवचन में यदि आवश्यक हो तो अपनी तिथियों और मदों के साथ वर्णित की जायेंगी । 


      यद्यपि सामान्य नियम के अनुसार अभिवचन संक्षिप्त तथा स्पष्ट होना चाहिये । परन्तु साथ ही यह भी जरूरी है कि जो तर्क किसी वाद में उठाये जायें उनमे सम्बन्धित सभी घटनाओं का विवरण भी दिया जाना जरूरी है । इसका कारण यह है कि यदि घटना का निश्चित और स्पष्ट वर्णन नहीं किया गया तो वादपत्र अनिश्चित रहेगा तथा विपक्षी आश्चर्य में पड़ जायेगा तथा वह उन तर्कों का उत्तर देने में असमर्थ रहेगा । उदाहरणार्थ- निम्नलिखित मामलों के अभिवचनों में विवरण ( विशिष्टियाँ ) दिया जाना जरूरी है 


1. प्रतिकूल कब्जे सम्बन्धी वाद ( Suit Relating to Adverse Possession ) प्रतिकूल कब्जे सम्बन्धी वाद में यह विवरण दिया जाना आवश्यक है कि किस प्रकार तथा कब प्रतिकूल कब्जा आरम्भ हुआ , जैसे यह कि प्रतिवादी 12 वर्ष से अधिक तक निरन्तर खुले आम कब्जा किये रहा , यह कि वादी उसके कब्जे से अवगत रहा था , उसे अवगत होना चाहिये था यदि वह उचित ध्यान देता । 


2. इकारारनामा सम्बन्धी वाद ( Suit for Agreement ) इकरारनामा से सम्बन्धित वाद में पक्षों का नाम , तिथि और प्रतिफल का प्रलेख लिखना आवश्यक है तथा यह भी लिखना चाहिये कि करार लिखित था या मौखिक ।





3. पूर्ववर्ती ऋण सम्बन्धी वाद ( Suit for Antecedent debt):यदि किसी वाद में हिन्दू पिता से लिये गये कर्ज को इस आधार पर उचित ठहराये जाने की कोशिश की जाती है  कि वह पूर्ववर्ती ऋण के बदले दिया गया था तो केवल इतना कहना ही पर्याप्त न होगा बल्कि यह बताना आवश्यक है कि कर्ज की राशि कितनी थी तथा कर्ज की प्रकृति अर्थात् कर्ज सादा था या बन्धक द्वारा प्रतिभूत , महाजन का नाम तथा वह तारीख जिस दिन कर्ज लिया गया था । 


4. हिस्सा देने सम्बन्धी वाद ( Suit for Accounts ) — हिस्सा देने सम्बन्धी वाद में यह विवरण भी देना चाहिये कि प्रतिवादी किस प्रकार देने के लिये उत्तरदायी  है ; जैसे- भोग बन्धक की हैसियत में या अभिकर्ता की हैसियत में । 


           सारभूत तथ्यों और विशिष्टियों में भेद ( Difference between Particulars an Matterial Facts ) — सारभूत तथ्य वाद कारण के लिये एक आवश्यक तत्व है । यदि किसी वाद में इसे वर्णित नहीं किया गया तो वाद ऐसी चूक के कारण दूषित हो जायेगा तथा न्यायालय ऐस बाद को आदेश 6 के नियम 11 ( a ) C.P.C. के अन्तर्गत अस्वीकार कर सकता है । इसके विपरीत विशिष्टियाँ सारभूत तथ्य का ब्यौरा ( Detail ) होतो हैं जिनका उद्देश्य विरोधी पक्ष को इस बात की सूचना देता है कि उसे किस मामले का सामना करना है , परोक्षण के समय , आश्चर्य क निवारण करना तथा परीक्षण किये जाने वाले वाद - पदों ( Issues ) को सोमित करना है । विवरण की चूक के आधार पर न्यायालय वाद को अस्वीकार नहीं करता बल्कि पक्षकार के आवश्यक विरा ऐसे होते हैं जिनके अभाव में सारभूत तथ्य की स्वीकृति हो ही नहीं सकती ; जैसे - कपट । ऐसे विवरण की चूक से बाद दूषित होगा तथा पूर्णतः खण्डित किया जा सकता है । 





Comments

Popular posts from this blog

असामी कौन है ?असामी के क्या अधिकार है और दायित्व who is Asami ?discuss the right and liabilities of Assami

अधिनियम की नवीन व्यवस्था के अनुसार आसामी तीसरे प्रकार की भूधृति है। जोतदारो की यह तुच्छ किस्म है।आसामी का भूमि पर अधिकार वंशानुगत   होता है ।उसका हक ना तो स्थाई है और ना संकृम्य ।निम्नलिखित  व्यक्ति अधिनियम के अंतर्गत आसामी हो गए (1)सीर या खुदकाश्त भूमि का गुजारेदार  (2)ठेकेदार  की निजी जोत मे सीर या खुदकाश्त  भूमि  (3) जमींदार  की बाग भूमि का गैरदखीलकार काश्तकार  (4)बाग भूमि का का शिकमी कास्तकार  (5)काशतकार भोग बंधकी  (6) पृत्येक व्यक्ति इस अधिनियम के उपबंध के अनुसार भूमिधर या सीरदार के द्वारा जोत में शामिल भूमि के ठेकेदार के रूप में ग्रहण किया जाएगा।           वास्तव में राज्य में सबसे कम भूमि आसामी जोतदार के पास है उनकी संख्या भी नगण्य है आसामी या तो वे लोग हैं जिनका दाखिला द्वारा उस भूमि पर किया गया है जिस पर असंक्रम्य अधिकार वाले भूमिधरी अधिकार प्राप्त नहीं हो सकते हैं अथवा वे लोग हैं जिन्हें अधिनियम के अनुसार भूमिधर ने अपनी जोत गत भूमि लगान पर उठा दिए इस प्रकार कोई व्यक्ति या तो अक्षम भूमिधर का आसामी होता ह...

पार्षद अंतर नियम से आशय एवं परिभाषा( meaning and definition of article of association)

कंपनी के नियमन के लिए दूसरा आवश्यक दस्तावेज( document) इसके पार्षद अंतर नियम( article of association) होते हैं. कंपनी के आंतरिक प्रबंध के लिए बनाई गई नियमावली को ही अंतर नियम( articles of association) कहा जाता है. यह नियम कंपनी तथा उसके साथियों दोनों के लिए ही बंधन कारी होते हैं. कंपनी की संपूर्ण प्रबंध व्यवस्था उसके अंतर नियम के अनुसार होती है. दूसरे शब्दों में अंतर नियमों में उल्लेख रहता है कि कंपनी कौन-कौन से कार्य किस प्रकार किए जाएंगे तथा उसके विभिन्न पदाधिकारियों या प्रबंधकों के क्या अधिकार होंगे?          कंपनी अधिनियम 2013 की धारा2(5) के अनुसार पार्षद अंतर नियम( article of association) का आशय किसी कंपनी की ऐसी नियमावली से है कि पुरानी कंपनी विधियां मूल रूप से बनाई गई हो अथवा संशोधित की गई हो.              लार्ड केयन्स(Lord Cairns) के अनुसार अंतर नियम पार्षद सीमा नियम के अधीन कार्य करते हैं और वे सीमा नियम को चार्टर के रूप में स्वीकार करते हैं. वे उन नीतियों तथा स्वरूपों को स्पष्ट करते हैं जिनके अनुसार कंपनी...

कंपनी के संगम ज्ञापन से क्या आशय है? What is memorandum of association? What are the contents of the memorandum of association? When memorandum can be modified. Explain fully.

संगम ज्ञापन से आशय  meaning of memorandum of association  संगम ज्ञापन को सीमा नियम भी कहा जाता है यह कंपनी का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। हम कंपनी के नींव  का पत्थर भी कह सकते हैं। यही वह दस्तावेज है जिस पर संपूर्ण कंपनी का ढांचा टिका रहता है। यह कह दिया जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि यह कंपनी की संपूर्ण जानकारी देने वाला एक दर्पण है।           संगम  ज्ञापन में कंपनी का नाम, उसका रजिस्ट्री कृत कार्यालय, उसके उद्देश्य, उनमें  विनियोजित पूंजी, कम्पनी  की शक्तियाँ  आदि का उल्लेख समाविष्ट रहता है।         पामर ने ज्ञापन को ही कंपनी का संगम ज्ञापन कहा है। उसके अनुसार संगम ज्ञापन प्रस्तावित कंपनी के संदर्भ में बहुत ही महत्वपूर्ण अभिलेख है। काटमेन बनाम बाथम,1918 ए.सी.514  लार्डपार्कर  के मामले में लार्डपार्कर द्वारा यह कहा गया है कि "संगम ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य अंश धारियों, ऋणदाताओं तथा कंपनी से संव्यवहार करने वाले अन्य व्यक्तियों को कंपनी के उद्देश्य और इसके कार्य क्षेत्र की परिधि के संबंध में अवग...