Skip to main content

भारत में दहेज हत्या में क्या सजा का प्रावधान है ? विस्तार से चर्चा करो।

वे कौन से साधारण नियम हैं जो व्यवहार प्रक्रिया संहिता में लिखित कथन के सम्बन्ध में दिए गए हैं ? ( What are the general rules provide in civil procedure code regarding written statement ? )

लिखित कथन ( Written Statement )

 अभिवचन में वाद - पत्र एवं लिखित कथन दोनों ही सम्मिलित होते हैं । वादी जो दावा करता है उसका एक लिखित उत्तर प्रतिवादी को अपनी प्रतिरक्षा में न्यायालय में निश्चित समय के भीतर दाखिल करना होता है । लिखित कथन वाद की प्रथम सुनवाई के समय या उसके पूर्व या ऐसे समय के भीतर जो न्यायालय ने दे दिया हो , दाखिल किया जाना चाहिए । न्यायालय प्रतिवादी को उपस्थिति होने के समय या उसके पश्चात् किसी भी नियत समय के भीतर प्रतिवाद - पत्र ( लिखित कथन ) दाखिल कर , की अनुमति दे सकता है । ऐसी आज्ञा के पश्चात् प्रतिवादी लिखित कथन दाखिल करने के लिए बाध्य है । यदि वह लिखित कथन दाखिल नहीं करता है तो न्यायालय  उसके खिलाफ निर्णय दे सकता है । 


 लिखित कथन का शीर्षक और नाम ( Heading and title of Written State ment ) - लिखित कथन या प्रतिवादी पत्र की रचना अधिक सावधानी से करनी चाहिए । इसमें शीर्षक और नाम वही होने चाहिए जो कि वाद - पत्र में दिये हों । उदाहरण के लिए , 


न्यायालय श्री मान सिविल  मजिस्ट्रेट महोदय (जिले का नाम ),  .

 वाद संख्या 326 सन् 2022 पिन्टू पाण्डेय , आदि ............वादीगण

 बनाम

 प्रमोद  कुमार , आदि .... प्रतिवादीगण


 लिखित कथन का शरीर  ( Body of the written statement ) -लिखित कथन का शेष भाग प्रतिवाद के रूप में होना चाहिए । इसमें प्रतिवादी को उन सभी कथनों ( Allegations ) से बरतना चाहिए जो वादी के बाद पत्र में लिये गये । सभी सम्भव दलीलों को प्रतिवादों में लिख देना चाहिए क्योंकि यदि प्रतिवादी कोई दलील छोड़ देता है तो उसे ऐसी दलील उठाने की अनुमति कभी नहीं दी जा सकती और विशेषकर जब कोई प्रश्न तथ्य का रह गया हो । प्रतिवाद में हस्ताक्षर तथा सत्यापन के नियमों का भी उसी प्रकार पालन करना चाहिए जिस प्रकार वाद - पत्र तैयार करने में किया जाता है । लिखित कथन या प्रतिवाद में किसी भी प्रार्थना लिखने की आवश्यकता नहीं होती जब तक कि प्रतिवादी अपने पक्ष में रुपये की डिक्री प्राप्त करने का इच्छुक न हो । 

         लिखित कथन के सम्बन्ध में साधारण नियम व्यवहार प्रक्रिया संहिता के आदेश 8 के अन्तर्गत दिये हैं जो कि निम्नलिखित हैं -

नियम 1. लिखित कथन या जवाब दावा ( Written statement ) ( 1 ) प्रतिवादी अपनी प्रतिरक्षा का लिखित कथन पहली सुनवाई के समय या पूर्व या इतने समय के अन्दर , जितना कि न्यायालय अनुज्ञात करे , उपस्थित कर सकेगा और यदि न्यायालय द्वारा वह ऐसे अपेक्षित किया जाय तो उपस्थित करेगा । 



( 2 ) जहाँ कि प्रतिवादी प्रतिसादन या मुजराई ( Setoff ) या प्रति दावा के लिए अपनी प्रतिरक्षा या दावों का समर्थन किसी दस्तावेज पर ( चाहे वह दस्तावेज उसके कब्जे या शक्ति में हो या न हो ) निर्भर करता है , वहाँ वह एक सूची में ऐसे दस्तावेज को प्रविष्टि करेगा , और


         ( क ) यदि लिखित कथन उपस्थित किया जाता है तो लिखित कथन के साथ इस सूची को संलग्न करेगा-


 परन्तु जहाँ कि प्रतिरक्षा अपने लिखित कथन में ऐसे दस्तावेजों के आधार पर जो उसके कब्जे या शक्ति में है , मुजराई का दावा करता है , वहाँ वह लिखित कथन के उपस्थित किये जाने के समय पर न्यायालय में उसे पेश करेगा और किसी समय वह दस्तावेज या प्रतिलिपि लिखित कथन के साथ फाइल किये जाने के लिए परिदत्त करेगा । 


 ( ख ) यदि लिखित कथन उपस्थित नहीं किया जाता है तो वाद की प्रथम सुनवाईन्यायालय में उस सूची को परिदत्त करेगा ।


  ( 3 ) जहाँ ऐसे दस्तावेज प्रतिवादी के कब्जे या शक्ति में नहीं है वहाँ वह जहाँ भी सम्भव हो पर सके वह कथन करेगा कि वह उसके कब्जे या शक्ति में है ।


( 4 ) यदि ऐसी कोई सूची इस प्रकार से संलग्न या उपस्थित नहीं की जाती है , तो प्रतिवादी को इस प्रयोजन के लिए ऐसी और कालावधि में मन्जूर की जायेगी जो न्यायालय ठीक समझे । 

( 5 ) ऐसे दस्तावेज जो उपनियम ( 2 ) में निर्दिष्ट सूची में प्रविष्ट की जानी चाहिए और इस प्रकार से प्रविष्ट नहीं की गई है , न्यायालय की इजाजत के बिना वाद की सुनवाई में प्रतिवादी की ओर से साक्ष्य में नहीं ली जायेगी ।


 ( 6 ) उपनियम ( 5 ) को कोई बात ऐसे दस्तावेजों से लागू नहीं होगी , जो वादी के साक्षियों की प्रतिपरीक्षण के लिए पेश की गई हो , या वाद - पत्र फाइल किये जाने के पश्चात् वादी द्वारा उठायेगये किसी मामले के उत्तर में   हो , या किसी साक्षी को केवल उसकी स्मरण शक्ति को ताजा करने के लिए दी गई हो ।



 ( 7 ) जहाँ न्यायालय उप नियम ( 5 ) के अधीन इजाजत देता है जहाँ वह ऐसा करने के लिए अपने कारण लेखबद्ध करेगा और ऐसी कोई इजाजत तब तक नही दी जायेगी जब तक कि उपनियम ( 2 ) में निर्दिष्ट सूची में दस्तावेज की प्रविष्टि न की जाने के लिए न्यायालय के समाधानप्रद रूप में पर्याप्त कारण दर्शित नहीं कर दिया जाता । ( आदेश 8 नियम 1 )


 नियम 2. नये तथ्यों का विशेष रूप से अभिवचन किया जाना चाहिए ( New facts must be specifically Pleaded ) - प्रतिवादी के लिए यह आवश्यक है कि वह अपने अभिवचन द्वारा वे सब बातें उठाये जिनसे कि वह संदर्भित होता है कि वाद पोषणीय नहीं है या संव्यवहार विधि की दृष्टि से या तो शून्य है या शून्यकरणीय है और प्रतिरक्षा ( Defence ) के सब ऐसे आधार उठाये जो कि ऐसे हैं , उदाहरणार्थ कपट , मर्यादा , सम्मोचन , देनगी , पालन या अवैधता प्रदर्शित करने वाले तथ्य यदि वे न उठाये गये तो यह सम्भावना है कि उनके सहसा सामने आने से विरोधी पक्षकार व्यग्रता में पड़ जायेगा या जिनसे कि तथ्य सम्बन्धी ऐसे वाद - पद होंगे जो कि वाद - पत्र से पैदा नहीं होते हैं । ( आदेश 8 नियम 2 ) 


 किसी भी पक्षकार के लिए यह आवश्यक नहीं है कि वह अभिवचन की अवैधता के बारे में आपत्ति करे । न्यायालय को स्वत : उसकी सूचना लेनी चाहिए । ए.आई.आर. 1965 एस . सी . 1364 ) । अपील में कोई नया तर्क जिसके लिए साक्ष्य की आवश्यकता को नहीं उठाया जा सकता । ( ए . आई . आर . 1954 एस . सी . 263 ) ।


    यदि वाद - पत्र में की एक धारा में कई तथ्य हों , तो उनका अलग अलग जवाब देना चाहिए । यह लिख देना उचित नहीं होता कि अमुक धारा स्वीकार नहीं है । 


नियम 3. प्रत्याख्यान स्पष्ट रूप का होगा ( Denial to be Specific ) - प्रतिवादी के लिए यह पर्याप्त न होगा कि वह अपने लिखित कथन में उन आधारों का साधारणतया प्रत्याख्यान ( Denial ) कर दे जो कि वादी द्वारा अभिकथित है , किन्तु प्रतिवादी के लिए आवश्यक है कि वह नुकसान धन से भिन्न ऐसे तथ्य सम्बन्धी अभिकथन का विशिष्टतः उत्तर दे जिसकी सत्यता वह स्वीकार नहीं करता है । 


      इन्कार टालू नहीं होना चाहिए । जहाँ प्रतिवादी वाद - पत्र के किसी तथ्य से इन्कार करता है , तो उसे टालमटोल के रूप में ऐसा नहीं करना चाहिए , बल्कि सार की बात का उत्तर देना चाहिए । ( आदेश 8 नियम 3 )


 नियम 4. वाग्छलपूर्ण प्रत्याख्यान ( Evasive denial ) - जहाँ कि प्रतिवादी वाद में  किसी तथ्य के अभिकथन का प्रत्याख्यान करता है वहाँ वाग्छल से उसे वैसा नहीं करना चाहिए । वरन् बात के सार का उत्तर देना चाहिए । इस प्रकार यदि अभिकथन किया जाता है कि उसने एक निश्चित धनराशि को प्राप्त किया है तो वह प्रत्याख्यान कि उसने एक निश्चित धनराशि को प्राप्त किया पर्याप्त नहीं होगा वरन् उसे यह चाहिए कि इस बात का प्रत्याख्यान करे कि उसने उस राशि या उसके किसी भाग को प्राप्त किया था या यह दर्ज करना चाहिए कि उसने कितनी राशि प्राप्त थी और यदि अभिकचन विभिन्न परिस्थितियों सहित किया गया है तो उन परिस्थितियों के साथ उस अभिकथन का प्रत्याख्यान पर्याप्त नहीं होगा । ( आदेश 8 नियम 4 ) 


उदाहरण के लिए यदि वादी का यह अभिकथन हो कि प्रतिवादी ने उससे 20 मार्च सन् 2022 को ₹ 5000 उधार लिया , तो प्रतिवादी का यह कहना कि उसने वादी से कोई रुपया उधार नहीं लिया था या यह कहना कि 20 मार्च सन् 2022 को ₹ 5000 उधार नहीं लिया काफी नहीं होगा ।



प्रतिवादी को यह कहना चाहिए कि उसने 20 मार्च सन् 2022 या किसी अन्य तारीख को वादी ₹ 5000 या कोई अन्य रकम उधार नहीं ली है । जवाब में यह कहना कि वादी अपने दस्तावेज को साबित करे वागछलपूर्ण है । 


नियम 5. स्पष्ट प्रत्याख्यान ( Specific denial ) — यदि वाद - पत्र में के तथ्य सम्बन्धी अभिकथन को स्पष्ट रूप से या परिणामतः विवक्षा के साथ प्रत्याख्यान नहीं दिया जाता है या प्रतिवादी के अभिवचन में उसने प्रति निर्देश से यह कथन नहीं है कि वह स्वीकारोक्ति नहीं किया जाता , तो उसके बारे में यह माना जायेगा कि वह वहाँ तक के सिवाय , जहाँ तक कि नियोग्यता अधीन वाले व्यक्ति का सवाल है , स्वीकारोक्ति कर लिया है । ( आदेश 8 नियम 5 )


       परन्तु ऐसी स्वीकारोक्ति किसी तथ्य को ऐसी स्वीकारोक्ति से अन्यथा सिद्ध किये जाने के लिए अपेक्षा न्यायाालय स्वविवेक में कर सकेगा । 


     इस नियम का अभिप्राय यह है कि प्रतिवादी को वादी के प्रत्येक बयान का उत्तर अपने लिखित कथन में देना चाहिए । यदि प्रतिवादी किसी बयान का उत्तर नहीं देता है तो यह मान लिया जायेगा कि यह बात उसे स्वीकार है । वाद - पत्र के कथनों का इन्कार साफ और स्पष्ट होना चाहिए । साधारणतया यह लिखना कि स्वीकार नहीं है , पर्याप्त नहीं होगा । ( ए . आई . आर . 1964 एस . सी . 538 ) । 


     यदि केवल गोद लिए जाने के तथ्य से इन्कार किया जाए तो वह गोद के वैधानिक होने के तथा से इन्कार न समझा जाय । ए . आई . आर . 1953 नाग- 239 ) । इसी प्रकार यदि किसी तथ्य को विशिष्ट रूप से इन्कार नहीं किया गया है तो इस तथ्य को वादी द्वारा स्वीकार किया गया माना जाएगा ( ए . आई . 1917 कल . 269 ) ।


 नियम 6. प्रतियादी की विशिष्टयों को लिखित कथन में दिया जायेगा । ( आदेश 8 नियम 6 ) । 



नियम 7. पृथक आधारों पर आधारित प्रतिरक्षा या प्रतिसादन ( Defence or setoff bounded upon separate grounds ) - जहाँ कि प्रतिवादी पृथक् और विभिन्न तथ्यों पर पृथक् और विभिन्न रूप से कथित किये जायेंगे । आधारित प्रतिरक्षा या प्रतिसादन के कई विभिन्न आधारों का सहारा लेता है , वहाँ वे यावत्साध्य पृथक और विभिन्न रूप से कथित किये जायेंगे ।

 प्रतिरक्षा असंगत आधारों पर नहीं करनी चाहिए । ( आदेश 8 नियम 7 ) 


नियम 8. प्रतिरक्षा का नया आधार ( New ground of defence ) - प्रतिरक्षा का ऐसा कोई आधार , जो कि वाद के संस्थित किये जाने के या प्रतिसादन का दावा करने वाले लिखित  कथन में उठाया जा सकेगा । कचन के उपस्थित किये जाने के पश्चात् पैदा हुआ है यथास्थित प्रतिवादी या वादी द्वारा अपने ( आदेश 8 नियम 8 ) 



नियम 9. पश्चात्वर्ती अभिवचन ( Subsequent pleadings ) — प्रतिसादन के ख प्रतिरक्षा करने को अनुमति से अन्यथा प्रतिवादी के लिखित कथन के पश्चात् कोई अभिवचन न्यायालय की इजाजत से और ऐसी शर्तों पर , जैसी कि न्यायालय ठीक समझता है उपस्थित किये जाने के सिवाय उपस्थित नहीं किया जाएगा किंतु न्यायालय पक्षकारों में किसी लिखित कथन या अतिरिक्त लिखित कथन किसी समय अपेक्षित कर सकेगा और उसे उपस्थित करने के लिए समय नियत कर सकेगा।( आदेश 8 नियम9)


नियम 10. जबकि पक्षकार न्यायालय द्वारा मांगे जाने पर लिखित कथन को उपस्थित करने में असफल रहता है तब प्रक्रिया( procedure  when  party fails to present written statement called by court): जहां कि ऐसा कोई पक्षकार जिससे कि लिखित कथन  ऐसे अपेक्षित किया गया है उसे न्यायालय द्वारा नियुक्त किए गए समय के भीतर उपस्थित करने में असफल रहता है वहाँ न्यायालय   उसके खिलाफ निर्णय या वाद के संबंध में आदेश दे सकेगा जैसा कि वह ठीक समझता है।( आदेश 8 नियम 10)












    

Comments

Popular posts from this blog

असामी कौन है ?असामी के क्या अधिकार है और दायित्व who is Asami ?discuss the right and liabilities of Assami

अधिनियम की नवीन व्यवस्था के अनुसार आसामी तीसरे प्रकार की भूधृति है। जोतदारो की यह तुच्छ किस्म है।आसामी का भूमि पर अधिकार वंशानुगत   होता है ।उसका हक ना तो स्थाई है और ना संकृम्य ।निम्नलिखित  व्यक्ति अधिनियम के अंतर्गत आसामी हो गए (1)सीर या खुदकाश्त भूमि का गुजारेदार  (2)ठेकेदार  की निजी जोत मे सीर या खुदकाश्त  भूमि  (3) जमींदार  की बाग भूमि का गैरदखीलकार काश्तकार  (4)बाग भूमि का का शिकमी कास्तकार  (5)काशतकार भोग बंधकी  (6) पृत्येक व्यक्ति इस अधिनियम के उपबंध के अनुसार भूमिधर या सीरदार के द्वारा जोत में शामिल भूमि के ठेकेदार के रूप में ग्रहण किया जाएगा।           वास्तव में राज्य में सबसे कम भूमि आसामी जोतदार के पास है उनकी संख्या भी नगण्य है आसामी या तो वे लोग हैं जिनका दाखिला द्वारा उस भूमि पर किया गया है जिस पर असंक्रम्य अधिकार वाले भूमिधरी अधिकार प्राप्त नहीं हो सकते हैं अथवा वे लोग हैं जिन्हें अधिनियम के अनुसार भूमिधर ने अपनी जोत गत भूमि लगान पर उठा दिए इस प्रकार कोई व्यक्ति या तो अक्षम भूमिधर का आसामी होता ह...

पार्षद अंतर नियम से आशय एवं परिभाषा( meaning and definition of article of association)

कंपनी के नियमन के लिए दूसरा आवश्यक दस्तावेज( document) इसके पार्षद अंतर नियम( article of association) होते हैं. कंपनी के आंतरिक प्रबंध के लिए बनाई गई नियमावली को ही अंतर नियम( articles of association) कहा जाता है. यह नियम कंपनी तथा उसके साथियों दोनों के लिए ही बंधन कारी होते हैं. कंपनी की संपूर्ण प्रबंध व्यवस्था उसके अंतर नियम के अनुसार होती है. दूसरे शब्दों में अंतर नियमों में उल्लेख रहता है कि कंपनी कौन-कौन से कार्य किस प्रकार किए जाएंगे तथा उसके विभिन्न पदाधिकारियों या प्रबंधकों के क्या अधिकार होंगे?          कंपनी अधिनियम 2013 की धारा2(5) के अनुसार पार्षद अंतर नियम( article of association) का आशय किसी कंपनी की ऐसी नियमावली से है कि पुरानी कंपनी विधियां मूल रूप से बनाई गई हो अथवा संशोधित की गई हो.              लार्ड केयन्स(Lord Cairns) के अनुसार अंतर नियम पार्षद सीमा नियम के अधीन कार्य करते हैं और वे सीमा नियम को चार्टर के रूप में स्वीकार करते हैं. वे उन नीतियों तथा स्वरूपों को स्पष्ट करते हैं जिनके अनुसार कंपनी...

कंपनी के संगम ज्ञापन से क्या आशय है? What is memorandum of association? What are the contents of the memorandum of association? When memorandum can be modified. Explain fully.

संगम ज्ञापन से आशय  meaning of memorandum of association  संगम ज्ञापन को सीमा नियम भी कहा जाता है यह कंपनी का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। हम कंपनी के नींव  का पत्थर भी कह सकते हैं। यही वह दस्तावेज है जिस पर संपूर्ण कंपनी का ढांचा टिका रहता है। यह कह दिया जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि यह कंपनी की संपूर्ण जानकारी देने वाला एक दर्पण है।           संगम  ज्ञापन में कंपनी का नाम, उसका रजिस्ट्री कृत कार्यालय, उसके उद्देश्य, उनमें  विनियोजित पूंजी, कम्पनी  की शक्तियाँ  आदि का उल्लेख समाविष्ट रहता है।         पामर ने ज्ञापन को ही कंपनी का संगम ज्ञापन कहा है। उसके अनुसार संगम ज्ञापन प्रस्तावित कंपनी के संदर्भ में बहुत ही महत्वपूर्ण अभिलेख है। काटमेन बनाम बाथम,1918 ए.सी.514  लार्डपार्कर  के मामले में लार्डपार्कर द्वारा यह कहा गया है कि "संगम ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य अंश धारियों, ऋणदाताओं तथा कंपनी से संव्यवहार करने वाले अन्य व्यक्तियों को कंपनी के उद्देश्य और इसके कार्य क्षेत्र की परिधि के संबंध में अवग...