Skip to main content

भारतीय जेलों में जाति आधारित भेदभाव: सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला और इसके प्रभाव

मुस्लिम विधि में मुशा से आपका क्या तात्पर्य है ? उदाहरण सहित समझाइये । What do you mean by Musha ? Explain with Illustration .

 मुशा ( Musha ) का अर्थ है – भ्रम ( Confusion ) । ऐसा भ्रम उस समय उत्पन्न होता है जब सम्पत्ति का अविभाजित हिस्सा ( Undivided share of property ) दान की विषय वस्तु होती है । बेली ( Baillic ) ने मुशा का अर्थ सार्वजनिक सम्पत्ति या भूमि में अविभाजित भाग पर हिस्सा बताया है । मुशा का सिद्धान्त पारस्परिक मुस्लिम सिद्धान्तों के विरुद्ध है क्योंकि हिदाया में यह स्पष्ट तौर से कहा गया है कि दान केवल उसी सम्पत्ति का किया जाय जो विभाजन के योग्य हो और उसे अलग किया जा सके । इसके अपवाद स्वरूप कुछ परिस्थितियों में किसी सम्पत्ति के दान किये जाने के बाद उतने हिस्से के दान को वैध मान लिया जाता है , जितना हिस्सा विभाजित करके पृथक् किया जा सके । बाकी का दान अनियमित ( Irregular ) होता है , शून्य ( Void ) नहीं । 


     हिदाया में लिखित मुशा सम्बन्धी नियम यह है कि किसी विभाज्य वस्तु के किसी भाग का दान या उपहार तब तक मान्य नहीं होता जब तक कि उसे विभाजित करने दाता की सम्पत्ति से अलग न कर दिया जाए , किन्तु अविभाज्य वस्तु ( उसके किसी , अविभाजित भाग का दान मान्य होता है ।

अतः दान देने वाले की सम्पत्ति मुख्य रूप से निम्न दो रूपों में होती है-

 ( i ) अविभाज्य सम्पत्ति ( Incapable of Partition ) |

 ( ii ) विभाजन योग्य सम्पत्ति ( Capable of Partition ) I 

( 1 ) अविभाज्य सम्पत्ति ( Incapable of Partition ) - किसी सम्पत्ति के अविभाज्य ( Undivided share ) जिसका बंटवारा न हो सकता हो का दान वैध  होता है । किसी मकान या सम्पत्ति का कोई भाग या हिस्सा स्पष्ट रूप से किसी व्यक्ति विशेष के नाम न हो और उस पर सामूहिक स्वामित्व हो तो उसका दान अवैध नहीं होता , जैसे ' अ ' ने अपना मकान ' ब ' को दान किया और उस मकान पर ऊपर चढ़ने वाली सीढ़ियों पर आने - जाने का भी अधिकार दिया । वे सीढ़ियाँ किसी एक गृह स्वामी की न होकर पड़ौस के सभी मकान मालिकों की सामूहिक सम्पत्ति थी । अतः मकान सहित सीढ़ियों पर चढ़ने का अधिकार दान करना वैध था । '


 ( 2 ) विभाज्य सम्पत्ति ( Property divisible ) - किसी सम्पत्ति के संविभाजित हिस्से ( Undivided share ) जिसका कि बंटवारा किया जा सके कुछ अपवादों सहित अधूरा और अनियमित होता है चाहे बाद में उसको पृथक् करके और उसके आधिपत्य का परिदान ( Delivery of possession ) नियमित कर लिया जाये । ऐसा नियम हनाफी सम्प्रदाय में है जबकि शाफई और इशना आशिरी ( Ishna Ashari ) में अन्यथा स्थिति है जिसके अनुसार मुशा का दान वैध है बशर्ते कि दानदाता उस सम्पत्ति से अपना प्रभुत्व हटा ले और दानग्रहीता को उस सम्पत्ति पर अपना पूर्ण नियन्त्रण स्थापित कर दे ।



 अपवाद ( Exception ) - निम्नलिखित परिस्थितियों में अविभाज्य सम्पत्ति के दान चाहे वह हिस्सा ही क्यों न हो जिनका विभाजन करना सम्पत्ति न हो , दान के लिए उसी समय में वैध होगा जब से दान किया जाये चाहे उस हिस्से का विभाजन न किया गया हो और दानग्रहीता को उसका हिस्सा प्रदान किया गया हो

 ( 1 ) सह - वारिस को किया गया दान ( Gift to Co - sharcr ) - जब किसी सम्पत्ति का सह - वारिस दूसरे को अपने हिस्से का दान करे तो यह नियम लागू नहीं होता , एक मुस्लिम स्त्री ने अपनी मृत्यु के पश्चात् अपनी माँ , लड़का और एक लड़की छोड़ी । माँ ने अपने अनार्जित 1/6 वे हिस्से को संयुक्त रूप से मृतक ( अपनी पुत्री ) के लड़के और लड़की को दान कर दिया । उस मामले में विनिश्चय यह किया गया कि उक्त दान वैध था । ' 


( 2 ) किसी अविभाजित भूमि या जमीदारों के सह - हिस्सेदार का दान - जब दान किसी अविभाजित भूमि या जमींदारी के सह - हिस्सेदार को दिया जाये । अमीर अली का कथन था  कि इस सम्बन्ध में मुशा का सिद्धान्त केवल छोटे भूमि के टुकड़ों के सम्बन्ध में लागू हो सकता । बड़ी - बड़ी भूमियों जैसे जमींदारी इत्यादि के लिए नहीं परन्तु आधुनिक समय में ऐसे मामलों मुशा का नियम नहीं माना जाता है ।


 ( 3 ) जब दो या दो से अधिक व्यक्तियों को किया जाये - जब दान दाताओं के हिस्से को स्पष्ट रूप से और पूरी तरह पृथक् किया जा सकता है तो ऐसे हिस्से को दो या अधिक व्यक्तियों को किया गया दान अवैध होता है । जैसे — ' अ ' ने अपना मकान बराबर हिस्से में ' क ' और ' ख ' को सामान्ययिक अधिकारी ( tenant - in - common ) के रूप में दान किया । उस मकान का यद्यपि विभाजन किया जा सकता था परन्तु वैसा किया नहीं गया और न ही ' क ' ' ख ' के लिए विशिष्ट हिस्से निर्धारित किये गये परन्तु किरायेदारों को यह नोटिस दे दिया कि उस मकान को ' क ' को दान कर दिया गया है । अतः उन्हें ही किराये का भुगतान किया जाये । ऐसी व्यवस्था को कई उच्च न्यायालय में वैध माना है जिसमें बम्बई , कलकत्ता और नागपुर उच्च न्यायालय प्रमुख हैं । 


मुहम्मद बख्श बनाम हुसैन बीबी ' एक पर्दानशील स्त्री ने लेख - पत्र ( Deed ) द्वारा अपने मृतक पुत्र की सम्पत्ति के अविभाजित हिस्से को जो कि उसको अपने पुत्र के वारिस होने के नाते मिला था , अपनी पुत्री और दामाद को संयुक्त रूप से दान कर दिया । ऐसे मामलों में मुशा का उद्देश्य यही होता है कि किसी सम्पत्ति के अविभाज्य हिस्से में संयुक्त स्वामियों में किसी प्रकार  .. का भ्रम न रहे और बिना किसी विभाजन कराये उस हिस्से का उपयोग करते रहें । या सम्पत्ति का कोई भाग या हिस्सा स्पष्ट रूप से किसी व्यक्ति विशेष का नाम न हो और उस पर सामूहिक स्वामित्व हो तो उसका दान अवैध नहीं होता , जैसे ' अ ' ने अपना मकान ' ब ' को दान किया और उस मकान पर ऊपर चढ़ने वाली सीढ़ियों पर आने - जाने का भी अधिकार दिया । वे सीढ़ियाँ किसी एक गृह - स्वामी की न होकर पड़ौस के सभी मकान मालिकों की सामूहिक सम्पत्ति थी । अतः मकान सहित सीढ़ियों पर चढ़ने का अधिकार दान करना वैध था । 


( 4 ) किसी कम्पनी में शेयर का दान मान्य होता है । 


 ( 5 ) इस अनुबन्ध के साथ मुराअ का दान कि दान प्रहीता किसी व्यक्ति को नियत अवधि के अन्तर से निश्चित धनराशि दिया करेगा , ' मुराअ ' के सिद्धान्त की बाधा से मुक्त तथा मान्य के होता है । शिया विधि के अनुसार , अविभाजित हिस्से का हिबा मान्य है , सम्पत्ति विभाज्य हो या अविभाज्य ।


कासिम हुसैन बनाम शरी फुन्निसा (1885)3 All. 278

Comments

Popular posts from this blog

असामी कौन है ?असामी के क्या अधिकार है और दायित्व who is Asami ?discuss the right and liabilities of Assami

अधिनियम की नवीन व्यवस्था के अनुसार आसामी तीसरे प्रकार की भूधृति है। जोतदारो की यह तुच्छ किस्म है।आसामी का भूमि पर अधिकार वंशानुगत   होता है ।उसका हक ना तो स्थाई है और ना संकृम्य ।निम्नलिखित  व्यक्ति अधिनियम के अंतर्गत आसामी हो गए (1)सीर या खुदकाश्त भूमि का गुजारेदार  (2)ठेकेदार  की निजी जोत मे सीर या खुदकाश्त  भूमि  (3) जमींदार  की बाग भूमि का गैरदखीलकार काश्तकार  (4)बाग भूमि का का शिकमी कास्तकार  (5)काशतकार भोग बंधकी  (6) पृत्येक व्यक्ति इस अधिनियम के उपबंध के अनुसार भूमिधर या सीरदार के द्वारा जोत में शामिल भूमि के ठेकेदार के रूप में ग्रहण किया जाएगा।           वास्तव में राज्य में सबसे कम भूमि आसामी जोतदार के पास है उनकी संख्या भी नगण्य है आसामी या तो वे लोग हैं जिनका दाखिला द्वारा उस भूमि पर किया गया है जिस पर असंक्रम्य अधिकार वाले भूमिधरी अधिकार प्राप्त नहीं हो सकते हैं अथवा वे लोग हैं जिन्हें अधिनियम के अनुसार भूमिधर ने अपनी जोत गत भूमि लगान पर उठा दिए इस प्रकार कोई व्यक्ति या तो अक्षम भूमिधर का आसामी होता ह...

पार्षद अंतर नियम से आशय एवं परिभाषा( meaning and definition of article of association)

कंपनी के नियमन के लिए दूसरा आवश्यक दस्तावेज( document) इसके पार्षद अंतर नियम( article of association) होते हैं. कंपनी के आंतरिक प्रबंध के लिए बनाई गई नियमावली को ही अंतर नियम( articles of association) कहा जाता है. यह नियम कंपनी तथा उसके साथियों दोनों के लिए ही बंधन कारी होते हैं. कंपनी की संपूर्ण प्रबंध व्यवस्था उसके अंतर नियम के अनुसार होती है. दूसरे शब्दों में अंतर नियमों में उल्लेख रहता है कि कंपनी कौन-कौन से कार्य किस प्रकार किए जाएंगे तथा उसके विभिन्न पदाधिकारियों या प्रबंधकों के क्या अधिकार होंगे?          कंपनी अधिनियम 2013 की धारा2(5) के अनुसार पार्षद अंतर नियम( article of association) का आशय किसी कंपनी की ऐसी नियमावली से है कि पुरानी कंपनी विधियां मूल रूप से बनाई गई हो अथवा संशोधित की गई हो.              लार्ड केयन्स(Lord Cairns) के अनुसार अंतर नियम पार्षद सीमा नियम के अधीन कार्य करते हैं और वे सीमा नियम को चार्टर के रूप में स्वीकार करते हैं. वे उन नीतियों तथा स्वरूपों को स्पष्ट करते हैं जिनके अनुसार कंपनी...

वाद -पत्र क्या होता है ? वाद पत्र कितने प्रकार के होते हैं ।(what do you understand by a plaint? Defines its essential elements .)

वाद -पत्र किसी दावे का बयान होता है जो वादी द्वारा लिखित रूप से संबंधित न्यायालय में पेश किया जाता है जिसमें वह अपने वाद कारण और समस्त आवश्यक बातों का विवरण देता है ।  यह वादी के दावे का ऐसा कथन होता है जिसके आधार पर वह न्यायालय से अनुतोष(Relief ) की माँग करता है ।   प्रत्येक वाद का प्रारम्भ वाद - पत्र के न्यायालय में दाखिल करने से होता है तथा यह वाद सर्वप्रथम अभिवचन ( Pleading ) होता है । वाद - पत्र के निम्नलिखित तीन मुख्य भाग होते हैं ,  भाग 1 -    वाद- पत्र का शीर्षक और पक्षों के नाम ( Heading and Names of th parties ) ;  भाग 2-      वाद - पत्र का शरीर ( Body of Plaint ) ;  भाग 3 –    दावा किया गया अनुतोष ( Relief Claimed ) ।  भाग 1 -  वाद - पत्र का शीर्षक और नाम ( Heading and Names of the Plaint ) वाद - पत्र का सबसे मुख्य भाग उसका शीर्षक होता है जिसके अन्तर्गत उस न्यायालय का नाम दिया जाता है जिसमें वह वाद दायर किया जाता है ; जैसे- " न्यायालय सिविल जज , (जिला) । " यह पहली लाइन में ही लिखा जाता है । वाद ...