Skip to main content

भारतीय जेलों में जाति आधारित भेदभाव: सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला और इसके प्रभाव

मुस्लिम विवाह - विच्छेद अधिनियम 1939 के अन्तर्गत किन आधार State the grounds of Talaq provided in the dissolution of Muslim divorce Act 1939 • मुस्लिम विवाह - विच्छेद अधिनियम 1939 के अन्तर्गत किन आधारों पर एक अथवा विवाह का विखण्डन किया जा सकता है । उनकी स्पष्ट व्याख्या कीजिए । Explain clearly the grounds on which a muslim marnage cas dissolved under the Dissolution of Muslim Marriate Act 1939 .

न्यायिक विवाह - विच्छेद ( मुस्लिम विवाह - विच्छेद अधिनियम 1939 ) :- मुस्लिम विवाह - विच्छेद अधिनियम के पारित होने से पूर्व किसी मुस्लिम पत्नी को उसके विवाह विच्छेद  की डिक्री प्रदान करने के लिए भारत में केवल दो आधारों पर मान्यता प्राप्त थी: 


( 1 ) पति की नपुंसकता और

 ( 2 ) पर पुरुष गमन का झूठा आरोप ( लियन ) ।

                   परन्तु मुस्लिम विवाह - विच्छेद अधिनियम ने पूर्व मुस्लिम विधि में क्रान्तिकारी परिवर्तन  ला दिया और इस अधिनियम के पारित हो जाने के पश्चात् अब पत्नी निम्नलिखित माप प्राप्त पर न्यायालय से विवाह - विच्छेद की डिक्री प्राप्त कर सकती है - 

( 1 ) पति की अनुपस्थिति ( Absence of husband ) - यदि किसी स्त्री का पति 4 साल तक लापता रहे और उसके बारे में कोई जानकारी मिलना असम्भव हो तो ऐसी पत्नी को तलाक  का आवेदन करने का अधिकार होता है , परन्तु तलाक की डिक्री पारित होने के 6 माह बाद वह प्रभावी होती है और इसी बीच लापता पति वापिस लौट आये या अधिकृत व्यक्ति न्यायालय  को इस बात से सन्तुष्ट कर दे कि वह ( पति ) वैवाहिक जीवनयापन करने का इच्छुक है तो न्यायालय उस डिक्री को अपास्त ( sct aside ) कर देगा । (धारा 2(1))


 ( 2 ) निर्वाह करने में असमर्थता ( Failure to maintain ) - पत्नी को विवाह - विच्छेद  के लिए प्रार्थना करने का अधिकार है , यदि पति दो साल तक पत्नी के भरण - पोषण का प्रबंध  करने में लापरवाही करे या असफल रहे ।

 [ धारा 2(2))

 पतिवाद का केवल इस आधार पर प्रतिवाद नहीं कर सकता कि वह अपनी निर्धनता  अस्वस्थता , बेरोजगारी या कारावास या अन्य किसी आधार पर ( जैसे - पति की निजी सम्पत्ति ) उसका भरण - पोषण प्राप्त करने के लिए अन उसका भरण - पोषण नहीं कर सका , जब तक कि यह न निवेदन किया जाय कि पत्नी का आचरण ऐसा रहा है जिसने उसे मुस्लिम विधि के अन्तर्गत भरण-पोषण  प्राप्त करने के लिये अनाधिकृत  कर दिया है ।

Judicial Divorce (Dissolution of Muslim Marriages Act 1939) :- Prior to the passage of the Muslim Marriages - Divorce Act, a decree for divorce of a Muslim wife was recognized in India only on two grounds:



 (1) the impotence of the husband and


 (2) False charge of adultery (lien).


 But the Muslim Divorce Act brought a revolutionary change in the former Muslim law and after the passage of this act, now the wife can obtain a decree of divorce from the court on the following grounds -


 (1) Absence of husband - If a woman's husband remains missing for 4 years and it is impossible to get any information about him, then such wife has the right to apply for divorce, but after the decree of divorce is passed  It becomes effective after 6 months and meanwhile the missing husband returns or the authorized person satisfies the court that he (husband) is willing to lead a married life, then the court will set aside that decree.  .  (Section 2(1))



 (2) Failure to maintain - The wife has the right to pray for divorce if the husband neglects or fails to maintain the wife for two years.


 [Section 2(2))


 The husband cannot contest desertion merely on the ground that he could not maintain her on account of his poverty, ill-health, unemployment or imprisonment or on any other ground (such as the personal property of the husband) to obtain her maintenance, when  Unless it be pleaded that the conduct of the wife has been such as to entitle her to receive maintenance under the Muslim law.



 फजल महमूद बनाम उम्पातुर रहीम के वाद में सिन्ध के मुख्य न्यायालय ने यह  धारण किया कि ऐसे तलाक का दावा करने के लिए यह प्रमाणित होना आवश्यक है कि भरण - पोषण का कानूनी तौर पर पति का दायित्व था और उसने उक्त दायित्व की उपेक्षा की या असमर्थ रहा । यदि पत्नी अपने किसी तर्क युक्त कारण के बिना अपने  पति के साथ रहने से मना कर या दाम्पत्य जीवन के आधारों को पूरा न करे तो वह तलाक के लिए  आवेदन नहीं कर सकती है ।


         मुस्लिम विधि के अन्तर्गत पति पत्नी के भरण - पोषण के लिए तभी दायित्वाधीन है जबकि पत्नी अपने दाम्पत्य व कर्तव्यों का पालन कर रही हो । इसलिए यदि पत्नी किसी युक्तियुक्त कारण से पति से अलग रही हो तो वह पति की भरण - पोषण में असफलता के आधार पर मुस्लिम विवाह  - विच्छेद की डिक्री नहीं प्राप्त कर सकती क्योंकि वह अपने व्यवहार से ही मुस्लिम विधि के अन्तर्गत भरण - पोषण की अधिकारिणी नहीं रह जाती ।


  मो . नूर बीबी बनाम पीर बक्स ' के वाद में यह निर्णीत हुआ कि यदि पति वाद दायर करने के दो वर्ष तुरन्त पूर्व की अवधि तक पत्नी को भरण - पोषण प्रदान करने में असफल रहता है  तो पत्नी इस अधिनियम की धारा 2 ( II ) के अन्तर्गत विवाह - विच्छेद के लिए हकदार है , तथापि  पति के साथ रहने से इन्कार के अपने व्यवहार के कारण वह उस अवधि के लिए भरण - पोषण के दावे को क्रियान्वित नहीं कर सकती , जिस अवधि में पति उसे भरण - पोषण देने में असफल रहा है । 




( 3 ) पति का कारावास ( Imprisonment of husband ) - यदि पति को सात साल  या अधिक के कारावास का दण्ड दिया गया हो तब पत्नी न्यायालय से विवाह - विच्छेद की डिक्री प्राप्त कर सकती है । [ धारा 2 ( ii ) ] परन्तु जब तक दण्डादेश अन्तिम ( Final ) न हो गया हो , इस आधार पर डिक्री पारित नहीं की जा सकती है । 

In Fazal Mahmood v. Umpatur Rahim, the Chief Court of Sindh held that in order to claim such divorce, it is necessary to prove that the husband was legally under an obligation to maintain and that he neglected or was unable to fulfill the said obligation.  Stayed .  If the wife refuses to live with her husband without any valid reason or does not fulfill the grounds of conjugal life, she cannot apply for divorce.



 Under Muslim law, the husband is liable for the maintenance of the wife only when the wife is performing her conjugal duties.  Therefore, if the wife has been separated from the husband for any reasonable reason, she cannot obtain a decree of divorce from the Muslim marriage on the ground of failure of the husband to maintain, because she is not entitled to maintenance under the Muslim law by her own conduct.  Would have remained



 Mo .  In the case of Noor Bibi Vs Peer Bux, it was decided that if the husband fails to provide maintenance to the wife for a period of two years immediately preceding the filing of the suit, then the wife can void the marriage under section 2(ii) of the Act.  - is entitled to separation, however, by reason of her husband's refusal to live with her, she cannot enforce a claim for maintenance for the period the husband has failed to maintain her.





 (3) Imprisonment of husband - If the husband has been sentenced to imprisonment for seven years or more, then the wife can obtain a decree of divorce from the court.  [Section 2(ii)] 

               But unless the sentence has become final, no decree can be passed on this ground.


( 4 ) वैवाहिक दायित्वों का पालन करने में असफल होने पर ( Failure to perform material obligation ) - यदि पति बिना किसी उचित कारण के 3 साल तक दाम्पत्य दायित्वों का पालन करने में असफल रहता है तो पत्नी विवाह विच्छेद की डिक्री प्राप्त करने की हकदार है। [ धारा 2 ( iv ) ] 


( 5 ) नपुंसकता ( impotancy ) - यदि पति विवाह के समय नपुंसक था और अब भी  है तो पत्नी विवाह विच्छेद की न्यायिक डिक्री प्राप्त करने की हकदार है । 


[ धारा 2 ( v ) ] 

                      ऐसी नपुंसकता विवाह के समय हो और बाद तक रही हो । न्यायालय का कर्त्तव्य है कि  इस आधार पर ऐसी डिक्री पारित करने से पूर्व पति को यह अवसर दे कि ऐसे आदेश जारी  होने के 1 वर्ष के अन्दर वह ( पति ) न्यायालय को उसकी नपुंसकता समाप्त होने के बारे में सन्तुष्ट  कर दे तो विवाह - विच्छेद की डिक्री निरस्त हो जायेगी । नपुंसकता शारीरिक भी हो सकती है  और मानसिक भी । शारीरिक नपुंसकता दो प्रकार को होती है ( 1 ) पूर्ण तथा सम्बन्धित । पूर्ण नपुंसकता का तात्पर्य किसी पुरुष का सभी नारियों के प्रति नपुंसकता से है तथा सम्बन्धित अनाधिन ( relation ) नपुंसकता में पुरुष किसी विशेष नारी के प्रति नपुंसकता होती है अन्य के प्रति नहीं । यदि वह अपनी पत्नी के साथ मैथुन करने में असमर्थ है तो वह नपुंसक माना जायेगा । 


मानसिक नपुंसकता तब होती है जब पुरुष में मैथुन कार्य के प्रति अनियन्त्रित घृणा  हो । ऐसी नपुंसकता के अन्तर्गत शारीरिक सामर्थ्य होते हुए भी मैथुन करने की अनिच्छा होती है ।

(4) Failure to perform material obligation - If the husband fails to perform the matrimonial obligations for 3 years without any reasonable cause, then the wife is entitled to obtain a decree for divorce.  .  [Section 2(iv)]



 (5) Impotancy - If the husband was impotent at the time of marriage and is still so, the wife is entitled to obtain a judicial decree for divorce.



 [Section 2(v)]


 Such impotence should have happened at the time of marriage and continued till later.  It is the duty of the court, before passing such decree on this ground, to give an opportunity to the husband that within one year from the issue of such order, if he (husband) satisfies the court about the end of his impotence, then the marriage can be dissolved.  The decree will be cancelled.  Impotence can be physical as well as mental.  There are two types of physical impotence (1) complete and related.  Absolute impotence refers to the impotence of a man towards all women and in relational impotence, a man is impotence towards a particular woman and not towards others.  If he is unable to have sexual intercourse with his wife, he will be considered impotent.



 Mental impotence occurs when a male has an uncontrollable aversion to sexual intercourse.  Under such impotence there is a reluctance to have sexual intercourse despite having physical ability.

 ( 6 ) पति के पागल इत्यादि होने पर ( Insanity etc. of husband ) - यदि किसी स्त्री का पति :-

   ( अ ) पागलपन ( Insane ) , 

( अ ) घृणित रति रोग ( Venercal disease )

 (इ) घोर कुष्ठ रोग ( Virulent farm of leprosy ) से पीड़ित हो तो वह विवाह विच्छेद कर सकती है । 


( 7 ) पति द्वारा निर्दयता ( Cruelty of husband ) :-पति यदि अपनी पत्नी के साथ निर्दयता का व्यवहार करता है तो पत्नी न्यायालय से विवाह सम्बन्ध का विच्छेदन करने को माँग कर सकती है । निर्दयता ( cruelty ) के अन्तर्गत निम्नलिखित बातें आती हैं :-

 ( क ) पति अक्सर उसे पीटता है या उससे ऐसी क्रूरता का व्यवहार करता है जिससे उसका जीवन दुखमय हो जाता है भले ही ऐसा व्यवहार शारीरिक दुर्व्यवहार न भी होता है , या

 ( ख ) पति बदनाम स्त्री के साथ रहता है या बदनाम जिन्दगी बिताता है , या 

( ग ) वह पत्नी को अनैतिक ( व्यभिचार मय ) जीवन व्यतीत करने के लिए बाध्य करने का प्रयत्न करता है , या 

( घ ) उसकी सम्पत्ति का अन्तरण करता है या उसे ( पत्नी को ) अपनी सम्पत्ति पर अपने अधिकारों का उपयोग करने से रोकता है , या 


( ङ ) उसे अपने धार्मिक संस्कारों का पालन करने से रोकता है , या उसमें विघ्न डालता है , या 

( च ) यदि उसके एक से अधिक पत्नियाँ हैं तो वह कुरान के आदेशों के अनुसार उसके साथ अन्य पत्नियों के समान व्यवहार नहीं करता है ।

6) Insanity etc. of husband - If the husband of a woman :-


 (a) Insane,


 (a) Venercal disease


 (e) If she is suffering from virulent form of leprosy, she can divorce.



 (7) Cruelty of husband:- If the husband behaves cruelly with his wife, then the wife can ask the court to dissolve the marriage relationship.  The following things come under cruelty:-


 (a) the husband frequently beats her or treats her with such cruelty as to make her life miserable even if such treatment does not amount to physical abuse, or


 (b) the husband lives with a dishonorable woman or leads a dishonorable life, or


 (c) he tries to compel the wife to lead an immoral (adulterous) life, or


 (d) transfers his property or prevents her (the wife) from exercising her rights over his property, or



 (e) prevents or interferes with the performance of his religious rites, or


 (f) If he has more than one wife, he does not treat her in the same way as other wives in accordance with the injunctions of the Qur'an.

 ( 8 ) यौवनागमन विकल्प ( Option of puberty ) - यदि किसी स्त्री का विवाह उसकी अवयस्कता अर्थात् 15 वर्ष से कम आयु में उसके


 ( 1 ) पिता ( Father ) , 

( 2 ) बाबा ( Grand father ) या 

( 3 ) संरक्षक ( Guardian ) द्वारा किया गया तो वयस्कता प्राप्त करने में अर्थात् 18 वर्ष की आयु होने पर 


( अ ) इस विवाह को अमान्य घोषित कर सकती है या 

( ब ) उस पर अपनी स्वीकृति दे देती है । 

           यौवनागमन का विकल्प तभी दिया जा सकता है जब विवाह तुष्टि ( Consummation ) विकल्प महत्वहीन न हुआ हो । यदि विवाह के बाद पति - पत्नी में समागम ( Intercourse ) हुआ हो तो ऐसा विकल्प महत्वहीन होगा ।


( 9 ) मुस्लिम विधि के अन्तर्गत विवाह विच्छेद के मान्य आधार - उपर्युक्त आधारों के उल्लेख शरीयत में किया गया है । अतिरिक्त मुस्लिम स्त्री को किसी अन्य उस कारण के तलाक लेने का अधिकार है जिनका उल्लेख शरीयत में किया गया है ।

       इस अधिनियम के प्रावधानों के अतिरिक्त शरीयत एक्ट 1937 की धारा 2 के अनुसार , तलाक के प्रकारों जैसे – इला , जिहार , ( Delegated divorce ) दिया जा सकता है जिसे तलाक - ए - तफबीज ( Talak - i - Tufweez ) कहा जाता है । 


                   पत्नी के विरुद्ध परपुरुषगमन का आरोप ( लियन ) उसके ( पत्नी के) लिए विवाह - विच्छेद का अच्छा आधार है । यह आधार मुस्लिम विवाह - विच्छेद , अधिनियम 1939 की धारा2 ( 9 ) के अन्तर्गत आता है ।

(8) Option of puberty - If a woman is married to her minor i.e. below 15 years of age



 (1) Father,


 (2) Grand father or


 (3) If done by a guardian, on attaining majority, that is, on attaining the age of 18 years.



 (a) declare the marriage to be void, or


 (b) gives his assent thereto.


 The option of puberty can be given only when the option of consummation has not become insignificant.  If there is intercourse between husband and wife after marriage, then such an option will be insignificant.



 (9) Valid grounds for dissolution of marriage under Muslim law - The above mentioned grounds have been mentioned in Shariat.  In addition, a Muslim woman has the right to seek divorce for any other reason that has been mentioned in Shariat.


 In addition to the provisions of this Act, according to Section 2 of the Shariat Act 1937, types of divorce such as Ila, Zihar, (Delegated divorce) can be given which is called Talaq-i-Tufweez.



 The charge of adultery (lien) against the wife is a good ground for her (the wife) to divorce.  This ground comes under Section 2 (9) of the Muslim Divorce Act, 1939.

नूरजहाँ बीबी बनाम काजिम अली ' के वाद में पत्नी नूरजहाँ ने पति काजिम अली के विरुद्ध विवाह - विच्छेद के लिए इस आधार पर वाद दायर किया कि उसने उस पर असगर अली नामक व्यक्ति के साथ व्यभिचार करने का मिथ्या आरोप लगाया । निर्णीत हुआ कि लियन का सिद्धान्त अव्यावहारिक नहीं हुआ है और मुस्लिम विधि के अनुसार विवाहिता पत्नी अपने पति के विरुद्ध मुस्लिम - विवाह - विच्छेद अधिनियम 1939 की धारा 2 ( ix ) के अन्तर्गत विवाह - विच्छेद का वाद इस आधार पर ला सकती है कि पति ने उसके विरुद्ध परपुरुषगमन का झूठा आरोप लगाया । 

ए.आई.आर. 1950 सिन्ध



In the case of Noorjahan Bibi vs. Kazim Ali, the wife Noorjahan filed a suit for divorce against her husband, Kazim Ali, on the ground that he had falsely accused her of having committed adultery with a person named Asghar Ali.  It was held that the principle of lien has not become unworkable and according to Muslim law a married wife can file a divorce suit against her husband under section 2(ix) of the Muslim Divorce Act, 1939 on the ground that the husband has  A false allegation of adultery was made against him.


 AIR  1950 Sindh 8


 AIR 1949 Peshawar 7

Comments

Popular posts from this blog

असामी कौन है ?असामी के क्या अधिकार है और दायित्व who is Asami ?discuss the right and liabilities of Assami

अधिनियम की नवीन व्यवस्था के अनुसार आसामी तीसरे प्रकार की भूधृति है। जोतदारो की यह तुच्छ किस्म है।आसामी का भूमि पर अधिकार वंशानुगत   होता है ।उसका हक ना तो स्थाई है और ना संकृम्य ।निम्नलिखित  व्यक्ति अधिनियम के अंतर्गत आसामी हो गए (1)सीर या खुदकाश्त भूमि का गुजारेदार  (2)ठेकेदार  की निजी जोत मे सीर या खुदकाश्त  भूमि  (3) जमींदार  की बाग भूमि का गैरदखीलकार काश्तकार  (4)बाग भूमि का का शिकमी कास्तकार  (5)काशतकार भोग बंधकी  (6) पृत्येक व्यक्ति इस अधिनियम के उपबंध के अनुसार भूमिधर या सीरदार के द्वारा जोत में शामिल भूमि के ठेकेदार के रूप में ग्रहण किया जाएगा।           वास्तव में राज्य में सबसे कम भूमि आसामी जोतदार के पास है उनकी संख्या भी नगण्य है आसामी या तो वे लोग हैं जिनका दाखिला द्वारा उस भूमि पर किया गया है जिस पर असंक्रम्य अधिकार वाले भूमिधरी अधिकार प्राप्त नहीं हो सकते हैं अथवा वे लोग हैं जिन्हें अधिनियम के अनुसार भूमिधर ने अपनी जोत गत भूमि लगान पर उठा दिए इस प्रकार कोई व्यक्ति या तो अक्षम भूमिधर का आसामी होता ह...

पार्षद अंतर नियम से आशय एवं परिभाषा( meaning and definition of article of association)

कंपनी के नियमन के लिए दूसरा आवश्यक दस्तावेज( document) इसके पार्षद अंतर नियम( article of association) होते हैं. कंपनी के आंतरिक प्रबंध के लिए बनाई गई नियमावली को ही अंतर नियम( articles of association) कहा जाता है. यह नियम कंपनी तथा उसके साथियों दोनों के लिए ही बंधन कारी होते हैं. कंपनी की संपूर्ण प्रबंध व्यवस्था उसके अंतर नियम के अनुसार होती है. दूसरे शब्दों में अंतर नियमों में उल्लेख रहता है कि कंपनी कौन-कौन से कार्य किस प्रकार किए जाएंगे तथा उसके विभिन्न पदाधिकारियों या प्रबंधकों के क्या अधिकार होंगे?          कंपनी अधिनियम 2013 की धारा2(5) के अनुसार पार्षद अंतर नियम( article of association) का आशय किसी कंपनी की ऐसी नियमावली से है कि पुरानी कंपनी विधियां मूल रूप से बनाई गई हो अथवा संशोधित की गई हो.              लार्ड केयन्स(Lord Cairns) के अनुसार अंतर नियम पार्षद सीमा नियम के अधीन कार्य करते हैं और वे सीमा नियम को चार्टर के रूप में स्वीकार करते हैं. वे उन नीतियों तथा स्वरूपों को स्पष्ट करते हैं जिनके अनुसार कंपनी...

वाद -पत्र क्या होता है ? वाद पत्र कितने प्रकार के होते हैं ।(what do you understand by a plaint? Defines its essential elements .)

वाद -पत्र किसी दावे का बयान होता है जो वादी द्वारा लिखित रूप से संबंधित न्यायालय में पेश किया जाता है जिसमें वह अपने वाद कारण और समस्त आवश्यक बातों का विवरण देता है ।  यह वादी के दावे का ऐसा कथन होता है जिसके आधार पर वह न्यायालय से अनुतोष(Relief ) की माँग करता है ।   प्रत्येक वाद का प्रारम्भ वाद - पत्र के न्यायालय में दाखिल करने से होता है तथा यह वाद सर्वप्रथम अभिवचन ( Pleading ) होता है । वाद - पत्र के निम्नलिखित तीन मुख्य भाग होते हैं ,  भाग 1 -    वाद- पत्र का शीर्षक और पक्षों के नाम ( Heading and Names of th parties ) ;  भाग 2-      वाद - पत्र का शरीर ( Body of Plaint ) ;  भाग 3 –    दावा किया गया अनुतोष ( Relief Claimed ) ।  भाग 1 -  वाद - पत्र का शीर्षक और नाम ( Heading and Names of the Plaint ) वाद - पत्र का सबसे मुख्य भाग उसका शीर्षक होता है जिसके अन्तर्गत उस न्यायालय का नाम दिया जाता है जिसमें वह वाद दायर किया जाता है ; जैसे- " न्यायालय सिविल जज , (जिला) । " यह पहली लाइन में ही लिखा जाता है । वाद ...