Skip to main content

मकान मालिक आप से जबरदस्ती मकान या दुकान खाली करवायें या फिर किराया दोगुना करने की धमकी दे तो ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे?

यौवनागमन का विकल्प क्या है?किसी अवयस्क लडके या लडकी द्वारा विवाह निरस्त किये जाने की शक्ति और उसकी सीमायें क्या होंगीं ?

 यौवनागमन का विकल्प ( ख्यार - उल - बुलूग ) ( option of puberty ) - यौवनागमन का विकल्प ऐसे अवयस्क लड़के या लड़की का जिसके विवाह की संविदा अभिभावक द्वारा की गई हो , वयस्कता प्राप्त कर लेने पर विवाह की अस्वीकृति या पुष्टि करने का अधिकार है । " कुछ विशेष परिस्थितियों में किसी मुसलमान लड़के या लड़की को जिसके विवाह की संविदा , वैवाहिक अभिभावक द्वारा की गई हो , वयस्कता प्राप्त कर लेने पर विवाह को अस्वीकार कर देने का विकल्प प्राप्त होता है । यह अधिकार अवयस्क बालकों को वयस्कता प्राप्त कर लेने पर विवाह को अस्वीकार करने का विकल्प प्राप्त होता है । अवयस्क बालकों के इस अधिकार को वयस्कता का विकल्प ( ख्यात - उल - बुलूग ) कहते हैं । अस्वीकार के समय तक यह विवाह मान्य होता है ।

 अब्दुल करीम बनाम अमीना बाई के वाद में बम्बई उच्च न्यायालय ने निर्णीत किया है कि पत्नी को दिया गया अस्वीकार का विकल्प ऐसे सिद्धान्तों पर आधारित है जिन पर कुरान में बार - बार जोर दिया गया है । यह अभिरक्षा के उन साधनों में से एक है जिनके द्वारा इस्लाम स्त्रियों और बच्चों पर कठोर दबाव डालने वाली इस्लाम के पूर्व की प्रथाओं में कमी लाता है । 

           
         विषय को स्पष्ट समझने के लिए मनुष्य के जीवन को निम्नलिखित तीन अवस्थाओं में विभाजित किया जा सकता है -

( 1 ) सगीर - यह पहली अवस्था है जिसमें लड़के या लड़की की आयु सात वर्ष से कम हो । इस अवस्था में विवाह प्रारम्भ से ही शून्य होता है और  लड़के या लड़की की अनुमति या विकल्प का सवाल पैदा ही नहीं होता । इस अवस्था में किया गया विवाह किसी परिस्थिति में मान्यता प्राप्त नहीं कर सकता । 

( 2 ) सरीरी :-यह वह अवस्था है जिसमें लड़के या लड़की की आयु सात वर्ष से अधिक परन्तु पन्द्रह वर्ष से कम हो । इस अवस्था में विवाह के लिए लड़के या लड़की की अनुमति मान्य नहीं होती है । परन्तु वैवाहिक अभिभावक द्वारा मान्य रूप से विवाह किया जा सकता है । अपनी स्वतन्त्र अनुमति से वे विवाह नहीं कर सकते ।


 ( 3 ) ' बुलूग ' — यह तीसरी अवस्था है जिसमें लड़के या लड़कों की उम्र पन्द्रह साल से अधिक हो , अर्थात् वे बालिग हो । इस अवस्था में वे अपनी इच्छा से विवाह कर सकते हैं । 

               अगर लड़के या लड़की का विवाह उसके अभिभावक ने दूसरी अवस्था में किया है तो उन्हें तीसरी अवस्था में अभिभावक द्वारा किये गये विवाह का अनुसमर्थन या उसे स्वीकार करने का अधिकार प्राप्त हो जाता है । इस प्रकार यह देखा गया है कि इस विकल्प का अधिकार या उद्भव दूसरी अवस्था में होता है और उसका लाभ इस तीसरी अवस्था में उठाया गया है , जबकि वे पन्द्रह वर्ष की आयु पूरी कर लेते हैं ।

             विवाह की अस्वीकृति ( ख्यार - उल - बुलूग ) के सम्बन्ध में प्राचीन मुस्लिम विधि के अनुसार यदि अवयस्क का विवाह पिता या पितामह ने किया हो तो विवाह मान्य और अवयस्क पर बन्धनकारी होता है और अवयस्क वयस्कता प्राप्त कर लेने पर उसे सिवाय अत्यन्त विशिष्ट परिस्थितियों में अस्वीकार नहीं कर सकता । ऐसा विवाह निम्नलिखित अपवादिक परिस्थितियों के अतिरिक्त अन्य अवस्थाओं में अस्वीकृत नहीं किया जा सकता था-

 ( 1 ) जब पिता या पितामह ने उपेक्षा या शरारत की हो या 

( 2 ) जब विवाह से अवयस्क को प्रत्यक्ष क्षति पहुंचती हो । 

उदाहरण — एक अवयस्क शिया लड़की के पिता ने उसका विवाह एक सुन्नी से कर दिया । वयस्क होने पर उस लड़की को बोध हुआ कि विवाह से उसकी धार्मिक भावनाओं को चोट या अत्यन्त हानि पहुंची है । निर्णीत किया गया कि उसे विवाह अस्वीकार करने का विकल्प दिया जाना जरूरी है । 

             पिता और पितामह से भिन्न अभिभावक द्वारा संविदाकृत विवाह को अस्वीकार करने का अवयस्क को पूर्ण विकल्प होता है । शिया विधि के अन्तर्गत पिता और पितामह से भिन्न किसी के द्वारा संविदाकृत विवाह को मान्यता नहीं दी जाती है और ऐसे व्यक्ति को विवाह के प्रयोजन के लिए ' फजली ' कहा जाता है । 


                         लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्तिगण ने एक वाद में यह निर्णोत किया है कि पिता और पितामह के अतिरिक्त किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा कराये गये विवाह  में अवयस्क लड़की वयस्कता प्राप्त करने पर विवाह को अस्वीकार कर सकती है । यह प्रश्न असंगत है कि क्या विकल्प का प्रयोग लड़की के लिये हितकर होगा । देखना केवल यह है कि क्या लड़की विवाह का विच्छेद चाहती है ? 


                   ( i )स्त्री द्वारा विकल्प का प्रयोग – यदि लड़की को विवाह की जानकारी हो तो वयस्कता प्राप्त कर लेने पर उसे तुरना ही विकल्प के अधिकार का प्रयोग करना जरूरी रहता था कोई अनुचित विलम्ब उसे विकल्प के अधिकार से वंचित कर देता था । 


( II ) पुरुष द्वारा विकल्प का प्रयोग - पुरुष के विकल्प के सम्बन्ध में नियम अब भी वही हैं जो प्राचीन मुस्लिम विधि के अन्तर्गत थे । पुरुष का विकल्प अब तक बना रहता है जब तक कि वह संविदा का अनुसमर्थन ( 1 ) सुव्यक्त घोषणा , ( 2 ) मेहर का भुगतान , ( 3 ) समागम के द्वारा न कर दे । 

विकल्प का प्रभाव - यदि अस्वीकृति का विकल्प ग्रहण किया जाए तो विवाह समाप्त हो जाता है और फलतः यह समझा जाता है कि विवाह कभी हुआ ही नहीं था । 


कानून द्वारा संशोधन ( Modification by law ) - ' यौवनागम ' के विकल्प ' या ख्यार - उल - बुलूग को मुस्लिम विवाह विच्छेद अधिनियम 1939 ( Dissolution of Muslim Marriage Act , 1939 ) के द्वारा संशोधित किया गया है । इस अधिनियम के पैराग्राफ आठ का आशय है कि यदि किसी स्त्री का विवाह उसकी अवयस्कता ( अर्थात् 15 से कम न थी ) में उसके अभिभावकों ने किया हो तो वह 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर इस सम्बन्ध में न्यायालय में वाद दायर करके विवाह को अमान्य घोषित करवा सकती है परन्तु वैसा होने के लिए पति और पत्नी ने विवाहोपरान्त समागम न किया हो । 



अधिनियम का प्रभाव ( Effect of Enaciment ) - सन् 1939 के अधिनियम  ख्यार - उल - बुलूग पर निम्नलिखित प्रभाव पड़ा कि 


 ( अ ) पिता या अभिभावक द्वारा तय किये विवाह तब तक मान्य नहीं होंगे जब तक न्यायालय द्वारा तलाक की डिक्री प्राप्त न कर ली जाये ।

 ( ब ) परित्याग के विकल्प के अधिकार ( Right of option for dissolution ) का प्रयोग के लिए दीवानी वाद प्रस्तुत करना और उसकी डिक्री लेना आवश्यक है । 


( स ) निकाह में पिता या पितामह की लापरवाही दिखानी आवश्यक है । 

( द ) यदि विवाह समागम द्वारा 15 वर्ष की आयु से पूर्व ही पूरा हो जाता है तो लड़की विवाह परित्याग के विकल्प को नहीं खोती । 


( क ) निकाह की हानियों को प्रमाणित करना आवश्यक नहीं है ।

 ( ख ) वयस्क होने के तुरन्त बाद विकल्प का प्रयोग आवश्यक नहीं है ।



(1) ए . आई . आर 1992 म प्र 244     


  (2)( 1935 ) 59 बम्बई 529


(3)अजीजबानी बनाम मोहम्मद ( 1925 ) 47 ,इलाहाबाद  823

Comments

Popular posts from this blog

असामी कौन है ?असामी के क्या अधिकार है और दायित्व who is Asami ?discuss the right and liabilities of Assami

अधिनियम की नवीन व्यवस्था के अनुसार आसामी तीसरे प्रकार की भूधृति है। जोतदारो की यह तुच्छ किस्म है।आसामी का भूमि पर अधिकार वंशानुगत   होता है ।उसका हक ना तो स्थाई है और ना संकृम्य ।निम्नलिखित  व्यक्ति अधिनियम के अंतर्गत आसामी हो गए (1)सीर या खुदकाश्त भूमि का गुजारेदार  (2)ठेकेदार  की निजी जोत मे सीर या खुदकाश्त  भूमि  (3) जमींदार  की बाग भूमि का गैरदखीलकार काश्तकार  (4)बाग भूमि का का शिकमी कास्तकार  (5)काशतकार भोग बंधकी  (6) पृत्येक व्यक्ति इस अधिनियम के उपबंध के अनुसार भूमिधर या सीरदार के द्वारा जोत में शामिल भूमि के ठेकेदार के रूप में ग्रहण किया जाएगा।           वास्तव में राज्य में सबसे कम भूमि आसामी जोतदार के पास है उनकी संख्या भी नगण्य है आसामी या तो वे लोग हैं जिनका दाखिला द्वारा उस भूमि पर किया गया है जिस पर असंक्रम्य अधिकार वाले भूमिधरी अधिकार प्राप्त नहीं हो सकते हैं अथवा वे लोग हैं जिन्हें अधिनियम के अनुसार भूमिधर ने अपनी जोत गत भूमि लगान पर उठा दिए इस प्रकार कोई व्यक्ति या तो अक्षम भूमिधर का आसामी होता ह...

पार्षद अंतर नियम से आशय एवं परिभाषा( meaning and definition of article of association)

कंपनी के नियमन के लिए दूसरा आवश्यक दस्तावेज( document) इसके पार्षद अंतर नियम( article of association) होते हैं. कंपनी के आंतरिक प्रबंध के लिए बनाई गई नियमावली को ही अंतर नियम( articles of association) कहा जाता है. यह नियम कंपनी तथा उसके साथियों दोनों के लिए ही बंधन कारी होते हैं. कंपनी की संपूर्ण प्रबंध व्यवस्था उसके अंतर नियम के अनुसार होती है. दूसरे शब्दों में अंतर नियमों में उल्लेख रहता है कि कंपनी कौन-कौन से कार्य किस प्रकार किए जाएंगे तथा उसके विभिन्न पदाधिकारियों या प्रबंधकों के क्या अधिकार होंगे?          कंपनी अधिनियम 2013 की धारा2(5) के अनुसार पार्षद अंतर नियम( article of association) का आशय किसी कंपनी की ऐसी नियमावली से है कि पुरानी कंपनी विधियां मूल रूप से बनाई गई हो अथवा संशोधित की गई हो.              लार्ड केयन्स(Lord Cairns) के अनुसार अंतर नियम पार्षद सीमा नियम के अधीन कार्य करते हैं और वे सीमा नियम को चार्टर के रूप में स्वीकार करते हैं. वे उन नीतियों तथा स्वरूपों को स्पष्ट करते हैं जिनके अनुसार कंपनी...

बलवा और दंगा क्या होता है? दोनों में क्या अंतर है? दोनों में सजा का क्या प्रावधान है?( what is the riot and Affray. What is the difference between boths.)

बल्बा(Riot):- भारतीय दंड संहिता की धारा 146 के अनुसार यह विधि विरुद्ध जमाव द्वारा ऐसे जमाव के समान उद्देश्य को अग्रसर करने के लिए बल या हिंसा का प्रयोग किया जाता है तो ऐसे जमाव का हर सदस्य बल्बा करने के लिए दोषी होता है।बल्वे के लिए निम्नलिखित तत्वों का होना आवश्यक है:- (1) 5 या अधिक व्यक्तियों का विधि विरुद्ध जमाव निर्मित होना चाहिए  (2) वे किसी सामान्य  उद्देश्य से प्रेरित हो (3) उन्होंने आशयित सामान्य  उद्देश्य की पूर्ति हेतु कार्यवाही प्रारंभ कर दी हो (4) उस अवैध जमाव ने या उसके किसी सदस्य द्वारा बल या हिंसा का प्रयोग किया गया हो; (5) ऐसे बल या हिंसा का प्रयोग सामान्य उद्देश्य की पूर्ति के लिए किया गया हो।         अतः बल्वे के लिए आवश्यक है कि जमाव को उद्देश्य विधि विरुद्ध होना चाहिए। यदि जमाव का उद्देश्य विधि विरुद्ध ना हो तो भले ही उसमें बल का प्रयोग किया गया हो वह बलवा नहीं माना जाएगा। किसी विधि विरुद्ध जमाव के सदस्य द्वारा केवल बल का प्रयोग किए जाने मात्र से जमाव के सदस्य अपराधी नहीं माने जाएंगे जब तक यह साबित ना कर दिया जाए कि बल का प्रयोग कि...