Skip to main content

भारत में दहेज हत्या में क्या सजा का प्रावधान है ? विस्तार से चर्चा करो।

सहदायिकी संपत्ति पृथक संपत्ति तथा पैतृक संपत्ति के बीच संबंध: Write a brief note on Coparcenary property ,separate property and Ancestral property

सहदायिकी संपत्ति: - सहदायिकी संपत्ति को संयुक्त परिवार की संपत्ति भी कहा जाता है सहदायिकी संपत्ति वह होती है जिसमें सहदायिकी का हक जन्म से होता है तथा उन्हें संपत्ति का बंटवारा करने का  तथा उत्तरजीविता का अधिकार होता है सहदायिकी  संपत्ति में निम्नलिखित सम्मिलित है -

( 1) पैतृक  संपत्ति

( 2) संयुक्त परिवार के सदस्य द्वारा संयुक्त रूप से अर्जित की गई संपत्ति

( 3) सदस्यों की पृथक संपत्ति में जो पृथक कोष में डाल दी गई है.

( 4) वह संपत्ति जो सभी सदस्यों द्वारा अथवा किसी सहभागी द्वारा संयुक्त परिवार के कोष की सहायता से अर्जित की गई है.

              यह सहदायिकी  संपत्ति के संबंध में उसको बेचे जाने का इकरारनामा किया गया हो वा  एक हिस्सेदार इकरारनामा में पक्षकार ना हो वह विशिष्ट अनुपालन के वाद में उस सहदायिकी  के हिस्से को छोड़ते हुए खरीदे सौदे की  पूरी रकम देने को तैयार हो तो बिक्री पारित की जा सकती है.

पृथक  सम्पत्ति : - हिंदू विधि के अंतर्गत सयुक्त परिवार का कोई भी सदस्य चाहे वह सहभागीदारी हो या नहीं स्वयं संपत्ति अर्जित कर सकता है इसे पृथक संपत्ति कहा जाता है अतः पृथक  संपत्ति वह होती है जिस पर इसका स्वामी ध्यान करने का अप्रतिबंधित अधिकार रखता है इस संपत्ति पर उसके सहदायिकों को यदि कोई हो तो कोई अधिकार नहीं होता और उसकी मृत्यु के पश्चात इसका न्यागमन उत्तरजीविता द्वारा ना होकर उत्तराधिकारी द्वारा होता है अर्थात दायकों को प्राप्त होता है.

         याज्ञवल्क्य के अनुसार बिना संयुक्त परिवार के संपत्ति को अहित किए सहदायिकी द्वारा उपार्जित संपत्ति  होती है यदि कोई सहदायिकी परिवार की संपत्ति को लौटा लेता है तो वह उसे सहदायिक को नहीं देगा मिताक्षरा के अनुसार विज्ञान या विद्या द्वारा अर्जित धन इत्यादि सहदायिक की पृथक  संपत्ति होती है कात्यायन के पृथक  संपत्ति की सूची निम्न प्रकार दी गई है -

( 1) शास्त्रार्थ में भी विजित होने पर मिला पारितोषिक

( 2) शिष्य से दक्षिणा में प्राप्त धन, पुरोहितों की कार्य करने पर मिली दक्षिणा, किसी विवाद को निपटाने के फल स्वरुप धन ,वेदोच्चारण द्वारा प्राप्त धन, विव्दता के प्रदर्शन द्वारा प्राप्त धन

( 3) किसी आखेट में कौशल प्रदर्शित करने पर या दाव में जीता गया धन

( 4)कला के प्रदर्शन द्वारा प्राप्त धन या पारितोषक में प्राप्त धन और

( 5) विद्वता की प्रकांडता  द्वारा प्राप्त धन या यज्ञ करने का दक्षिणा 

( 6) विज्ञान कला या विद्वता में कौशल प्राप्त करने के कारण उपार्जित धन।

के.एस.सुब्बया पिल्लई बनाम कमिश्नरआयकर: - के वाद में उच्चतम न्यायालय ने यह अभी निर्धारित किया है कि यदि कोई संयुक्त हिंदू परिवार के कर्ता अपनी व्यक्तिगत समता और योग्यता से कोई संपत्ति स्व अर्जित करता है तो ऐसी संपत्ति उसके पृथक  संपत्ति कहलाएगी प्रस्तुत वाद में आयकर न्यायाधिकरण के कर्ता के द्वारा अर्जित संपत्ति को संयुक्त हिंदू परिवार की संपत्ति माना था लेकिन उच्चतम न्यायालय ने आयकर न्यायाधिकरण के निर्णय को निरस्त करते हुए यह निर्णय किया है कि कर्ता द्वारा अपनी योग्यता से बनाई गई संपत्ति उसकी स्वार्जित संपत्ति मानी जाएगी ना कि संयुक्त हिंदू परिवार की संपत्ति.

विदारी वासम्मा बनाम कने बिहारी साधोगाथप्पा के प्रकरण में न्यायालय ने भी निश्चय किया कि जहां विभाजन द्वारा परिवार की स्थिति के पृथक्करण के पश्चात निर्वसीयती मृतक द्वारा प्राप्तियां   की जाती है और परिवारिक संपत्तियों से आय है तो वे स्वयं प्राप्त की गई संपत्ति के रूप में मानी जाएंगी.

निम्नलिखित प्रकार की संपत्ति पृथक संपत्ति होती है -

( 1) सप्रतिबंधित है

( 2) दान अथवा वसीयत द्वारा प्राप्त संपत्ति

( 3) स्व अर्जित संपत्ति

( 4) बँटवारे में मिली संपत्ति

( 5) एकमात्र उत्तरजीवी सहदायिक को मिली संपत्ति


पैतृक संपत्ति: - पैतृक संपत्ति से तात्पर्य निकटतम तीनों पूर्वजों अर्थात पिता पितामह और प्रति पितामह के दाय मे  प्राप्त संपत्ति से होता है यह संपत्ति संयुक्त परिवार के सभी सदस्यों के लिए भोग के लिए होती है किसी भी व्यक्ति के हाथ में ऐसी संपत्ति होने पर उसके पुत्र और प्रपत्र जन्म से ही प्राप्त करते हैं पैतृक संपत्ति की परिभाषा देते हुए पृवी काउंसिल ने कहा है कि इसे पिता की पुरुष वंश परंपरा में से भी वे पुरुष पूर्वजों में से पिता को दाय मिली संपत्ति तक ही सीमित रहना चाहिए केवल ऐसी संपत्ति में ही पुत्र जन्म से ही हित प्राप्त करता है और उसका यह हित पिता के बराबर होता है.

               पैतृक सम्पत्ती में से की गई सारी बचत उसकी आय से अथवा बेचकर  किया गया लाभ अथवा क्रय की गई संपत्ति पैतृक संपत्ति होती है हिंदू महिला की संपत्ति का अधिकार अधिनियम 1987 के अंतर्गत विधवा द्वारा मृतक पति की संपदा का दाय में ग्रहण करने अथवा सहदायिकी संपत्ति उसके हित को जीवन भर ग्रहण किए रहने के पश्चात संपत्ति क्रमसा पिता के दायदों को ही प्राप्त होने अथवा पुत्र अथवा प्रपौत्र से प्राप्त होने पर पैतृक संपत्ति होती है.

Comments

Popular posts from this blog

असामी कौन है ?असामी के क्या अधिकार है और दायित्व who is Asami ?discuss the right and liabilities of Assami

अधिनियम की नवीन व्यवस्था के अनुसार आसामी तीसरे प्रकार की भूधृति है। जोतदारो की यह तुच्छ किस्म है।आसामी का भूमि पर अधिकार वंशानुगत   होता है ।उसका हक ना तो स्थाई है और ना संकृम्य ।निम्नलिखित  व्यक्ति अधिनियम के अंतर्गत आसामी हो गए (1)सीर या खुदकाश्त भूमि का गुजारेदार  (2)ठेकेदार  की निजी जोत मे सीर या खुदकाश्त  भूमि  (3) जमींदार  की बाग भूमि का गैरदखीलकार काश्तकार  (4)बाग भूमि का का शिकमी कास्तकार  (5)काशतकार भोग बंधकी  (6) पृत्येक व्यक्ति इस अधिनियम के उपबंध के अनुसार भूमिधर या सीरदार के द्वारा जोत में शामिल भूमि के ठेकेदार के रूप में ग्रहण किया जाएगा।           वास्तव में राज्य में सबसे कम भूमि आसामी जोतदार के पास है उनकी संख्या भी नगण्य है आसामी या तो वे लोग हैं जिनका दाखिला द्वारा उस भूमि पर किया गया है जिस पर असंक्रम्य अधिकार वाले भूमिधरी अधिकार प्राप्त नहीं हो सकते हैं अथवा वे लोग हैं जिन्हें अधिनियम के अनुसार भूमिधर ने अपनी जोत गत भूमि लगान पर उठा दिए इस प्रकार कोई व्यक्ति या तो अक्षम भूमिधर का आसामी होता ह...

पार्षद अंतर नियम से आशय एवं परिभाषा( meaning and definition of article of association)

कंपनी के नियमन के लिए दूसरा आवश्यक दस्तावेज( document) इसके पार्षद अंतर नियम( article of association) होते हैं. कंपनी के आंतरिक प्रबंध के लिए बनाई गई नियमावली को ही अंतर नियम( articles of association) कहा जाता है. यह नियम कंपनी तथा उसके साथियों दोनों के लिए ही बंधन कारी होते हैं. कंपनी की संपूर्ण प्रबंध व्यवस्था उसके अंतर नियम के अनुसार होती है. दूसरे शब्दों में अंतर नियमों में उल्लेख रहता है कि कंपनी कौन-कौन से कार्य किस प्रकार किए जाएंगे तथा उसके विभिन्न पदाधिकारियों या प्रबंधकों के क्या अधिकार होंगे?          कंपनी अधिनियम 2013 की धारा2(5) के अनुसार पार्षद अंतर नियम( article of association) का आशय किसी कंपनी की ऐसी नियमावली से है कि पुरानी कंपनी विधियां मूल रूप से बनाई गई हो अथवा संशोधित की गई हो.              लार्ड केयन्स(Lord Cairns) के अनुसार अंतर नियम पार्षद सीमा नियम के अधीन कार्य करते हैं और वे सीमा नियम को चार्टर के रूप में स्वीकार करते हैं. वे उन नीतियों तथा स्वरूपों को स्पष्ट करते हैं जिनके अनुसार कंपनी...

कंपनी के संगम ज्ञापन से क्या आशय है? What is memorandum of association? What are the contents of the memorandum of association? When memorandum can be modified. Explain fully.

संगम ज्ञापन से आशय  meaning of memorandum of association  संगम ज्ञापन को सीमा नियम भी कहा जाता है यह कंपनी का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। हम कंपनी के नींव  का पत्थर भी कह सकते हैं। यही वह दस्तावेज है जिस पर संपूर्ण कंपनी का ढांचा टिका रहता है। यह कह दिया जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि यह कंपनी की संपूर्ण जानकारी देने वाला एक दर्पण है।           संगम  ज्ञापन में कंपनी का नाम, उसका रजिस्ट्री कृत कार्यालय, उसके उद्देश्य, उनमें  विनियोजित पूंजी, कम्पनी  की शक्तियाँ  आदि का उल्लेख समाविष्ट रहता है।         पामर ने ज्ञापन को ही कंपनी का संगम ज्ञापन कहा है। उसके अनुसार संगम ज्ञापन प्रस्तावित कंपनी के संदर्भ में बहुत ही महत्वपूर्ण अभिलेख है। काटमेन बनाम बाथम,1918 ए.सी.514  लार्डपार्कर  के मामले में लार्डपार्कर द्वारा यह कहा गया है कि "संगम ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य अंश धारियों, ऋणदाताओं तथा कंपनी से संव्यवहार करने वाले अन्य व्यक्तियों को कंपनी के उद्देश्य और इसके कार्य क्षेत्र की परिधि के संबंध में अवग...