Skip to main content

भारत में दहेज हत्या में क्या सजा का प्रावधान है ? विस्तार से चर्चा करो।

इच्छा पत्र ( वसीयत) क्या है? वसीयत करने के लिए कौन सक्षम और कौन सी संपत्तियां इच्छा पत्र द्वारा उत्तर दान की जा सकती है इच्छा पत्र के संबंध में क्या सामान्य नियम है? What is a will? Who is capable of making wills and what property maybe bequethed by will? what are the general rules hi respect of will?

इच्छा पत्र (वसीयत): - इच्छा पत्र किसी व्यक्ति को लिखित अपना मौखिक घोषणा जिसके द्वारा अपनी संपत्ति आदि की मृत्यु के बाद व्यवस्था की इच्छा प्रकट करता है भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम की धारा 3 में इच्छा पत्र की परिभाषा इस प्रकार दी गई है.

       Will means the legal declaration of the intention of the testator with respect to the property which he desire to be carried into effect after his death.

       इच्छा पत्र तथा दान लगभग एक ही है केवल दोनों में भेद यह है कि दान जीवन काल में कार्यान्वित हो जाता है जबकि इच्छा पत्र जीवनकाल के बाद कार्यान्वित होता है इच्छा पत्र को रद्द किया जा सकता है परंतु दान को रद्द नहीं किया जा सकता है.

        सर थॉमस स्ट्रेज के अनुसार प्रारंभ में वसीयत करने का मुख्य उद्देश्य जीवन काल में किए गए पात्रों के प्रायश्चित वसीयत द्वारा धार्मिक कार्यों के हेतु धन प्रदान करना था और यह धनराशि सामान्यतः धन को अर्जित करने के लिए किए गए अन्याय  अथवा उसके द्वारा की गई विषय परायणता और दुराचरण के अनुपात में होती थी.

        प्रत्येक स्वस्थ मस्तिष्क वाला वयस्क व्यक्ति इच्छा पत्र द्वारा संपत्ति का निपटारा कर सकता है एक अवयस्क अपनी संपत्ति को वसीयत द्वारा अंतरण नहीं कर सकता है हिंदू स्त्री अपना ही स्त्री धन इच्छा पत्र द्वारा अंतरित कर सकती है.

       इच्छा पत्र से तात्पर्य जानने के लिए यह देखना आवश्यक है कि वसीयत कर्ता का आशय क्या था इसको निश्चित करने के लिए शब्दों का अवलोकन करना पड़ता है क्योंकि शब्दों के आधार पर वसीयत कर्ता का आशय समझा जा सकता है.

       राघवम्मा बनाम चेन्नम्मा के वाद में यह विचार व्यक्त किया गया कि कोई व्यक्ति संयुक्त संपत्ति में अविभक्त हित को इच्छा पत्र द्वारा निवर्तित नहीं कर सकता है.

बी .अची. बनाम एन.चेटियार के केस में यह विचार व्यक्त किया गया है कि पिता अपनी संपत्ति का इच्छा पत्र द्वारा निपटारा करने का सीमित अधिकार रखता है.

एच एन अभिमूर्ति बनाम ए एल सुब्बारम्मा के वाद में यह अभिनिर्धारित किया गया कि एक  सहभागीदार अथवा पिता संयुक्त परिवार की संपत्ति को या उसके किसी  अंश को इच्छा पत्र द्वारा निवर्तित नहीं कर सकता है क्योंकि उसकी मृत्यु के बाद संपत्ति अंत में सहभागीदारों की उत्तरजीविता से चली जाती है और ऐसी कोई संपत्ति शेष नहीं रहती जो इच्छा पत्र के परिणाम स्वरुप दूसरे को जाएगी.

        पूर्व हिंदू विधि में अनुत्पन्न व्यक्ति (Unborn person) के पक्ष मे  वसीयत नहीं की जा सकती परंतु इस नियम को तीन अधिनियम में परिवर्तित कर दिया गया है.

( 1) the Hindu transfers and Bequest act 1914

( 2) the Hindu disposition of property act 1916

( 3) the Hindu transfer and bequests ( city of Madras) 1921

        कोई हिंदू इच्छा पत्र द्वारा ऐसी संपत्ति का उत्तर दान नहीं कर सकता है जो वह जीवित अवस्था में दान द्वारा अन्य संक्रमित नहीं कर सकता है.

कोई हिन्दू इच्छा पत्र निम्नलिखित सम्पत्ति का निवर्तन(Bequest )कर सकता है 

मिताक्षरा के अन्तर्गत 

(1)पृथक तथा स्वअर्जित सम्पत्ति 

(2)एक मात्र उत्तरजीवी सहभागीदार अपनी सम्पत्ति 

(3)स्त्रीधन

(4)विधवा स्थिति मे समस्त स्त्रीधन

(5)अविभक्त सम्पदा जब तक कि प्रथा द्वारा निश्चित ना कर दी गई हो.

      किंतु कोई सहभागीदार चाहे वह पिता ही हो अविभाजित से सहभागीदारी हक को इच्छा पत्र द्वारा निवर्तित नहीं कर सकता है.

राघवम्मा बनाम चेन्चम्मा के वाद में यह तय किया गया कि यदि किसी सहभागीदार ने संयुक्त परिवार की संपत्ति में अपने अंश के विषय में इच्छा पत्र लिख दिया है कि बाद में अन्य सहभागीदारों से पृथक हो गया है तो उस स्थिति में भी उसके अंश के संबंध में वह इच्छा पत्र वैद्य माना जाएगा क्योंकि मृत्यु के समय वह इस प्रकार का इच्छा पत्र लिखने के लिए सक्षम हो गया था क्योंकि हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम 1956 के अंतर्गत वे संयुक्त हिस्से का भी उत्तर दान कर सकता है.

इच्छा पत्र संबंधी अन्य नियम: -

( 1) इच्छा पत्र में उल्लेखित संपत्ति को विधि के प्रतिकूल नहीं होना चाहिए.

( 2) संपदा उल्लिखित हित के प्रतिकूल नहीं होनी चाहिए.

( 3) शर्त के साथ संपदा प्रदान करना इच्छा पत्र द्वारा इस प्रकार की संपदा प्रदान की जा सकती है यदि किसी इच्छा पत्र में अवैध अनैतिक शर्ते लगाई जाए तो शर्तें निष्प्रभावी   होती है किंतु इच्छा पत्र बाध्यकारी होता है.

       किसी इच्छा पत्र की व्याख्या में इच्छा पत्र लिखने वाले का भाव देखना आवश्यक है तथा इच्छा पत्र में प्रयुक्त शब्दों से निश्चित किया जाना चाहिए कि उसका ऐसा उद्देश्य था कि उद्देश्य का विनिश्चय ना करने में निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखा जाता है.

( 1) इच्छा पत्र लिखने वाले की स्थिति

( 2) उसके पारिवारिक संबंध

( 3 ) शब्दों का प्रयोग किसी आशय विशेष में करने की संभावना

( 4) उसकी जाति तथा धार्मिक मत

( 5)सम्पत्ति  के न्यागमन के संबंध में हिंदुओं की सामान्य इच्छाएं तथा भावनाएं जैसे स्त्रियां दाय में अबोध एवं पूर्ण हक प्राप्त करती हैं.

रामगोपाल बनाम नंद गोपाल के मामले में सर्वोच्च न्यायालय का निम्नलिखित अभिमत उल्लेखनीय है यह एकदम निश्चित रूप से लिया जा सकता है कि यहां विधि के प्रतिपादन के लिए कोई समावेश नहीं है जब तक एक हिंदू नारी को अचल संपत्ति का अनुदान किया गया है तो वह ऐसी संपत्ति में पूर्ण अथवा अंतरणीय नहीं प्राप्त करती है जब तक कि ऐसी शक्ति उसको अभिव्यक्त रूप में प्रदान न की गई हो.

       कोई इच्छा पत्र अथवा इच्छा पत्र का भाग जो छल प्रवचना अथवा छल से संपन्न किया गया है अथवा वसीयत की स्वतंत्रता के अभाव में किया गया है शून्य होता है.

    

Comments

Popular posts from this blog

असामी कौन है ?असामी के क्या अधिकार है और दायित्व who is Asami ?discuss the right and liabilities of Assami

अधिनियम की नवीन व्यवस्था के अनुसार आसामी तीसरे प्रकार की भूधृति है। जोतदारो की यह तुच्छ किस्म है।आसामी का भूमि पर अधिकार वंशानुगत   होता है ।उसका हक ना तो स्थाई है और ना संकृम्य ।निम्नलिखित  व्यक्ति अधिनियम के अंतर्गत आसामी हो गए (1)सीर या खुदकाश्त भूमि का गुजारेदार  (2)ठेकेदार  की निजी जोत मे सीर या खुदकाश्त  भूमि  (3) जमींदार  की बाग भूमि का गैरदखीलकार काश्तकार  (4)बाग भूमि का का शिकमी कास्तकार  (5)काशतकार भोग बंधकी  (6) पृत्येक व्यक्ति इस अधिनियम के उपबंध के अनुसार भूमिधर या सीरदार के द्वारा जोत में शामिल भूमि के ठेकेदार के रूप में ग्रहण किया जाएगा।           वास्तव में राज्य में सबसे कम भूमि आसामी जोतदार के पास है उनकी संख्या भी नगण्य है आसामी या तो वे लोग हैं जिनका दाखिला द्वारा उस भूमि पर किया गया है जिस पर असंक्रम्य अधिकार वाले भूमिधरी अधिकार प्राप्त नहीं हो सकते हैं अथवा वे लोग हैं जिन्हें अधिनियम के अनुसार भूमिधर ने अपनी जोत गत भूमि लगान पर उठा दिए इस प्रकार कोई व्यक्ति या तो अक्षम भूमिधर का आसामी होता ह...

पार्षद अंतर नियम से आशय एवं परिभाषा( meaning and definition of article of association)

कंपनी के नियमन के लिए दूसरा आवश्यक दस्तावेज( document) इसके पार्षद अंतर नियम( article of association) होते हैं. कंपनी के आंतरिक प्रबंध के लिए बनाई गई नियमावली को ही अंतर नियम( articles of association) कहा जाता है. यह नियम कंपनी तथा उसके साथियों दोनों के लिए ही बंधन कारी होते हैं. कंपनी की संपूर्ण प्रबंध व्यवस्था उसके अंतर नियम के अनुसार होती है. दूसरे शब्दों में अंतर नियमों में उल्लेख रहता है कि कंपनी कौन-कौन से कार्य किस प्रकार किए जाएंगे तथा उसके विभिन्न पदाधिकारियों या प्रबंधकों के क्या अधिकार होंगे?          कंपनी अधिनियम 2013 की धारा2(5) के अनुसार पार्षद अंतर नियम( article of association) का आशय किसी कंपनी की ऐसी नियमावली से है कि पुरानी कंपनी विधियां मूल रूप से बनाई गई हो अथवा संशोधित की गई हो.              लार्ड केयन्स(Lord Cairns) के अनुसार अंतर नियम पार्षद सीमा नियम के अधीन कार्य करते हैं और वे सीमा नियम को चार्टर के रूप में स्वीकार करते हैं. वे उन नीतियों तथा स्वरूपों को स्पष्ट करते हैं जिनके अनुसार कंपनी...

कंपनी के संगम ज्ञापन से क्या आशय है? What is memorandum of association? What are the contents of the memorandum of association? When memorandum can be modified. Explain fully.

संगम ज्ञापन से आशय  meaning of memorandum of association  संगम ज्ञापन को सीमा नियम भी कहा जाता है यह कंपनी का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। हम कंपनी के नींव  का पत्थर भी कह सकते हैं। यही वह दस्तावेज है जिस पर संपूर्ण कंपनी का ढांचा टिका रहता है। यह कह दिया जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि यह कंपनी की संपूर्ण जानकारी देने वाला एक दर्पण है।           संगम  ज्ञापन में कंपनी का नाम, उसका रजिस्ट्री कृत कार्यालय, उसके उद्देश्य, उनमें  विनियोजित पूंजी, कम्पनी  की शक्तियाँ  आदि का उल्लेख समाविष्ट रहता है।         पामर ने ज्ञापन को ही कंपनी का संगम ज्ञापन कहा है। उसके अनुसार संगम ज्ञापन प्रस्तावित कंपनी के संदर्भ में बहुत ही महत्वपूर्ण अभिलेख है। काटमेन बनाम बाथम,1918 ए.सी.514  लार्डपार्कर  के मामले में लार्डपार्कर द्वारा यह कहा गया है कि "संगम ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य अंश धारियों, ऋणदाताओं तथा कंपनी से संव्यवहार करने वाले अन्य व्यक्तियों को कंपनी के उद्देश्य और इसके कार्य क्षेत्र की परिधि के संबंध में अवग...