Skip to main content

क्या कोई व्यक्ति पहले से शादीशुदा हैं तो क्या वह दूसरी शादी धर्म बदल कर कर सकता है?If a person is already married, can he change his religion and marry again?

इच्छा पत्र ( वसीयत) क्या है? वसीयत करने के लिए कौन सक्षम और कौन सी संपत्तियां इच्छा पत्र द्वारा उत्तर दान की जा सकती है इच्छा पत्र के संबंध में क्या सामान्य नियम है? What is a will? Who is capable of making wills and what property maybe bequethed by will? what are the general rules hi respect of will?

इच्छा पत्र (वसीयत): - इच्छा पत्र किसी व्यक्ति को लिखित अपना मौखिक घोषणा जिसके द्वारा अपनी संपत्ति आदि की मृत्यु के बाद व्यवस्था की इच्छा प्रकट करता है भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम की धारा 3 में इच्छा पत्र की परिभाषा इस प्रकार दी गई है.

       Will means the legal declaration of the intention of the testator with respect to the property which he desire to be carried into effect after his death.

       इच्छा पत्र तथा दान लगभग एक ही है केवल दोनों में भेद यह है कि दान जीवन काल में कार्यान्वित हो जाता है जबकि इच्छा पत्र जीवनकाल के बाद कार्यान्वित होता है इच्छा पत्र को रद्द किया जा सकता है परंतु दान को रद्द नहीं किया जा सकता है.

        सर थॉमस स्ट्रेज के अनुसार प्रारंभ में वसीयत करने का मुख्य उद्देश्य जीवन काल में किए गए पात्रों के प्रायश्चित वसीयत द्वारा धार्मिक कार्यों के हेतु धन प्रदान करना था और यह धनराशि सामान्यतः धन को अर्जित करने के लिए किए गए अन्याय  अथवा उसके द्वारा की गई विषय परायणता और दुराचरण के अनुपात में होती थी.

        प्रत्येक स्वस्थ मस्तिष्क वाला वयस्क व्यक्ति इच्छा पत्र द्वारा संपत्ति का निपटारा कर सकता है एक अवयस्क अपनी संपत्ति को वसीयत द्वारा अंतरण नहीं कर सकता है हिंदू स्त्री अपना ही स्त्री धन इच्छा पत्र द्वारा अंतरित कर सकती है.

       इच्छा पत्र से तात्पर्य जानने के लिए यह देखना आवश्यक है कि वसीयत कर्ता का आशय क्या था इसको निश्चित करने के लिए शब्दों का अवलोकन करना पड़ता है क्योंकि शब्दों के आधार पर वसीयत कर्ता का आशय समझा जा सकता है.

       राघवम्मा बनाम चेन्नम्मा के वाद में यह विचार व्यक्त किया गया कि कोई व्यक्ति संयुक्त संपत्ति में अविभक्त हित को इच्छा पत्र द्वारा निवर्तित नहीं कर सकता है.

बी .अची. बनाम एन.चेटियार के केस में यह विचार व्यक्त किया गया है कि पिता अपनी संपत्ति का इच्छा पत्र द्वारा निपटारा करने का सीमित अधिकार रखता है.

एच एन अभिमूर्ति बनाम ए एल सुब्बारम्मा के वाद में यह अभिनिर्धारित किया गया कि एक  सहभागीदार अथवा पिता संयुक्त परिवार की संपत्ति को या उसके किसी  अंश को इच्छा पत्र द्वारा निवर्तित नहीं कर सकता है क्योंकि उसकी मृत्यु के बाद संपत्ति अंत में सहभागीदारों की उत्तरजीविता से चली जाती है और ऐसी कोई संपत्ति शेष नहीं रहती जो इच्छा पत्र के परिणाम स्वरुप दूसरे को जाएगी.

        पूर्व हिंदू विधि में अनुत्पन्न व्यक्ति (Unborn person) के पक्ष मे  वसीयत नहीं की जा सकती परंतु इस नियम को तीन अधिनियम में परिवर्तित कर दिया गया है.

( 1) the Hindu transfers and Bequest act 1914

( 2) the Hindu disposition of property act 1916

( 3) the Hindu transfer and bequests ( city of Madras) 1921

        कोई हिंदू इच्छा पत्र द्वारा ऐसी संपत्ति का उत्तर दान नहीं कर सकता है जो वह जीवित अवस्था में दान द्वारा अन्य संक्रमित नहीं कर सकता है.

कोई हिन्दू इच्छा पत्र निम्नलिखित सम्पत्ति का निवर्तन(Bequest )कर सकता है 

मिताक्षरा के अन्तर्गत 

(1)पृथक तथा स्वअर्जित सम्पत्ति 

(2)एक मात्र उत्तरजीवी सहभागीदार अपनी सम्पत्ति 

(3)स्त्रीधन

(4)विधवा स्थिति मे समस्त स्त्रीधन

(5)अविभक्त सम्पदा जब तक कि प्रथा द्वारा निश्चित ना कर दी गई हो.

      किंतु कोई सहभागीदार चाहे वह पिता ही हो अविभाजित से सहभागीदारी हक को इच्छा पत्र द्वारा निवर्तित नहीं कर सकता है.

राघवम्मा बनाम चेन्चम्मा के वाद में यह तय किया गया कि यदि किसी सहभागीदार ने संयुक्त परिवार की संपत्ति में अपने अंश के विषय में इच्छा पत्र लिख दिया है कि बाद में अन्य सहभागीदारों से पृथक हो गया है तो उस स्थिति में भी उसके अंश के संबंध में वह इच्छा पत्र वैद्य माना जाएगा क्योंकि मृत्यु के समय वह इस प्रकार का इच्छा पत्र लिखने के लिए सक्षम हो गया था क्योंकि हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम 1956 के अंतर्गत वे संयुक्त हिस्से का भी उत्तर दान कर सकता है.

इच्छा पत्र संबंधी अन्य नियम: -

( 1) इच्छा पत्र में उल्लेखित संपत्ति को विधि के प्रतिकूल नहीं होना चाहिए.

( 2) संपदा उल्लिखित हित के प्रतिकूल नहीं होनी चाहिए.

( 3) शर्त के साथ संपदा प्रदान करना इच्छा पत्र द्वारा इस प्रकार की संपदा प्रदान की जा सकती है यदि किसी इच्छा पत्र में अवैध अनैतिक शर्ते लगाई जाए तो शर्तें निष्प्रभावी   होती है किंतु इच्छा पत्र बाध्यकारी होता है.

       किसी इच्छा पत्र की व्याख्या में इच्छा पत्र लिखने वाले का भाव देखना आवश्यक है तथा इच्छा पत्र में प्रयुक्त शब्दों से निश्चित किया जाना चाहिए कि उसका ऐसा उद्देश्य था कि उद्देश्य का विनिश्चय ना करने में निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखा जाता है.

( 1) इच्छा पत्र लिखने वाले की स्थिति

( 2) उसके पारिवारिक संबंध

( 3 ) शब्दों का प्रयोग किसी आशय विशेष में करने की संभावना

( 4) उसकी जाति तथा धार्मिक मत

( 5)सम्पत्ति  के न्यागमन के संबंध में हिंदुओं की सामान्य इच्छाएं तथा भावनाएं जैसे स्त्रियां दाय में अबोध एवं पूर्ण हक प्राप्त करती हैं.

रामगोपाल बनाम नंद गोपाल के मामले में सर्वोच्च न्यायालय का निम्नलिखित अभिमत उल्लेखनीय है यह एकदम निश्चित रूप से लिया जा सकता है कि यहां विधि के प्रतिपादन के लिए कोई समावेश नहीं है जब तक एक हिंदू नारी को अचल संपत्ति का अनुदान किया गया है तो वह ऐसी संपत्ति में पूर्ण अथवा अंतरणीय नहीं प्राप्त करती है जब तक कि ऐसी शक्ति उसको अभिव्यक्त रूप में प्रदान न की गई हो.

       कोई इच्छा पत्र अथवा इच्छा पत्र का भाग जो छल प्रवचना अथवा छल से संपन्न किया गया है अथवा वसीयत की स्वतंत्रता के अभाव में किया गया है शून्य होता है.

    

Comments

Popular posts from this blog

मेहर क्या होती है? यह कितने प्रकार की होती है. मेहर का भुगतान न किये जाने पर पत्नी को क्या अधिकार प्राप्त है?What is mercy? How many types are there? What are the rights of the wife if dowry is not paid?

मेहर ( Dowry ) - ' मेहर ' वह धनराशि है जो एक मुस्लिम पत्नी अपने पति से विवाह के प्रतिफलस्वरूप पाने की अधिकारिणी है । मुस्लिम समाज में मेहर की प्रथा इस्लाम पूर्व से चली आ रही है । इस्लाम पूर्व अरब - समाज में स्त्री - पुरुष के बीच कई प्रकार के यौन सम्बन्ध प्रचलित थे । ‘ बीना ढंग ' के विवाह में पुरुष - स्त्री के घर जाया करता था किन्तु उसे अपने घर नहीं लाता था । वह स्त्री उसको ' सदीक ' अर्थात् सखी ( Girl friend ) कही जाती थी और ऐसी स्त्री को पुरुष द्वारा जो उपहार दिया जाता था वह ' सदका ' कहा जाता था किन्तु ' बाल विवाह ' में यह उपहार पत्नी के माता - पिता को कन्या के वियोग में प्रतिकार के रूप में दिया जाता था तथा इसे ' मेहर ' कहते थे । वास्तव में मुस्लिम विवाह में मेहर वह धनराशि है जो पति - पत्नी को इसलिए देता है कि उसे पत्नी के शरीर के उपभोग का एकाधिकार प्राप्त हो जाये मेहर निःसन्देह पत्नी के शरीर का पति द्वारा अकेले उपभोग का प्रतिकूल स्वरूप समझा जाता है तथापि पत्नी के प्रति सम्मान का प्रतीक मुस्लिम विधि द्वारा आरोपित पति के ऊपर यह एक दायित्व है

वाद -पत्र क्या होता है ? वाद पत्र कितने प्रकार के होते हैं ।(what do you understand by a plaint? Defines its essential elements .)

वाद -पत्र किसी दावे का बयान होता है जो वादी द्वारा लिखित रूप से संबंधित न्यायालय में पेश किया जाता है जिसमें वह अपने वाद कारण और समस्त आवश्यक बातों का विवरण देता है ।  यह वादी के दावे का ऐसा कथन होता है जिसके आधार पर वह न्यायालय से अनुतोष(Relief ) की माँग करता है ।   प्रत्येक वाद का प्रारम्भ वाद - पत्र के न्यायालय में दाखिल करने से होता है तथा यह वाद सर्वप्रथम अभिवचन ( Pleading ) होता है । वाद - पत्र के निम्नलिखित तीन मुख्य भाग होते हैं ,  भाग 1 -    वाद- पत्र का शीर्षक और पक्षों के नाम ( Heading and Names of th parties ) ;  भाग 2-      वाद - पत्र का शरीर ( Body of Plaint ) ;  भाग 3 –    दावा किया गया अनुतोष ( Relief Claimed ) ।  भाग 1 -  वाद - पत्र का शीर्षक और नाम ( Heading and Names of the Plaint ) वाद - पत्र का सबसे मुख्य भाग उसका शीर्षक होता है जिसके अन्तर्गत उस न्यायालय का नाम दिया जाता है जिसमें वह वाद दायर किया जाता है ; जैसे- " न्यायालय सिविल जज , (जिला) । " यह पहली लाइन में ही लिखा जाता है । वाद - पत्र में न्यायालय के पीठासीन अधिकारी का नाम लिखना आवश्यक

अंतर्राष्ट्रीय विधि तथा राष्ट्रीय विधि क्या होती है? विवेचना कीजिए.( what is the relation between National and international law?)

अंतर्राष्ट्रीय विधि को उचित प्रकार से समझने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विधि तथा राष्ट्रीय विधि के संबंध को जानना अति आवश्यक है ।बहुधा यह कहा जाता है कि राज्य विधि राज्य के भीतर व्यक्तियों के आचरण को नियंत्रित करती है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय विधि राष्ट्र के संबंध को नियंत्रित करती है। आधुनिक युग में अंतरराष्ट्रीय विधि का यथेष्ट विकास हो जाने के कारण अब यह कहना उचित नहीं है कि अंतर्राष्ट्रीय विधि केवल राज्यों के परस्पर संबंधों को नियंत्रित करती है। वास्तव में अंतर्राष्ट्रीय विधि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों के संबंधों को नियंत्रित करती है। यह न केवल राज्य वरन्  अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, व्यक्तियों तथा कुछ अन्य राज्य इकाइयों पर भी लागू होती है। राष्ट्रीय विधि तथा अंतर्राष्ट्रीय विधि के बीच घनिष्ठ संबंध हैं। दोनों प्रणालियों के संबंध का प्रश्न आधुनिक अंतरराष्ट्रीय विधि में और भी महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि व्यक्तियों के मामले जो राष्ट्रीय न्यायालयों के सम्मुख आते हैं वे भी अंतर्राष्ट्रीय विधि के विषय हो गए हैं तथा इनका वृहत्तर  भाग प्रत्यक्षतः व्यक्तियों के क्रियाकलापों से भी संबंधित हो गया है।