Skip to main content

IPC की धारा 353 और BNS की धारा 132 लोक सेवकों की सुरक्षा से जुड़े कानून का पूरा विश्लेषण

पुत्रों द्वारा पिता के ऋण को चुकाने के लिए पुनीत कर्तव्य और पिता द्वारा पूर्ववर्ती ऋणों को चुकाने के लिए संयुक्त परिवार की संपत्ति नि:शेष करने की शक्ति में क्या संबंध है? What is the relationship between the Pious of obligation of son to pay fathers Dept and power of father to exhaust joint Hindu property for the payment of antecedents debts .

पिता के ऋणों  को चुकाने का पुत्र का पुनीत कर्तव्य है ।इस प्रक्रिया सिद्धांत की उत्पत्ति स्मृतियों से हुई है ।स्मृतिकारों ने लिखा है कि ऋण अदा ना करना भयंकर पाप है तथा ऋण चुकता ना करने के दुष्परिणाम होते इस सिद्धांत के अनुसार परलोक में अपने पिता की आत्मा को कष्ट से बचाने के लिए पुत्र का यह धर्म होता है कि वह पिता के ऋण को चुकता कर दे.

        इस प्रकार बृहस्पति ने कहा है कि यदि पिता अधिक समय तक जीवित नहीं है तो उसका ऋण पुत्रों द्वारा भुगतान करना चाहिए.

     मिताक्षरा विधि के अनुसार यह पुत्र का परम कर्तव्य है कि वह पिता के ऋण को चुकाये यदि ऋण परिवार की विधिक  आवश्यकता तथा संपत्ति के लाभ के लिए लिया गया है था परंतु यदि अवैध तथा अनैतिक उद्देश्य के लिए लिया गया था और ऋण के लिए जाने के समय पुत्र पिता से पृथक हो तो वह उस ऋण को भुगतान करने के लिए उत्तरदाई नहीं है.

        हिंदू धर्म शास्त्रों में तथा स्मृतियों में बारंबार इस बात पर बल दिया गया है कि ऋणी को ऋण का भुगतान करना चाहिए इसके भुगतान न करने से आत्मा दूषित होती है और परलोक में आत्मा को कष्ट होता है और पुत्र को पिता पितामह से संपत्ति प्राप्त होती है अतः पुत्र आदि पर उस सीमा तक ऐसे सभी नैतिक या व्यवहारिक ऋणों  को पूर्णतया भुगतान करने का दायित्व है ।नारद ने कहा है कि पिता के ऋणों को पुत्र को चुकता करना चाहिए नहीं तो पिता नर्क गामी होगा आचार्य बृहस्पति ने तो आगे बढ़कर यह भी कहा है कि जो व्यक्ति अपने ऋणों का भुगतान नहीं करता वह अपने अगले जन्म में ऋण दाता के घर में स्त्री दास अथवा सेवक के रूप में पहुंचेगा।पुत्रों को स्वार्थ के वशीभूत नहीं होना चाहिए उसका यह भरसक प्रयत्न होना चाहिए कि वह अपने पिता के ऋणों को चुका दे यह उसका पुनीत कर्तव्य है। पुत्र का ऐसा दायित्व पिता के जीवन काल में तथा मृत्यु के पश्चात भी होता है ।यह कर्त्तव्य पौत्र तथा प्रपौत्र का भी है ।उनके दायित्व में अंतर यह है कि पुत्र के पिता के समस्त ऋणों  को मूलधन और ब्याज दोनों को चुकता करना चाहिए।  पौत्र को पूरे मूलधन को ।हिंदू विधि में पुत्र और पौत्र का दायित्व व्यक्तिगत भी है। प्रपौत्र का मात्र उतना जितना उनकी संपत्ति में उसका भाग है न्यायालयों ने अपनी व्याख्या द्वारा हिंदू विधि में इन नियमों में परिवर्तन किए हैं अब पुत्र पौत्र और प्रपौत्र का दायित्व एक सा है और इसमें से भी किसी का भी व्यक्तिगत दायित्व नहीं है उसका उत्तरदायित्व उनके पास संयुक्त कुटुंब की संपत्ति तक सीमित है.

          ऋण दाता पिता के ऋण  की वसूली के लिए उसके जीवन काल में तथा मृत्यु के बाद भी समस्त संयुक्त परिवार के संपत्ति के विरुद्ध दावा दायर कर सकता है बशर्ते ऋण अनैतिकता द्वारा कलंकित नहीं है ।यदि ऋण अनैतिकता द्वारा कलंकित है तो पुत्र उसकी अदायगी के लिए उत्तरदाई नहीं होगा। पुनीत कर्तव्य का सिद्धांत संयुक्त परिवार की संपत्ति में के अभि व्यक्तित्व तक ही सीमित है पुत्र का कोई व्यक्तिगत दायित्व नहीं होता है।

ब्रजनारायण बनाम मगला प्रसाद बाद में पृवी काउंसिल ने यह मत प्रकट किया है कि पुत्रों का पिता के ऋणों को चुकता करने का दायित्व ऋण की संपत्ति तक होता है उनका यह दायित्व संयुक्त तथा पृथक दायित्व नहीं है यह दायित्व केवल पिता की मृत्यु के पश्चात नहीं वरन पिता की जीवित अवस्था में भी हो सकता है.

ए. आई. आर.1959 सुप्रीम कोर्ट के केस में यह निर्धारित किया गया कि पिता के विरुद्ध एक बार डिक्री पारित हो जाने के बाद पुत्रों को यह परम दायित्व हो जाता है कि वह ऋण की अदायगी में भाग लें यदि डिक्री पारित हो जाने के बाद संयुक्त परिवार में विभाजन हो जाता है तो पुत्रों का सह भागीदारी संपत्ति में अंश ऋण की अदायगी के लिए उत्तरदाई है.

सिद्धेश्वर बनाम भुवनेश्वर प्रसाद के निर्णय में न्यायालय ने यह प्रतिपादित किया था कि मिताक्षरा पद्धति में किसी व्यक्ति की संतानों पर यह दायित्व होता है कि वह पिता के ऋण को अदा करें वह  अनैतिकता से आबद्ध नहीं है। पुत्र का यह दायित्व व्यक्तिगत नहीं है वस्तुतः दायित्व उसी सीमा तक होता है जिस मात्रा में संपत्ति दाय के रूप में प्राप्त की जाती है.

पन्नालाल बनाम नारायणी के निर्णय में यह प्रतिपादित किया गया कि 1 पुत्र विभाजन के बाद भी विभाजन के पूर्व के लिए पिता के ऋण की अदायगी के लिए उत्तरदाई है यदि ऋण अव्यवहारिक नहीं था तथा उसके संबंध में विभाजन की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी.

                   अभी हाल में निगफा  देसाई बनाम मदी बसपा के मामले में कर्नाटक उच्च न्यायालय ने यह भी निर्धारित किया है कि पुत्र गणों पर पिता के ऋण को अदा करने का धार्मिक दायित्व है यह सिद्धांत इस अवधारणा पर आधारित है कि पिता द्वारा लिया गया ऋण व्यावहारिक था।यदि ऋण व्यवहारिक नहीं या तो यह सिद्धांत लागू नहीं होगा ।पुत्र गणों पर यह दायित्व पिता के जीवन काल तथा उसकी मृत्यु के उपरांत भी लागू होता है.

नान बच्चन बनाम सीताराम के बाद में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने यह प्रतिपादित किया है कि पवित्र कर्तव्य  के सिद्धांत द्वारा संयुक्त परिवार संपत्ति में पुत्रों के हित संयुक्त परिवार में अपने पिता के लिए उत्तरदाई हैं प्रतिबंध यह है कि वह किसी अवैध या अनैतिक उद्देश्य के लिए ना लिया गया हो संयुक्त परिवार संपत्ति में ऋण दाता पुत्रों के अधिकार स्वत्व  और हित को विधिक रुप में कुर्क कर सकता है और संपत्ति का विक्रय कर सकता है.

पुत्रों  के दायित्व का वर्गीकरण निम्न प्रकार किया जा सकता है -

( 1) विभाजन के पूर्व

( 2) विभाजन के पश्चात

( 1) विभाजन के पूर्व  - यह दायित्व दो प्रकार का हो सकता है -

(a) परिवार के लिए पिता द्वारा संयुक्त परिवार के प्रबंध अथवा कर्ता के रूप में लिया गया ऋण

(b) पिता द्वारा व्यक्तिगत लिया गया ऋण

        पहले प्रकार के ऋण में पुत्र पौत्र तथा प्रपौत्र जिम्मेदार होते हैं और संयुक्त परिवार की संपत्ति में केवल पुत्र के हित की सीमा तक उत्तरदाई होते हैं.

       दूसरे प्रकार के दायित्व में सहभागीदार संपत्ति में केवल पुत्र के हित तक ही सीमित होता है तथा पूर्व संयुक्त परिवार की संपत्ति पर इस ऋण की अदायगी का दायित्व नहीं होता है.

( 2) विभाजन के पश्चात के ऋण: - इस प्रकार के ऋणों को अदा करने का दायित्व पुत्रों पर नहीं होता है परंतु केशव नंदन सहाय बनाम बिहार बैंक के वाद में पटना उच्च न्यायालय ने यह भी निर्धारित किया है कि जहां पिता ने विभाजन के पूर्व कोई ऋण लिया था किंतु विभाजन के समय उसकी अदायगी के लिए कोई प्रावधान नहीं बनाया गया था वहां उसके पुत्र ऋण की अदायगी के लिए विभाजन के बाद भी उत्तरदाई हैं.

Comments

Popular posts from this blog

असामी कौन है ?असामी के क्या अधिकार है और दायित्व who is Asami ?discuss the right and liabilities of Assami

अधिनियम की नवीन व्यवस्था के अनुसार आसामी तीसरे प्रकार की भूधृति है। जोतदारो की यह तुच्छ किस्म है।आसामी का भूमि पर अधिकार वंशानुगत   होता है ।उसका हक ना तो स्थाई है और ना संकृम्य ।निम्नलिखित  व्यक्ति अधिनियम के अंतर्गत आसामी हो गए (1)सीर या खुदकाश्त भूमि का गुजारेदार  (2)ठेकेदार  की निजी जोत मे सीर या खुदकाश्त  भूमि  (3) जमींदार  की बाग भूमि का गैरदखीलकार काश्तकार  (4)बाग भूमि का का शिकमी कास्तकार  (5)काशतकार भोग बंधकी  (6) पृत्येक व्यक्ति इस अधिनियम के उपबंध के अनुसार भूमिधर या सीरदार के द्वारा जोत में शामिल भूमि के ठेकेदार के रूप में ग्रहण किया जाएगा।           वास्तव में राज्य में सबसे कम भूमि आसामी जोतदार के पास है उनकी संख्या भी नगण्य है आसामी या तो वे लोग हैं जिनका दाखिला द्वारा उस भूमि पर किया गया है जिस पर असंक्रम्य अधिकार वाले भूमिधरी अधिकार प्राप्त नहीं हो सकते हैं अथवा वे लोग हैं जिन्हें अधिनियम के अनुसार भूमिधर ने अपनी जोत गत भूमि लगान पर उठा दिए इस प्रकार कोई व्यक्ति या तो अक्षम भूमिधर का आसामी होता ह...

बलवा और दंगा क्या होता है? दोनों में क्या अंतर है? दोनों में सजा का क्या प्रावधान है?( what is the riot and Affray. What is the difference between boths.)

बल्बा(Riot):- भारतीय दंड संहिता की धारा 146 के अनुसार यह विधि विरुद्ध जमाव द्वारा ऐसे जमाव के समान उद्देश्य को अग्रसर करने के लिए बल या हिंसा का प्रयोग किया जाता है तो ऐसे जमाव का हर सदस्य बल्बा करने के लिए दोषी होता है।बल्वे के लिए निम्नलिखित तत्वों का होना आवश्यक है:- (1) 5 या अधिक व्यक्तियों का विधि विरुद्ध जमाव निर्मित होना चाहिए  (2) वे किसी सामान्य  उद्देश्य से प्रेरित हो (3) उन्होंने आशयित सामान्य  उद्देश्य की पूर्ति हेतु कार्यवाही प्रारंभ कर दी हो (4) उस अवैध जमाव ने या उसके किसी सदस्य द्वारा बल या हिंसा का प्रयोग किया गया हो; (5) ऐसे बल या हिंसा का प्रयोग सामान्य उद्देश्य की पूर्ति के लिए किया गया हो।         अतः बल्वे के लिए आवश्यक है कि जमाव को उद्देश्य विधि विरुद्ध होना चाहिए। यदि जमाव का उद्देश्य विधि विरुद्ध ना हो तो भले ही उसमें बल का प्रयोग किया गया हो वह बलवा नहीं माना जाएगा। किसी विधि विरुद्ध जमाव के सदस्य द्वारा केवल बल का प्रयोग किए जाने मात्र से जमाव के सदस्य अपराधी नहीं माने जाएंगे जब तक यह साबित ना कर दिया जाए कि बल का प्रयोग कि...

पार्षद अंतर नियम से आशय एवं परिभाषा( meaning and definition of article of association)

कंपनी के नियमन के लिए दूसरा आवश्यक दस्तावेज( document) इसके पार्षद अंतर नियम( article of association) होते हैं. कंपनी के आंतरिक प्रबंध के लिए बनाई गई नियमावली को ही अंतर नियम( articles of association) कहा जाता है. यह नियम कंपनी तथा उसके साथियों दोनों के लिए ही बंधन कारी होते हैं. कंपनी की संपूर्ण प्रबंध व्यवस्था उसके अंतर नियम के अनुसार होती है. दूसरे शब्दों में अंतर नियमों में उल्लेख रहता है कि कंपनी कौन-कौन से कार्य किस प्रकार किए जाएंगे तथा उसके विभिन्न पदाधिकारियों या प्रबंधकों के क्या अधिकार होंगे?          कंपनी अधिनियम 2013 की धारा2(5) के अनुसार पार्षद अंतर नियम( article of association) का आशय किसी कंपनी की ऐसी नियमावली से है कि पुरानी कंपनी विधियां मूल रूप से बनाई गई हो अथवा संशोधित की गई हो.              लार्ड केयन्स(Lord Cairns) के अनुसार अंतर नियम पार्षद सीमा नियम के अधीन कार्य करते हैं और वे सीमा नियम को चार्टर के रूप में स्वीकार करते हैं. वे उन नीतियों तथा स्वरूपों को स्पष्ट करते हैं जिनके अनुसार कंपनी...