Skip to main content

दलित व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की अमानवीय घटना कारित करने वाले व्यक्तियों को सजा कैसे दिलायें ?

कोई भूमिधर अपनी जोत को किसी व्यक्ति को किसी भी अवधि हेतु पट्टे पर नहीं दे सकता है. समीक्षा कीजिए तथा यदि अपवाद हो तो उनकी व्याख्या कीजिए?No bhumidhar can let out his holding to any person for any period whatever comments and discuss the exceptions if any

उत्तर प्रदेश जमीदारी उन्मूलन एवं भूमि व्यवस्था किसी भी भूमिधर के द्वारा अपनी ज्योत की भूमि को पट्टे पर उठाने पर प्रतिबंध लगाया गया है इस अधिनियम की धारा 150 में प्रावधान किया गया है इस ध अपने खेत की भूमि लगान पर किसी भी अवधि के लिए नहीं उठाएगा.

(a) धारा 157 में व्यवस्थित दशाओं में (b) कृषि बागवानी या पशुपालन की शिक्षा से संबंध किसी स्वीकृत शिक्षा संस्थान को.

धारा ( 2) के संबंध में पट्टा सजातीय पदों का वही अर्थ होगा जो संपत्ति अंतर नियम 1882 में शब्द लीज एवं उसके सजातीय पदों को दिया गया है.

                अधिनियम में यह प्रावधान के पीछे प्रमुख उद्देश्य है कि जमीदारी प्रथा या उसके जैसी कोई अन्य प्रथा पुनर्जीवित ना हो अधिनियम सिर्फ ऐसे भूमि धर्म को अपनी जोत वाली भूमि को पट्टे पर देने की अनुमति देता है जो किसी कारणवश स्वयं अपनी जोत वाली भूमि पर कृषि कार्य करने में सक्षम है ऐसी सक्षम व्यक्तियों की सूची धारा 157 में दी गई है इनके अलावा अपनी भूमि घरों के द्वारा अपनी ज्योत की भूमि का पट्टा किसी ऐसे संस्थान को दिए जाने की अनुमति अधिनियम में प्रदान करता है जो कृषि बागवानी एवं पशुपालन की शिक्षा एवं वैज्ञानिक अनुसंधान में संलग्न हो एवं सरकार के द्वारा स्वीकृत हो.


                 अधिनियम किसी भी भूमिधर के द्वारा धारा 156 में वर्णित नियम का उल्लंघन किए जाने पर उसके परिणामों के विषय में प्रावधान करता है धारा 165 इन परिणामों की विवेचना करती है जिनके अनुसार अगर पट्टे पर दी गई भूमि को मिलाकर उसके पास कुल भूमि का 12 सही एक बटे 2 एकड़ से अधिक भाग नहीं होता है तो वह पत्तेदार उस भूमि का असंक्कामक  अधिकार वाला भूमिहार हो जाएगा एवं उसका भूमि धरी का अधिकार खत्म हो जाएगा अगर पट्टेदार के पास इस भूमि का मिलाकर 12 1\2 अधिक भूमि है तो पत्तेदार उस भूमिका क्रेता माना जाएगा एवं धारा 154 एवं 163 के उपबंध जरूरी बदलाव के साथ लागू होंगे अधिनियम की धारा 116 के अनुसार इस अधिनियम के उपबंध के उल्लंघन में किया गया प्रत्येक अंतरण शून्य होगा। इस तरह शून्य  घोषित अंतरा के परिणामों की विवेचना धारा 167 में की गई है जिसके अनुसार: -

( 1) ऐसे  प्रत्येक शून्य घोषित अंतरण के विषय में निम्न परिणाम होंगे अर्थात -

(a) अंतरण की तारीख से अंतरण की विषय वस्तु को सभी तरह के भार से मुक्त राज्य सरकार में निहित माना जाएगा.

(b) अंतरण की तारीख को उस भूमि में मौजूद फसल वृक्ष एवं कुए को उक्त तारीख से समाप्त अधिनियम से पूर्व 14 तरह की एवं भ्रामक जोत दारियों थी जिन्हें अधिनियम ने खत्म करके उन्हें चार जोतदरों में रखा गया है एवं भार मुक्त राज्य सरकार में निहित माना जाएगा।

(c) अंतरण अंतर की तारीख को ऐसी भूमि में मौजूद अन्य चल संपत्ति को चल संपत्ति की सामग्री को नियत किए गए समय के अंदर हटा सकेगा.

( 2) उप धारा (1) अंतर्गत राज्य सरकार में नियत किसी भूमिया संपत्ति का कलेक्टर के द्वारा कब्जा लेने एवं भूमि अथवा संपत्ति पर काबिज होने वाले व्यक्ति को बेदखल करने का निर्देश विधि पूर्ण होगा ऐसी भूमि अथवा संपत्ति का कब्जा लेने या उस पर अनाधिकृत रूप से काबिज व्यक्तियों को बेदखल करने के लिए कलेक्टर जरूरी बल का प्रयोग कर सकेगा.

अधिनियम के अपवाद (exceptions of act): - धारा 156 में वर्णित नियम के कुछ अपवाद भी हैं जो जरूरत पर अधिनियम के उप बंधुओं के अंतर्गत रहकर एक सक्षम भूमिधर के द्वारा अपनी जोत वाली भूमि को पट्टे पर दिए जाने की अनुमति प्रदान करते हैं अधिनियम की धारा 157 इस विषय में उप बंद करती है इस धारा के अनुसार ऐसा अक्षम भूमिधर अथवा भरण पोषण के बदले भूमि रखने वाला आसानी से जो: -

(a) कोई अविवाहित स्त्री अथवा अपने पति से परित्याग अलग हुई विवाहित स्त्री या खंड (3) खंड 4 मैं उल्लेखित क्षमता से ग्रस्त व्यक्ति की पत्नी अथवा विधवा हो,

(b) ऐसा अवयस्क जिसका पिता जरिया पागल हो या अंधेपन या शारीरिक निर्बलता कारण खेती करने में असमर्थ हो या मर गया हो

(c) पागल या जड़ शक्ति हो.

(d) जो अंधे पनिया शारीरिक निर्धनता के कारण खेती करने में अक्षम व्यक्ति हो,

(e) किसी स्वीकृत शिक्षा संस्थान में अध्ययन करता हो और 25 वर्ष से अधिक आयु का ना हो और जिसका पिता जड़ पागल अंधा यह शारीरिक रूप से निर्बल हो या मर गया हो

(f) भारत की स्थल सेना नौसेना या वायु सेना संबंधी सेवा में हो या

( 4) निरोध अन्या कारावास में हो अपनी खेती की संपूर्ण भूमिका उसका कोई अंश पट्टे पर दे सकता है

           यदि कोई खाता एक से अधिक व्यक्तियों के पास सेट रूप से हो और वे सभी उपयुक्त क्षमताओं से पीड़ित ना हो परंतु उनमें से एक या अधिक व्यक्ति ही उक्त क्षमताओं के अधीन हो और ऐसे व्यक्तियों को खाते की भूमि से अपना अंश पट्टे पर देने का अधिकार होगा.

                   इसलिए यह स्पष्ट है कि अधिनियम के उप बंधुओं के अनुसार कोई भी भूमिधर किसी भी समय के लिए अपनी जोत वाली भूमि को पट्टे पर नहीं दे सकेगा शिवाय अधिनियम के अंतर्गत दिए गए अपवाद दो के.

Comments

Popular posts from this blog

असामी कौन है ?असामी के क्या अधिकार है और दायित्व who is Asami ?discuss the right and liabilities of Assami

अधिनियम की नवीन व्यवस्था के अनुसार आसामी तीसरे प्रकार की भूधृति है। जोतदारो की यह तुच्छ किस्म है।आसामी का भूमि पर अधिकार वंशानुगत   होता है ।उसका हक ना तो स्थाई है और ना संकृम्य ।निम्नलिखित  व्यक्ति अधिनियम के अंतर्गत आसामी हो गए (1)सीर या खुदकाश्त भूमि का गुजारेदार  (2)ठेकेदार  की निजी जोत मे सीर या खुदकाश्त  भूमि  (3) जमींदार  की बाग भूमि का गैरदखीलकार काश्तकार  (4)बाग भूमि का का शिकमी कास्तकार  (5)काशतकार भोग बंधकी  (6) पृत्येक व्यक्ति इस अधिनियम के उपबंध के अनुसार भूमिधर या सीरदार के द्वारा जोत में शामिल भूमि के ठेकेदार के रूप में ग्रहण किया जाएगा।           वास्तव में राज्य में सबसे कम भूमि आसामी जोतदार के पास है उनकी संख्या भी नगण्य है आसामी या तो वे लोग हैं जिनका दाखिला द्वारा उस भूमि पर किया गया है जिस पर असंक्रम्य अधिकार वाले भूमिधरी अधिकार प्राप्त नहीं हो सकते हैं अथवा वे लोग हैं जिन्हें अधिनियम के अनुसार भूमिधर ने अपनी जोत गत भूमि लगान पर उठा दिए इस प्रकार कोई व्यक्ति या तो अक्षम भूमिधर का आसामी होता ह...

पार्षद अंतर नियम से आशय एवं परिभाषा( meaning and definition of article of association)

कंपनी के नियमन के लिए दूसरा आवश्यक दस्तावेज( document) इसके पार्षद अंतर नियम( article of association) होते हैं. कंपनी के आंतरिक प्रबंध के लिए बनाई गई नियमावली को ही अंतर नियम( articles of association) कहा जाता है. यह नियम कंपनी तथा उसके साथियों दोनों के लिए ही बंधन कारी होते हैं. कंपनी की संपूर्ण प्रबंध व्यवस्था उसके अंतर नियम के अनुसार होती है. दूसरे शब्दों में अंतर नियमों में उल्लेख रहता है कि कंपनी कौन-कौन से कार्य किस प्रकार किए जाएंगे तथा उसके विभिन्न पदाधिकारियों या प्रबंधकों के क्या अधिकार होंगे?          कंपनी अधिनियम 2013 की धारा2(5) के अनुसार पार्षद अंतर नियम( article of association) का आशय किसी कंपनी की ऐसी नियमावली से है कि पुरानी कंपनी विधियां मूल रूप से बनाई गई हो अथवा संशोधित की गई हो.              लार्ड केयन्स(Lord Cairns) के अनुसार अंतर नियम पार्षद सीमा नियम के अधीन कार्य करते हैं और वे सीमा नियम को चार्टर के रूप में स्वीकार करते हैं. वे उन नीतियों तथा स्वरूपों को स्पष्ट करते हैं जिनके अनुसार कंपनी...

बलवा और दंगा क्या होता है? दोनों में क्या अंतर है? दोनों में सजा का क्या प्रावधान है?( what is the riot and Affray. What is the difference between boths.)

बल्बा(Riot):- भारतीय दंड संहिता की धारा 146 के अनुसार यह विधि विरुद्ध जमाव द्वारा ऐसे जमाव के समान उद्देश्य को अग्रसर करने के लिए बल या हिंसा का प्रयोग किया जाता है तो ऐसे जमाव का हर सदस्य बल्बा करने के लिए दोषी होता है।बल्वे के लिए निम्नलिखित तत्वों का होना आवश्यक है:- (1) 5 या अधिक व्यक्तियों का विधि विरुद्ध जमाव निर्मित होना चाहिए  (2) वे किसी सामान्य  उद्देश्य से प्रेरित हो (3) उन्होंने आशयित सामान्य  उद्देश्य की पूर्ति हेतु कार्यवाही प्रारंभ कर दी हो (4) उस अवैध जमाव ने या उसके किसी सदस्य द्वारा बल या हिंसा का प्रयोग किया गया हो; (5) ऐसे बल या हिंसा का प्रयोग सामान्य उद्देश्य की पूर्ति के लिए किया गया हो।         अतः बल्वे के लिए आवश्यक है कि जमाव को उद्देश्य विधि विरुद्ध होना चाहिए। यदि जमाव का उद्देश्य विधि विरुद्ध ना हो तो भले ही उसमें बल का प्रयोग किया गया हो वह बलवा नहीं माना जाएगा। किसी विधि विरुद्ध जमाव के सदस्य द्वारा केवल बल का प्रयोग किए जाने मात्र से जमाव के सदस्य अपराधी नहीं माने जाएंगे जब तक यह साबित ना कर दिया जाए कि बल का प्रयोग कि...