Skip to main content

भारत में दहेज हत्या में क्या सजा का प्रावधान है ? विस्तार से चर्चा करो।

कुछ महत्वपूर्ण कानूनी फैसले: Some important judgements of law

जब भी किसी स्त्री ने इंसाफ के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया तो न्यायालय द्वारा कुछ ऐसे ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं जिनके बारे में सभी को जानना चाहिए.

         कुछ ऐसे खास फैसले के बारे में जो इस बात का संकेत देते हैं कि हमारा कानून इसकी हितों की रक्षा के लिए हमेशा से ही  प्रतिबंध्य रहा है


विशाखा बनाम स्टेट आफ राजस्थान: - वर्ष  2013 बनाया गया (protection of women from sexual harassment at workplace act) प्रोटक्शन आफ हुमन फॉर्म सेक्सुअल हैरेसमेंट अट वर्कप्लेस एक्ट कार्यस्थल पर स्त्रियों को सुरक्षा देने वाला महत्वपूर्ण कानून है जिसे पारित करवाने के लिए स्त्रियों की लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी. दरअसल 1997 में भंवरी देवी नाम की एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ गैंगरेप की जघन्य  घटना हुई क्योंकि वह अपने गांव से बाल विवाह के खिलाफ मुहिम चला रही थी इस कुकृत्य में गांव के पांच पुरुष शामिल थे लेकिन राजस्थान हाई कोर्ट ने उन्हें बाइज्जत बरी  कर दिया उसके बाद किसी स्वयंसेवी संस्था में काम करने वाली विशाखा नामक महिला ने   सर्वोच्च न्यायालय में इस निर्णय के खिलाफ जनहित याचिका दायर की जिसे देखते हुए ऑफिस में काम करने वाली स्त्रियों की सुरक्षा के लिए कोर्ट द्वारा कुछ दिशा निर्देश दिए गए जिसमें कार्यस्थल का सुरक्षित माहौल बनाने की जिम्मेदारी नियोक्ता को सौंपी गई।


निर्णय का असर:: - स्त्री अधिकारों के क्षेत्र में यह निर्णय मील का पत्थर साबित हुआ न्यायालय द्वारा इस किए गए इस दिशा निर्देश के आधार पर बनाकर 2013 में प्रोटेक्शन ऑफ वूमेन फ्रॉम सेक्सुअल हैरेसमेंट अट वर्कप्लेस एक्ट नमक कानून बनाया गया जिसमें यौन उत्पीड़न को नए सिरे से परिभाषित करते हुए इसकी पुष्टि और इसकी स्पष्ट और विस्तृत व्याख्या की गई आज देश के हर सरकारी और निजी कार्यालय के लिए एक्ट मे बताए गए निर्देशों का पालन अनिवार्य है और इससे देश की सभी कामकाजी स्त्रियों को बहुत राहत मिली है।



लीलू बनाम स्टेट ऑफ हरियाणा 2013

पहले रेप की जांच के लिए डॉक्टर द्वारा टू फिंगर टेस्ट( two finger test) का तरीका अपनाया जाता था एक रिट याचिका में कहा गया कि तरीका अमानवीय और क्रूर है इसलिए इस पर रोक लगानी चाहिए याचिका के बाद अब जांच पर रोक लगा दी गई है.

निर्णय का प्रभाव: - स्त्रियों के प्रति संवेदनशील नजरिया अपनाया है जिसकी  सबने सराहना की है।


तमिल नाडु बनाम सुहास कट्टी इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000
यह ऐसा पहला मामला था जब आईटी एक्ट के तहत किसी दोषी व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई थी दरअसल एक लड़की ने सुभाष कट्टी नाम के लड़के को शादी से मना कर दिया तब उस लड़के ने बदला लेने के लिए याहू मैसेंजर ग्रुप पर उससे अश्लील एसएमएस भेजना शुरू कर दिया उसके पास अन्य लोगों के भी अश्लील कॉल्स आने लगे बहुत मानसिक प्रताड़ना और बदनामी झेलने के बाद उस लड़की ने सुभाष कट्टी पर फौजदारी का मुकदमा किया और 7 महीने के भीतर उस अपराधी को जेल की सजा हो गई.



निर्णय का असर: - निर्णय के बाद धोखे से साइबर क्राइम के चंगुल में फंसने वाली लड़कियों में इतनी हिम्मत आ गई कि वह अपने साथ होने वाली ऐसे हिंसक व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाने लगी.


ऋतु कोहली बनाम मनीष कथूरिया 2001 साइबर बुलिंग

साइबर क्राइम से जुड़ा एक और निर्णय स्त्री सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित हुआ अब तक स्टॉकिंग यानी इंटरनेट पर स्त्रियों का पीछा करने के लिए कोई कानून नहीं था लेकिन अब धारा 66 आईटी एक्ट के संशोधन करके 66E को जोड़ा गया है और स्टॉकिंग और साइबर बुलिंग को अपराध माना गया.


 निर्णय  का प्रभाव  इस कानून की वजह से इंटरनेट का उपयोग करने वाली लड़कियों को बहुत राहत मिली है।


मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस बनाम बबीता पूनिया 2020
नौसेना में कार्यरत  बबीता पूनिया द्वारा की गई शिकायत के आधार पर इस फैसले में पहली बार सर्वोच्च न्यायालय ने डिफेंस सेक्टर में कार्यरत महिला अधिकारियों को पुरुषों की बराबरी का दर्जा दिया


इस निर्णय का प्रभाव हम को परमानेंट कमिशन में सिलेक्शन का मौका दिया गया जिससे स्त्री को निर्णायक भूमिका निभाने में बराबरी का मौका मिला।

            के बाद सेना में कार्यरत स्त्रियां बैंकिंग प्रमोशन और पेंशन जैसी सभी सुविधाओं के मामले में पुरुषों के बराबर की हकदार बन जाएंगे।


लक्ष्मी बनाम यूनियन ऑफ़ इंडिया 2006
एसिड अटैक से  पीड़ित दिल्ली के लक्ष्मी नामक लड़की ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर करके सरकार के समक्ष मांग रखी थी सरेआम एसिड की बिक्री पर रोक लगाई जाए और अटैक से पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाए 7 वर्षों की लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद लक्ष्मी को जीत हासिल हुई और 2013 में सर्वोच्च न्यायालय ने इसकी बिक्री संबंधी कानूनों को सख्त बनाया जिसके अंतर्गत दुकानदार 18 साल से कम आयु के लोगों को नहीं बेच सकते हैं पहले खरीदने वाले के पहचान पत्र की जानकारी डिटेल की जानकारी अपने निकटतम थाने में जाकर पुलिस को दें.

निर्णय  का असर इस निर्णय के बाद अपराधियों के मन में डर पैदा हुआ और अटैक की घटनाओं में भी कमी आई थी उसकी लड़की को मन में यह उम्मीद जागी की सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है

विनीता शर्मा बनाम राकेश शर्मा के 2020
हाल ही में एक ऐसा ऐतिहासिक निर्णय   पास करके दोबारा इस बात की पुष्टि की है कि हिंदू परिवार में जन्म लेने वाली बेटियों को पिता की संपत्ति में बेटे की तरह ही बराबरी का अधिकार है विनीता शर्मा और राकेश शर्मा नामक भाई-बहन के बीच हुए संपत्ति विवाद के फैसले के दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने 1950 के उत्तराधिकार अधिनियम की स्पष्ट व्याख्या करते हुए कहा है कि अगर कोई बेटी उत्तराधिकार अधिनियम संशोधन 2005 के पहले या बाद में जन्म लेती है तो उसे परिवार की अविभाजित संपत्ति में बराबर का हिस्सा मिलेगा इस निर्णय से पहले लोग लड़की को मुद्दा बनाकर उसे माता पिता की संपत्ति में हिस्सा देने से मना कर देते थे.


इस ऐतिहासिक फैसले के बाद परिवार में लड़कियों की स्थिति मजबूत हुई है और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है.


मंदिर में प्रवेश का अधिकार 2019: -
केरल स्थित प्राचीन सबरीमाला मंदिर में 50 वर्ष से कम आयु की स्त्रियां प्रवेश करने से वर्जित थी प्रचलित मान्यता के अनुसार मेस्टएशन के दौरान स्त्रियां पवित्र होती हैं 5 महिला वकीलों के एक समूह द्वारा जारी जनहित याचिका पर निर्णय देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि भक्ति के मामले में लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए और यह भेदभाव यदि होता है तो यह गलत है।

इस ऐतिहासिक फैसले के बाद भारतीय स्त्रियों पर लगाए पुराना प्रतिबंध खत्म हो गया जिसके बाद वह भावनात्मक रूप से स्वयं को आजाद महसूस कर रही हैं।

राजेश बनाम नेहा केस 2020
पति से अलग रहने वाली स्त्रियों को गुजारा भत्ता लेने में कई तरह के व्यावहारिक दिक्कतें आती है इसकी वजह से पति जानबूझकर स्त्री को कानूनी जटिलताओं में उलझा कर गुजारा भत्ता देने से देर करते हैं ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए रजनीश बनाम नेहा नामक केस में सुप्रीम कोर्ट ने यह तय किया है कि ऐसे मामले में अब पति पत्नी दोनों को ही शपथ पत्र द्वारा अपनी चल अचल संपत्ति का विवरण देना होगा।

             गुजारा भत्ता का आर्डर चाहे कितनी भी देर से पास हो सकता उसी तारीख से दिया जाएगा जब फॉर्म गया था अगर गुजारा भत्ता के लिए दो अलग अदालतों में अर्जी डाली गई है तो जिस कोर्ट में अधिकतम राशि देने का निर्णय दिया जाएगा वही मान्य होगा।


   इस फैसले से बच्चों के साथ रहने वाली तलाकशुदा स्त्रियों को इससे राहत मिली है और उसके लिए गुजर-बसर आसान हो गया है।

एबीसी बनाम स्टेट एनसीटी आफ दिल्ली 2015

इस एक्ट के तहत किसी भी धर्म का पालन करने वाली अविवाहित मां कोई अधिकार दिया गया है कि उसे अपने बच्चे के पिता का नाम बताने को बाध्य नहीं किया जा सकता है इसके अलावा ऐसी माता के बच्चों के लिए भी अपने किसी भी कानूनी दस्तावेज पर अभिभावक के रूप में केवल मां का नाम लिखना ही पर्याप्त होगा और वह बच्चे से संबंधित निर्णय स्वयं ले सकती है।


          अकेली स्त्रियों को स्वतंत्र व्यक्ति के रूप में पहचान मिली और इस सोच के साथ उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है मैं अपने बच्चों को अच्छी परवरिश दे सकती हूं इस निर्णय का यह एक ऐतिहासिक प्रभाव हो सकता है।


धन्नुला बनाम गणेशराम 2015

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई में कहा है कि लंबे लिव इन रिलेशनशिप में अगर दोनों में से कोई भी पक्ष एक दूसरे के विरुद्ध अदालत में कोई शिकायत ना करें तो इसे विवाह के बराबर ही माना जाएगा इस केस में महिला ने 20 वर्षों तक एक पुरुष तथा लिव इन रिलेशन में रही ऐसे में उस व्यक्ति की मृत्यु के बाद कोर्ट ने स्त्री को स्वाभाविक रूप से उसका उत्तराधिकारी घोषित कर दिया।


         निर्णय का प्रभाव: - से लिव-इन में रहने वाले जोड़ों को राहत मिलेगी खास तौर पर स्त्रियों की स्थिति मजबूत होगी.

Comments

Popular posts from this blog

असामी कौन है ?असामी के क्या अधिकार है और दायित्व who is Asami ?discuss the right and liabilities of Assami

अधिनियम की नवीन व्यवस्था के अनुसार आसामी तीसरे प्रकार की भूधृति है। जोतदारो की यह तुच्छ किस्म है।आसामी का भूमि पर अधिकार वंशानुगत   होता है ।उसका हक ना तो स्थाई है और ना संकृम्य ।निम्नलिखित  व्यक्ति अधिनियम के अंतर्गत आसामी हो गए (1)सीर या खुदकाश्त भूमि का गुजारेदार  (2)ठेकेदार  की निजी जोत मे सीर या खुदकाश्त  भूमि  (3) जमींदार  की बाग भूमि का गैरदखीलकार काश्तकार  (4)बाग भूमि का का शिकमी कास्तकार  (5)काशतकार भोग बंधकी  (6) पृत्येक व्यक्ति इस अधिनियम के उपबंध के अनुसार भूमिधर या सीरदार के द्वारा जोत में शामिल भूमि के ठेकेदार के रूप में ग्रहण किया जाएगा।           वास्तव में राज्य में सबसे कम भूमि आसामी जोतदार के पास है उनकी संख्या भी नगण्य है आसामी या तो वे लोग हैं जिनका दाखिला द्वारा उस भूमि पर किया गया है जिस पर असंक्रम्य अधिकार वाले भूमिधरी अधिकार प्राप्त नहीं हो सकते हैं अथवा वे लोग हैं जिन्हें अधिनियम के अनुसार भूमिधर ने अपनी जोत गत भूमि लगान पर उठा दिए इस प्रकार कोई व्यक्ति या तो अक्षम भूमिधर का आसामी होता ह...

पार्षद अंतर नियम से आशय एवं परिभाषा( meaning and definition of article of association)

कंपनी के नियमन के लिए दूसरा आवश्यक दस्तावेज( document) इसके पार्षद अंतर नियम( article of association) होते हैं. कंपनी के आंतरिक प्रबंध के लिए बनाई गई नियमावली को ही अंतर नियम( articles of association) कहा जाता है. यह नियम कंपनी तथा उसके साथियों दोनों के लिए ही बंधन कारी होते हैं. कंपनी की संपूर्ण प्रबंध व्यवस्था उसके अंतर नियम के अनुसार होती है. दूसरे शब्दों में अंतर नियमों में उल्लेख रहता है कि कंपनी कौन-कौन से कार्य किस प्रकार किए जाएंगे तथा उसके विभिन्न पदाधिकारियों या प्रबंधकों के क्या अधिकार होंगे?          कंपनी अधिनियम 2013 की धारा2(5) के अनुसार पार्षद अंतर नियम( article of association) का आशय किसी कंपनी की ऐसी नियमावली से है कि पुरानी कंपनी विधियां मूल रूप से बनाई गई हो अथवा संशोधित की गई हो.              लार्ड केयन्स(Lord Cairns) के अनुसार अंतर नियम पार्षद सीमा नियम के अधीन कार्य करते हैं और वे सीमा नियम को चार्टर के रूप में स्वीकार करते हैं. वे उन नीतियों तथा स्वरूपों को स्पष्ट करते हैं जिनके अनुसार कंपनी...

कंपनी के संगम ज्ञापन से क्या आशय है? What is memorandum of association? What are the contents of the memorandum of association? When memorandum can be modified. Explain fully.

संगम ज्ञापन से आशय  meaning of memorandum of association  संगम ज्ञापन को सीमा नियम भी कहा जाता है यह कंपनी का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। हम कंपनी के नींव  का पत्थर भी कह सकते हैं। यही वह दस्तावेज है जिस पर संपूर्ण कंपनी का ढांचा टिका रहता है। यह कह दिया जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि यह कंपनी की संपूर्ण जानकारी देने वाला एक दर्पण है।           संगम  ज्ञापन में कंपनी का नाम, उसका रजिस्ट्री कृत कार्यालय, उसके उद्देश्य, उनमें  विनियोजित पूंजी, कम्पनी  की शक्तियाँ  आदि का उल्लेख समाविष्ट रहता है।         पामर ने ज्ञापन को ही कंपनी का संगम ज्ञापन कहा है। उसके अनुसार संगम ज्ञापन प्रस्तावित कंपनी के संदर्भ में बहुत ही महत्वपूर्ण अभिलेख है। काटमेन बनाम बाथम,1918 ए.सी.514  लार्डपार्कर  के मामले में लार्डपार्कर द्वारा यह कहा गया है कि "संगम ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य अंश धारियों, ऋणदाताओं तथा कंपनी से संव्यवहार करने वाले अन्य व्यक्तियों को कंपनी के उद्देश्य और इसके कार्य क्षेत्र की परिधि के संबंध में अवग...