Skip to main content

भारत में दहेज हत्या में क्या सजा का प्रावधान है ? विस्तार से चर्चा करो।

महिलाओं के साथ छेड़छाड़ एक दंडनीय अपराध है (the Indian penal code for the provision of the outraging of modesty)

 स्त्री की लज्जा bhang करने के आशय से उस पर हमला आपराधिक बल का प्रयोग (assault of criminal force to women with intent to outrage her modesty)


धारा 354 के अनुसार, जो कोई किसी स्त्री की लज्जा भंग करने के आशय से क्या यह संभव जानते हुए कि वह उस द्वारा उसकी लज्जा भंग करेगा उसे स्त्री पर हमला करेगा या अपराधिक बल को प्रयोग करेगा वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से जिसकी अवधि 3 वर्ष तक हो सकेगी या जुर्माने से या दोनों से दंडित किया जाएगा.


शीलभंग या लज्जा भंग की आवश्यक शर्तें (essential of outrage of modesty) धारा 354 के अंतर्गत शीलभंग के लिए निम्नलिखित बातें आवश्यक है
( 1) किसी स्त्री की लज्जा भंग करने का आशय होना चाहिए
( 2 ) ऐसी लज्जा भंग करने के लिए स्त्री पर हमला करना
( 3) ऐसी स्त्री पर आपराधिक बल का प्रयोग करना

लज्जा या शीलभंग:

लज्जा नारी का एक स्वभाव है. स्त्री चाहे वह किसी भी आयु के क्यों ना हो उसमें लज्जा होती है भारतीय दंड संहिता की धारा 10 के अनुसार स्त्री शब्द किसी भी आयु की मानव नारी की पहचान बताने के लिए होता है


( 1) स्टेट ऑफ पंजाब बनाम मेजर सिंह A.I.R 1967 S.C.63 में यह कहा गया है कि स्त्री के सील लज्जा का सार लिंग है. नारी का सील पूर्ण रूप से उसके शरीर से मिला होता है. स्त्री चाहे जवान हो या बुरी बुद्धिमान हो या पागल जागती हो या सोती हो उसके शील भंग किए जाने की हमेशा संभावना रहती है. सील नारी का एक विशेष गुण है..

( 2) एंपरर बनाम टाटिया 13 सियार. एलजी 958 अभियुक्त एक 6 वर्षीय बालिका को अपने कमरे में ले गया उसे कमरे में लिटा दिया और अभियुक्त ने मुझको ऊपर लेट गया वह बालिका चिल्लाई और उठ कर वहां से भाग गए विचारण न्यायालय ने अभियुक्त को भारतीय दंड संहिता की धारा 352 के अंतर्गत साधारण प्रहार के लिए दोषी ठहरा है क्योंकि बालिका इतनी छोटी थी कि उसमें सील नहीं था लेकिन बंबई उच्च न्यायालय ने अभियुक्त को संहिता की धारा 354 के अंतर्गत स्त्री का शील भंग करने के अपराध को दोषी ठहराया और कहा कि कम उम्र की थी लेकिन वह धारा 10 के अंतर्गत स्त्री थी

(प्रमोद ह बनाम स्टेट ऑफ़ जम्मू एंड कश्मीर ए .आई .आर 1995 एस. सी 1964).
 मैं अभियुक्त पर एक 9 वर्षीय बालिका रीता कुमारी के साथ बलात्कार करने का आरोप था. लेकिन न्यायालय ने उसे बलात्कार का दोषी न मान का स्त्री की लज्जा भंग का दोषी माना क्योंकि उस पर आपराधिक बल का प्रयोग तो किया गया था लेकिन उस बालिका के शरीर वह उसकी जन इंद्रियों पर चोट के निशान नहीं थे.

श्रीमती रूपम देवल बजाज बनाम केपीएस गिल ए आई आर 1996 ऐसी 309

श्रीमती बजाज पंजाब कैडर की एक आईएएस अधिकारी हैं घटना के समय व पंजाब सरकार के वित्त विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थी दिनांक 18 जुलाई 1988 में एस एल कपूर के यहां एक दावत में गई थी उस दावत में पंजाब सरकार के कई वरिष्ठ महत्वपूर्ण अधिकारी भी थे. दावत में पंजाब के पुलिस महानिदेशक केपीएस गिल भी आमंत्रित किए गए थे. देवल का कहना है कि रात करीब 10:00 बजे केपीएस गिल उसके पास आए और उसके कूल्हे पर हाथ मारा. देवल को यह बहुत बुरा लगा और उसके द्वारा गिल के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 341,342,352,354 और 509 के अंतर्गत मामला दर्ज कराया. पीएस गिल ने इसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी. उच्चतम न्यायालय ने इसे भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 509 के अंतर्गत प्रथम दृष्टया मामला माना और विचारण के निर्देश दिए. अंत में विचारण में भी गिर को धारा 354 के अंतर्गत दोषी ठहराया गया.

          स्मरणीय है कि लज्जा भंग के कार्य देश की संस्कृति पर निर्भर करते हैं स्त्री का चुंबन लेना उसके हाथ को चूमना कुला थपथपाना आदि किसी देश में संस्कृति के अंग हो सकते हैं लेकिन भारतीय संस्कृति में इन कार्यों को बुरा समझा जाता है. यही कारण है कि हमारे यहां इन्हें अपराध माना गया है.

स्त्री की लज्जा का अनादर (insult of the modesty of woman)

भारतीय दंड संहिता की धारा 509 में स्त्री की लज्जा के अनादर को एक दंडनीय अपराध घोषित किया गया है. भारतीय दंड संहिता की धारा 509 का मूल पाठ इस प्रकार है

जो कोई स्त्री की लज्जा का अनादर करने के आशय से कोई शब्द कहेगा कोई आवाज या अंश विक्षेप करेगा करेगा या कोई वस्तु प्रदर्शित करेगा इससे से ऐसी स्त्री द्वारा ऐसा शब्द या ध्वनि सुनाई जाए या ऐसा अंग विच्छेद या वस्तु देखी जाए अथवा ऐसी स्त्री की एकाग्रता का अतिक्रमण करेगा वह सदा कारावास से जिसकी अवधि 1 वर्ष तक हो सकेगी या जुर्माने से या दोनों से दंडित किया जा सकेगा.

        इस प्रकार यह धारा स्त्री की लज्जा को अपमानित करने वाले व्यक्ति के लिए दंड का प्रावधान करती है. इस धारा के उप बंधुओं का मुख्य तत्व किसी स्त्री की लज्जा को अपमानित करने का आशय है.

यह धारा के आवश्यक तत्व
किसी स्त्री की लज्जा को अपमानित करने का आशय
अपमान शब्दों ध्वनि या अंग विच्छेद द्वारा या किसी वस्तु के प्रदर्शन द्वारा किया जाना

ऐसी स्त्री के एकांतता का अतिक्रमण किया जाना

( 1) मोहम्मद स्त्री चिश्ती का वाद 1911 मुंबई एच . सी अपील
इसमें अभियुक्त ने परिवाद की एक अविवाहित पुत्री का अपनी गाड़ी से विभिन्न स्थानों पर पीछा किया और आते जाते समय उसको हंसकर दांत दिखा कर उसकी तरफ ताकते रह कर गाड़ी में खड़े होकर उसका नाम आदि पुकार कर अपमानित किया. न्यायालय ने अभियुक्त को धारा 509 के अंतर्गत अपराधी ठहराया.

तारक दासगुप्ता का मामला ( 1925) 28 मुंबई एल आर.99
 इस प्रकरण में अभियुक्त विश्वविद्यालय का स्नातक था उसने एक नर्स को एक पत्र लिखा जिसमें अभद्र मांगे की गई उस पत्र में यह भी कहा गया कि यदि उसे माननीय मंजूर हो तो वह एक विशेष कार्य द्वारा इसकी सूचना दें. न्यायालय ने अभियुक्त को इस धारा के अंतर्गत दोषी माना.

Comments

Popular posts from this blog

असामी कौन है ?असामी के क्या अधिकार है और दायित्व who is Asami ?discuss the right and liabilities of Assami

अधिनियम की नवीन व्यवस्था के अनुसार आसामी तीसरे प्रकार की भूधृति है। जोतदारो की यह तुच्छ किस्म है।आसामी का भूमि पर अधिकार वंशानुगत   होता है ।उसका हक ना तो स्थाई है और ना संकृम्य ।निम्नलिखित  व्यक्ति अधिनियम के अंतर्गत आसामी हो गए (1)सीर या खुदकाश्त भूमि का गुजारेदार  (2)ठेकेदार  की निजी जोत मे सीर या खुदकाश्त  भूमि  (3) जमींदार  की बाग भूमि का गैरदखीलकार काश्तकार  (4)बाग भूमि का का शिकमी कास्तकार  (5)काशतकार भोग बंधकी  (6) पृत्येक व्यक्ति इस अधिनियम के उपबंध के अनुसार भूमिधर या सीरदार के द्वारा जोत में शामिल भूमि के ठेकेदार के रूप में ग्रहण किया जाएगा।           वास्तव में राज्य में सबसे कम भूमि आसामी जोतदार के पास है उनकी संख्या भी नगण्य है आसामी या तो वे लोग हैं जिनका दाखिला द्वारा उस भूमि पर किया गया है जिस पर असंक्रम्य अधिकार वाले भूमिधरी अधिकार प्राप्त नहीं हो सकते हैं अथवा वे लोग हैं जिन्हें अधिनियम के अनुसार भूमिधर ने अपनी जोत गत भूमि लगान पर उठा दिए इस प्रकार कोई व्यक्ति या तो अक्षम भूमिधर का आसामी होता ह...

पार्षद अंतर नियम से आशय एवं परिभाषा( meaning and definition of article of association)

कंपनी के नियमन के लिए दूसरा आवश्यक दस्तावेज( document) इसके पार्षद अंतर नियम( article of association) होते हैं. कंपनी के आंतरिक प्रबंध के लिए बनाई गई नियमावली को ही अंतर नियम( articles of association) कहा जाता है. यह नियम कंपनी तथा उसके साथियों दोनों के लिए ही बंधन कारी होते हैं. कंपनी की संपूर्ण प्रबंध व्यवस्था उसके अंतर नियम के अनुसार होती है. दूसरे शब्दों में अंतर नियमों में उल्लेख रहता है कि कंपनी कौन-कौन से कार्य किस प्रकार किए जाएंगे तथा उसके विभिन्न पदाधिकारियों या प्रबंधकों के क्या अधिकार होंगे?          कंपनी अधिनियम 2013 की धारा2(5) के अनुसार पार्षद अंतर नियम( article of association) का आशय किसी कंपनी की ऐसी नियमावली से है कि पुरानी कंपनी विधियां मूल रूप से बनाई गई हो अथवा संशोधित की गई हो.              लार्ड केयन्स(Lord Cairns) के अनुसार अंतर नियम पार्षद सीमा नियम के अधीन कार्य करते हैं और वे सीमा नियम को चार्टर के रूप में स्वीकार करते हैं. वे उन नीतियों तथा स्वरूपों को स्पष्ट करते हैं जिनके अनुसार कंपनी...

कंपनी के संगम ज्ञापन से क्या आशय है? What is memorandum of association? What are the contents of the memorandum of association? When memorandum can be modified. Explain fully.

संगम ज्ञापन से आशय  meaning of memorandum of association  संगम ज्ञापन को सीमा नियम भी कहा जाता है यह कंपनी का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। हम कंपनी के नींव  का पत्थर भी कह सकते हैं। यही वह दस्तावेज है जिस पर संपूर्ण कंपनी का ढांचा टिका रहता है। यह कह दिया जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि यह कंपनी की संपूर्ण जानकारी देने वाला एक दर्पण है।           संगम  ज्ञापन में कंपनी का नाम, उसका रजिस्ट्री कृत कार्यालय, उसके उद्देश्य, उनमें  विनियोजित पूंजी, कम्पनी  की शक्तियाँ  आदि का उल्लेख समाविष्ट रहता है।         पामर ने ज्ञापन को ही कंपनी का संगम ज्ञापन कहा है। उसके अनुसार संगम ज्ञापन प्रस्तावित कंपनी के संदर्भ में बहुत ही महत्वपूर्ण अभिलेख है। काटमेन बनाम बाथम,1918 ए.सी.514  लार्डपार्कर  के मामले में लार्डपार्कर द्वारा यह कहा गया है कि "संगम ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य अंश धारियों, ऋणदाताओं तथा कंपनी से संव्यवहार करने वाले अन्य व्यक्तियों को कंपनी के उद्देश्य और इसके कार्य क्षेत्र की परिधि के संबंध में अवग...