एक मामला है जिसमें एक ही परिवार के लड़कों द्वारा अपनी भाभी को पकड़ कर खींचते हुए उसके साथ अश्लील हरकतें करने का प्रयास करते हैं। जिसमें उसके भाई तथा उनके पिता के बीच झगड़ा हो जाता है तथा उसके बाद वह लडका जिसकी पत्नी को उसके परिवार के जो लड़के अश्लील हरकतें कर रहे थे वह 100 नम्बर से पुलिस को सूचना देता है । जिसके बाद पुलिस कुछ समय बाद आती है और उन पति पत्नी को गांव की चौकी पर आकर उनके खिलाफ तहरीर देने को कहती हैं ।ऐसी स्थिति में अगर वह आप को अपना अधिवक्ता नियुक्त करता है तो आप उसकी किस प्रकार से मदद करेंगे उदाहरण सहित बताओ। इस स्थिति में अधिवक्ता के रूप में आपकी भूमिका पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने और कानूनी प्रक्रिया को सही तरीके से संचालित करने में सहायता करना है। आप निम्नलिखित तरीके से उनकी मदद कर सकते हैं: 1. मामले की जानकारी और सबूत संग्रह करें घटना की पूरी जानकारी मुवक्किल से प्राप्त करें। इसमें शामिल हो: घटना का समय, स्थान और परिस्थितियाँ। 100 नंबर कॉल की रिकॉर्डिंग या उसके लॉग का प्रमाण। प्रत्यक्षदर्शियों या गवाहों के नाम और बयान। घटना से संबंधित कोई अन्य सबूत,...
Legal4Helps
This blog is related LLB LAWS ACTS educational and knowledegeble amendments CASE LAWS acts AND MORE