मेरे एक मित्र द्वारा यह बताया गया कि उसके एक रिश्तेदार को पुलिस ने उसकी नौकरानी के रेप करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है अब ऐसी स्थिति में क्या उसको जमानत मिल जायेगी या वह अब जेल जायेगा। तो मैंने उससे पूछा कि तुम मुझको पूरा मामला बताओ।तो उसने विस्तार से घटनाक्रम को बताया कि उसका वह रिश्तेदार जिसकी उम्र लगभग 30साल है एक सरकारी बैंक कर्मचारी हैं और अपने घर से दूर कमरा किराए पर लेकर रहता है तो उसने घर के काम करने के लिए एक 32-35 साल की महिला को मासिक वेतन पर रख लिया धीरे धीरे उनके बीच शारीरिक संबंध बन गये । महिला पहले से शादीशुदा हैं और दो बच्चों की मां है । महिला ने उससे बहुत पैसे भी लिये और जब उसने पैसे देना बंद कर दिया तो उसने रेप का मुकदमा दर्ज करवा कर जेल भेज ला दिया।ऐसी स्थिति में अगर वह आप को अपना अधिवक्ता नियुक्त करता है तो आप उसकी पैरवी किस प्रकार से करेंगे कि उसको जमानत भी मिल जाए और उस पर लगे आरोप भी ग़लत साबित हो। इस स्थिति में, अगर वह व्यक्ति मुझे अपना अधिवक्ता नियुक्त करता है, तो मेरी रणनीति कुछ इस प्रकार की हो सकती है:→ 1. जमानत के लिए पैरवी:→ अपराध की गंभीर...
Legal4Helps
This blog is related LLB LAWS ACTS educational and knowledegeble amendments CASE LAWS acts AND MORE