बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा मारपीट और धमकी पर क्या करें? FIR और कानूनी प्रक्रिया की पूरी जानकारी
मेरा एक मित्र हैं वह बिजली विभाग गया अपने घर की शिकायत लेकर कि पड़ोस के लोगों द्वारा उसके घर की दीवार पर खम्भे की लाइन के तार उसके घर की दीवार पर एक लोहे की किल गाड़कर लटका दिये गये जिससे उसके घर में करेंट का खतरा पैदा हो गया है ।उसकी यह बात सुनकर वहां मौजूद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उसके साथ गाली-गलौच तथा मारपीट की और कहा कि तार वहीं रहेंगे तुमको जो करना हो करो। उसने मुझसे एक अधिवक्ता के रुप में सलाह मांगी क्या मैं उनके खिलाफ FIR लिखवा सकता हूं क्या पुलिस मेरी शिकायत दर्ज करेगी यदि नहीं तो मुझको न्याय कैसे मिलेगा इस पर विस्तार से हर एक पहलू पर जानकारी दे रहा हूं।🏛️📜⚖️🎓 यह बहुत गंभीर और संवेदनशील विषय है। मैं आपके लिए इस पर एक विस्तृत कानूनी नोटिस और इस समस्या का समाधान तैयार कर देता हूँ, जिसमे मित्र की समस्या, उसके कानूनी अधिकार, FIR की संभावना, वैकल्पिक उपाय, और संबंधित केस लॉ का उल्लेख रहेगा। बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा मारपीट और गाली-गलौच पर क्या करें? (न्याय पाने के उपाय और कानूनी अधिकार) प्रस्तावना भारतीय संविधान प्रत्येक नागरिक को जीवन और व्यक...