- Get link
- X
- Other Apps
IPC की धारा 375 और BNS की धारा 63: विस्तृत विश्लेषण भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 375 और अब इसे भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत धारा 63 के रूप में शामिल किया गया है, यौन अपराधों को परिभाषित करने और उससे जुड़े कानूनों को लागू करने का आधार है। यह धारा महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए एक मजबूत कानूनी ढांचा प्रदान करती है। IPC की धारा 375: क्या है परिभाषा? IPC की धारा 375 बलात्कार (Rape) को परिभाषित करती है। यह स्पष्ट करती है कि यदि कोई पुरुष निम्नलिखित परिस्थितियों में किसी महिला के साथ उसकी सहमति के बिना या उसकी सहमति का दुरुपयोग करते हुए यौन संबंध बनाता है, तो यह बलात्कार माना जाएगा: सहमति के बिना : यदि महिला किसी भी प्रकार की सहमति नहीं देती है। डर या दबाव में सहमति : यदि महिला किसी प्रकार के डर, चोट या अन्य दबाव में सहमति देती है। नाबालिगता : यदि महिला 18 वर्ष से कम उम्र की है, तो सहमति का सवाल ही नहीं उठता। झूठे वादे या धोखाधड़ी से सहमति : यदि किसी महिला को धोखे से सहमति देने पर मजबूर किया गया हो। बेहोशी या नशे की हालत में सहमति : यदि महिला किसी प्...