Skip to main content

Posts

कानूनी नोटिस और नोटिस वापसी: प्रक्रिया, महत्व और चुनौतियाँ

Various heads of income क्या होती है? क्या मकान सम्पत्तियों से income zero हो सकती है ? यदि yes तो क्या प्रकिया है?

आय के विभिन्न शीर्षक ( Various Heads of Income )  ' आय ' आय कर कर अधिनियम की विषय सामग्री है , क्योंकि इस अधिनियम के अन्तर्गत  कर वापसी , अर्थ - दण्ड एवं अन्य कोई भी कार्यवाही आय के सम्बन्ध में ही है , अत : आय का सही अर्थ जान लेना परमावश्यक है । आयकर अधिनियम में आय की कोई परिभाषा तो नहीं दी गई है , किन्तु यह अवश्य लिखा है कि ' आय ' में क्या - क्या सम्मिलित होता है । धारा 2 ( 24) के अनुसार , ' आय ' में निम्न सम्मिलित है  ( 1 ) लाभ एवं प्राप्तियाँ ,  ( 2 ) लाभांश ;  ( 3 ) स्वेच्छापूर्वक प्राप्त चन्दे , जो किसी ऐसे ट्रस्ट या संस्था को , जो पूर्णत : या आंशिक  पुण्यार्थ या धार्मिक उद्देश्यों के लिए निर्मित या इन्हीं उद्देश्यों के लिए स्थापित है , अथवा किसी अनुमोदित वैज्ञानिक अनुसन्धान संघ को , अथवा भारत में हॉकी , क्रिकेट , फुटबॉल , टैनिस आदि खेलों के प्रोत्साहन के लिए स्थापित किसी संघ या संस्था को , अथवा किसी ऐसे कोष , संस्था या ट्रस्ट को , जिन्हें धार्मिक एवं पुण्यार्थ उद्देश्यों के लिए सरकारी गजट में प्रकाशित कर दिया गया है अथवा किसी विश्वविद्यालय या अन्य ...