एक केस दर्ज हुआ जिसमें एक महिला द्वारा यह आरोप लगाया कि उसी के गांव के एक व्यक्ति द्वारा उसके साथ अभद्रता कि गयी है । जिसमें उसकी साड़ी को पकड़कर खींचा गया है । वहां मौजूद लोगों ने यह हरकत होती हुई देखी है ।ऐसी स्थिति में पुलिस द्वारा उस व्यक्ति के खिलाफ स्त्री लज्जा और भी कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । लेकिन उस व्यक्ति का कहना है वह बिल्कुल निर्दोष है उसने ऐसी हरकत की ही नहीं वह महिला एक जमीनी विवाद के कारण उसको फसा रही है ताकि वह जमीन वह उसको दे दे। ऐसी स्थिति में अगर वह आप को अपना वकील नियुक्त करता है तो आप उसकी किस प्रकार से मदद करेंगे। यदि पुलिस द्वारा उसको गिरफ्तार कर लिया गया है तो उसकी बेल के लिए कौन-कौन से तर्क देंगे जिससे जज साहब उसको जमानत याचिका पर जमानत देने को तैयार हो जाये। विस्तार से बताओ । यदि आपका क्लाइंट दावा करता है कि वह निर्दोष है और महिला ने उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया है, तो आपको उसकी रक्षा के लिए निम्नलिखित कानूनी कदम उठाने चाहिए:→ 1 . मामले का विश्लेषण करें:→ एफआईआर की कॉपी प्राप्त करें:→ एफआईआर में दर्ज आरोपों को ध्यान से पढ़ें और...
This blog is related LLB LAWS ACTS educational and knowledegeble amendments CASE LAWS acts AND MORE