एक blog post लिखो जिसमें एक व्यक्ति के ऊपर आरोप लगाया गया है कि उसने जान से मारने की नियत से दूसरे व्यक्ति पर एक देशी तमंचे से फायर किया ।जब उस व्यक्ति ने तमंचे से उसके सीने पर लगाया तो तो हाथापाई में जिस व्यक्ति के सीने पर वह फायर करने वाला था तो गोली उसके पैर में लगी गयी । पुलिस द्वारा उस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उस व्यक्ति को जेल में दिया ऐसी स्थिति में उसके ऊपर कौन-कौन सी धाराएं पुलिस द्वारा लगायी जायेगी ।जिस व्यक्ति को पुलिस ने जेल भेज दिया है वह व्यक्ति अगर एक वकील नियुक्त करता है अपनी पैरवी के लिए तो वकील किन तर्कों से उसको निर्दोष साबित करेगा और उसकी इस घटनाक्रम को बेबुनियाद और षड्यंत्रकारी सिद्ध कर अपने clint को बचायेगा सबकुछ विस्तार से बताओ कोई भी बात छूटनी नहीं चाहिए हर एक बार को वकील द्वारा विस्तार से देखकर चेक किया जाये? परिचय:→ यह मामला एक अपराध से जुड़ा हुआ है जिसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने जान से मारने की नियत से एक देशी तमंचे का उपयोग करके एक व्यक्ति पर फायर किया। गोली मारने का प्रयास करने पर यह गोली हाथापाई में गलत दिशा में जाकर व्य...
this blog is related LLB LAWS ACTS educational and knowledegeble amendments CRPC,IPC acts.