भारतीय न्याय संहिता, 2023 (BNS 2023) की 100:-→ आपराधिक मानव वध:→ भारतीय न्याय संहिता, 2023 में पुराने भारतीय दण्ड संहिता [IPC] के स्थान पर नये ढांचे के तहत धारा 299 को धारा 100 के रूप में समाहित किया गया है। भारतीय दण्ड संहिता 1860 [IPC] की धारा 299 :-→ आपराधिक मानव वध [culpable Homicide]: -→ Section 299 के अनुसार, जब कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति की मृत्यु कारित करने के आशय से या ऐसी शारीरिक क्षति मृत्यु कारित हो जाना सम्भाव्य हो या यह ज्ञान रखते हुये कि या सम्भाव्य है कि वह उस कार्य से मृत्यु कारित कर दे या इस ज्ञान के साथ कि उसके कृत्य से मृत्यु हो सकती है, " तो वह आपराधिक मानव [culpable Homicide] कहलाता है। मुख्य तत्त्त [Essential Ingredients]:→ →मृत्यु होनी चाहिये [ Death must occur] →•कार्य जानबूझकर या मृत्यु की संभावना को जानते हुये किया गया हो (Intention or knowledge → • कार्य का कारण सीधा या अप्रत्यक्ष रूप से मृत्यु से जुड़ा हो [Direct mexus with death) धारा 299 जोकि IPC का ...
this blog is related LLB LAWS ACTS educational and knowledegeble amendments CRPC,IPC acts.