एक महिला द्वारा अपने ससुराल वालों की बुराई अपने मायके में प्रतिदिन करती थी ऐसी स्थिति में सांस बहुत में थोड़ी बहुत कहासुनी हो गई। जिस पर वह महिला अपने मायके चली गयी और अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रथा 498A , 323 , 504 , 506 , जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवा दिया। ऐसी स्थिति में उस महिला ने अपनी सभी नन्दो तथा उनके पतियों का नाम भी दर्ज करवा दिया ऐसी स्थिति में महिला के ससुराल पक्ष वाले आपको अपना अधिवक्ता नियुक्त करते हैं तो आप उनको कैसे बचायेंगे और उस महिला को दोषी कैसे साबित करेंगे।किस प्रकार से पैरवी करके अपने मुवक्किलो को बचायेंगे विस्तार से उदाहरण सहित बताओ बहुत अच्छा—बहुत विस्तृत सवाल पूछा है। नीचे मैं वकील की नज़र से क्रमवार, कानूनी और व्यवहारिक रणनीति दे रहा हूँ — कदम-दर-कदम (priority order) , जरूरी सबूतों की सूची, सीरो-काट्तीन (cross-examination) के नमूने प्रश्न और अदालत में दायर करने जैसे टेम्पलेट-हेडिंग्स भी दे रहा हूँ। जहाँ महत्वपूर्ण कानूनी बिंदु हैं, वहाँ भरोसेमंद सोर्सेज भी जोडे हैं। 1) मामला — संक्षेप (आपके क्लाइंट = ससुराल पक्ष) ...
This blog is related LLB LAWS ACTS educational and knowledegeble amendments CASE LAWS acts AND MORE